*उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बदलापुर बस स्टेशन पर संविदा चालको की भर्ती हेतु दिनांक 23.06.2025 को दिन सोमवार समय 11:00 बजे, परिवहन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर चालक भर्ती किया जायेगा।*


 इच्छुक अभ्यर्थी चालक टेस्ट में प्रतिभाग कर सकते है।

संविदा चालक पद की अर्हताए निम्नवत् है-

1- शैक्षिक योग्यता:- 
(क) कक्षा 08 उत्तीर्ण अंक पत्र एवं टीसी अथवा हाई स्कूल का अंक प्रमाण पत्र
(ख) आधार कार्ड की छायाप्रति एवं फोटो

2- ड्राइविंग लाईसेंस:- 02 वर्ष पुराना वैध हैवी लाइसेंस 

3- लंबाई:- 5 फिट 3 इंच
4- आयु:- 23 वर्ष से 40 वर्ष

संविदा चालक पद पर नियुक्त होने के पश्चात

1- रू0-2.06 प्रति किमी० का परिश्रमिक ।

2- माह में 22 दिन ड्यूटी तथा 5000 किमी० संचालित करने पर रू0-3000.00 प्रोत्साहन ।

3- पात्रता के अनुसार वर्ष में 14 सी०एल० (आकस्मिक अवकाश)।

4- एक वर्ष की सेवा में 02 फ्री पास / 03पी०टी०ओ० पास।

5- रात्रि में दूसरी जगह नाईट करने पर प्रति नाईट भत्ता रू-61.00 बी श्रेणी, रू0-68.00 ए० श्रेणी दिया जायेगा।

6- 02 ड्यूटी यूनिफार्म दिये जायेगे एवं सिलाई का भी भुगतान किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम