*प्रेम प्रसंग के चक्कर में पहले पिलाई शराब फिर सीने में दाग दीं गोलियां *


जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ घटना को दिया

जौनपुर : तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में प्रेम प्रसंग के चक्कर चचेरे भाई ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या से पहले आरोपी युवक को गांव से थोड़ी दूर एक बाग में ले गए. जहां खूब शराब पिलाई और बाद में गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक दो युवक डॉक्टर के पास भी ले गए, लेकिन मौत होने पर वापस बाग में शव छोड़कर भाग गए. पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

बताया गया कि छोटेलाल पुत्र स्व. बाकेलाल निवासी जंगीपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर को नशा आदि करने के बहाने कुछ युवक चितौड़ी बाग ले गए थे. जहां आरोपी अमन हरिजन पुत्र गुड्डू निवासी जंगीपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर ने किसी युवती के विवाद में अशोक उर्फ भुण्डा पुत्र राजेन्द्र व अमित हरिजन पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम जंगीपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर के साथ मिलकर छोटलाल की गोली मारकर हत्या कर दी.

एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि 22 जून को करीब 12 बजे तेजी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव की एक बाग में छोटेलाल गौतम नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. प्रथमदृट्या जांच में यह सामने आया कि आशनाई के चक्कर में घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त अमित गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अशोक और अमन की खोज में पुलिस टीम लगाई गई है.

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम