Posts

Showing posts from January, 2021

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 4280 मरीजों का हुआ इलाज, 497 लोगों का बना गोल्डेन कार्ड

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आयोजन में सबसे ज्यादा त्वचा के रोगी पहुंचे जबकि बड़ी संख्या में लोगों के गोल्डेन कार्ड बने। कुछ रोगियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने धर्मापुर ब्लाक के रामपुर जमीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर लोगों को जरूरी निर्देश दिए। मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले के 76 अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें से 73 ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्र के थे। मेले का कुल 4280 लोगों ने लाभ उठाया। इसमें से 1522 पुरुष और 2049 महिलाएं और 709 बच्चे थे। 304 सांस के रोगी, 308 मधुमेह, 541 त्वचा रोगी, 365 पेट के रोगी, 221 हाइपर टेंशन, 136 एनीमिया, 67 लीवर, 09 टीबी संभावित, 165 गर्भवती, 45 हेपेटाइटिस, 135 नेत्र रोगियों तथा 1998 अन्य रोगोंं के मरीजों को जांच, सलाह व दवाएं मुफ्त में दी गई। इस दौरान 496 लोगों के गोल्डेन कार्ड बने और 809 का एंटीजन टेस्ट हुआ लेकिन कोई कोरोना पॉजिटिव

अब तो हद हो गई बहसी दरिन्दों से नहीं बच पायी सात साल की बेटी,चल रहा है उपचार

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में दरिंदगी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सात साल की मासूम जो पूआल के नीचे बेहोश अवस्था में खून से लथपथ मिली दरिन्दों ने दुष्कर्म कर उसे फेंक दिया था जिसे देख पिता के होश ही उड़ गए। लगातार रक्तस्त्राव होता देख पिता मासूम को इलाज के लिए दर-दर भटके लेकिन कहीं इलाज ही नहीं मिला। जिसके बाद रेप पीड़िता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए जाना पड़ा। फिर वहां पर 6 घंटे बाद मासूम को आईसीयू (ICU) में भर्ती करके इलाज शुरू किया। तब मासूम बिटिया का दो घंटे तक ऑपरेशन चला और ऑपरेशन के बाद आईसीयू और होश आने पर इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 6 घंटे बाद कुशीनगर पुलिस ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिटिया का बयान दर्ज किया है। ऐेसे में डॉक्टरों के अनुसार, हालत में सुधार है। यहां आने से पहले भी पीड़िता को लेकर पिता दर-दर की ठोकर खाता रहा, लेकिन किसी ने एक बार भी नहीं सुनी गई। ऐसे में सामने आयी जानकारी के अनुसार,7 साल की मासूम का शुक्रवार की रात उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह रोटी खाती हुई घर से बाहर निकली थी। उसके बाद गांव

जनपद में पहले दिन 5 वर्ष तक के 5772 बच्चों को पोलियों वैक्सीन पिलाने का दावा

Image
जौनपुर। आज 31जनवरी से लगातार 09 फरवरी, 2021 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया । अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 669450 रखा गया है।आज 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1924 बूथों की स्थापना की गयी थी 5772 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक 1230 टीमों द्वारा कुल 724559 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी। आज जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 एस0एन0 हरिश्चन्द्र व डा0 आई0 एन0 तिवारी, डा0 संदीप सिंह, प्रभार मुख्य

"जल है तो कल है"इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है - सीएम योगी आदित्य नाथ

Image
चेक डैम एवं भूगर्भ जल पोर्टल के लोकार्पण में जौनपुर की 9 चेक डैम 7 तालाब है शामिल जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की 278 चैक डैम तथा तालाब परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूगर्भ जल पोर्टल का शुभारंभ वर्चुअल लखनऊ से किया गया। लोकार्पण किए गए चेक डैम तथा तालाबों में जनपद जौनपुर के नौ चेक डैम तथा सात तालाब सम्मिलित हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक चौथाई विकासखंड डार्क जोन में थे, जिसको हमारी सरकार आने के बाद तालाब एवं चेक डैम का निर्माण कराकर डार्क जोर से बाहर निकालने का कार्य किया गया है । उन्होंने जल के महत्व को बताते हुए कहा कि "जल है तो कल है" जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । इसीलिए हमें जल के महत्व को समझना होगा। इसे प्रदूषित होने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार द्वारा प्रदूषित जल को रोकने तथा भूगर्भ जल स्तर ऊपर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि चेक डैम तथा ता

आज भी जनपद में दस गुना अधिक मूल्य पर बिक रहा है मीठा जहर दोहरा

Image
जौनपुर।  जनपद में विगत तीन दशक से बेचा जा रहा मीठा जहर दोहरा को बन्द करने की तमाम कवायते सरकारी गैर सरकारी स्तर से की गयी लेकिन मीठा जहर दोहरा आज तक बन्द नहीं हो सका है आज भी जनपद में बड़ी मात्रा में दोहरे की बिक्री हो रही है। सरकारी गैर सरकारी प्रतिबन्धो का असर यह हुआ है कि दोहरे की कीमत दस गुना अधिक बढ़ गयी है। लेकिन खाने वाले रूके न ही कारोबारी इस जहर को बेचना बन्द किये है। यहाँ बता दे कि विगत तीन दशक पहले जौनपुर के बसालतपुर गांव से दोहरे का प्रचलन शुरु हुआ और शहर में बोतली गुरू के नाम से मशहूर व्यक्ति ने अपनी जीविका के लिए इस मीठे जहर की ऐसी शुरूआत किया कि इसकी वजह से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग अकाल मौत के शिकार हो गये लेकिन दोहरा नहीं बन्द हो सका है। बता दे बोतली गुरू की नकल करके जनपद जौनपुर में सबसे पहले बड़े पैमाने पर शंकर ने शंकर दोहरा बनाना शुरू किया बाद में यह कुटीर उद्योग का स्वरूप ले लिया और जौनपुर के गांव गांव गली गली से लगायत आस पास के जनपदों में फैल गया था।  दोहरे के निर्माताओं की संख्या लगातार बढ़ती गयी देखते देखते दो दर्जन से अधिक लोग बढ़े पैमाने

किसानों की समस्या दूर करने के बजाय उनके आन्दोलन को कुचल रही है भाजपा सरकार- प्रियंका गांधी बाड्रा

Image
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसान आंदोलन को कुचलने के लिए दमन से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पत्रकार की गिरफ्तारी और इंटरनेट सेवा बंद करने का भी विरोध किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की संगठन प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार अब दमन पर उतर आई है किसान आंदोलन आंदोलनकारियों को मुकदमों में फंसाया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिससे किसान आंदोलनकारी सूचनाओं का आदान प्रदान न कर सकें किसान आंदोलन और प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को भी परेशान किया जा रहा है पत्रकारों की गिरफ्तारी की जा रही है उन पर मुकदमे थोपे जा रहे हैं यह सब बताता है कि भाजपा सरकार हताश हो चुकी है और वह किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए तानाशाही वाला तरीका अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि किसान आंदोलन से देश का किसान और हर परिवार जुड़ा हुआ है। इसे सरकारी दमन पूर्ण तरीके स

सावधानः पेट्रोल भरवाते समय रखें इस बात का ध्यान नहीं होगा कभी नुकसान

Image
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते वक्त कई प्रकार की ठगी देखने को मिलती है जिस पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इससे कई ग्राहक इस ठगी के शिकार हो रहे हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल मालिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ग्राहक को लूट रहे हैं। आज ऐसी कुछ टिप्स जानते हैं जिसके जरिए पेट्रोल भरवाते वक्त आप इस ठगी से आसानी से बच सकते हैं। पेट्रोल भरवाते वक्त सबसे महत्वपूर्ण बात पेट्रोल पंप का फ्यूल मीटर है। जब भी पेट्रोल भरवाने जाए तो पेट्रोल पंप का फ्यूल मीटर जरूर चेक कर लें। यह जरूर देख ले कि फ्यूल मीटर में रीडिंग जीरो है या नहीं। कभी – कभी पेट्रोल डालने वाले बिना रीडिंग जीरो किए ही पेट्रोल या डीजल को भर देते हैं। यह बहुत बड़ा फ्रॉड है जो पेट्रोल पंप वाले आपके साथ करते हैं। अगर कभी पेट्रोल डालने वाले कहने पर भी रीडिंग जीरो न करे तो इसकी शिकायत पेट्रोल पंप के मैनेजर से या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते वक्त कभी भी राउंड फीगर में पेट्रोल न भरवाए। लोग अपना समय बचाने के चक्कर में ज्यादातर लोग 100 रुपये /- में, 200 रुपये /- में, 500 रुपये /- में पेट्रोल को

विधायक का दावा उनके प्रयास से क्षेत्र में मुख्य मार्ग के निर्माण हेतु शासन से मिली स्वीकृति

Image
जौनपुर।  क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चन्द मिश्रा ने अपने प्रयासो से अपने विधानसभा को एक और बड़ी सौगात देने का दावा किया है। अब करोडों रुपये की लागत से बदलापुर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य मार्ग मरम्मत किये जाने के साथ ही नवीनी करण भी किया जायेगा।  विधायक रमेश चन्द मिश्रा ने जारी एक विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले राजकीय मार्ग पर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हिस्से के लिए लगातार शासन में पत्राचार करने से शाहगंज बदलापुर सुजानगंज तक कुल 21 किमी सड़क के मरम्मत एवं नवीनीकरण के लिए स्वीकृत मिलने के साथ ही प्रथम किस्त धनराशि भी अवमुक्त हो गयी है। सड़क निर्माण की कुल बजट 634.14 लाख के सापेक्ष 317.07 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। इसके टेन्डर की प्रक्रिया भी लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है।  विशेष सचिव गृजेश त्यागी के आदेश के अनुसार  दो माह में मरम्मत के साथ साथ नवीनीकरण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। विधायक श्री मिश्रा कहते हैं कि इस सड़क को बन जाने से आम जनता को याता यात में बड़ी स

यूपी में बिक रही जहरीली शराब पीने से तीन की हुई मौत से मचा हडकंप

Image
  उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एत्मादपुर के तीन गांवों में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की हालत खराब है। वहीं पुलिस का कहना है कि तीनों लोगों की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि ठंड लगने से और बीमारी से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। गांव गढ़ी गज्जू, नगला तुलसी व नया बांस के ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग इन गांवों के ठेकों से शराब लेकर आए थे। उन्होंने खेत पर बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मौके पर एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता और सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह भी पहुंच गई। उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों से बात की। दोनों अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों की मौत शराब पीने से नहीं है एक की मौत ठंड लगने से और दो की हार्टअटैक से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मौत का कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक जगत सिंह के पुत्र लालू ने बताय

किसान आन्दोलन में सपा पूरी तरह से कूदी, नेतृत्व ने किसान उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का किया एलान

Image
समाजवादी पार्टी भी किसान आंदोलन में खुलकर कूद पड़ी है। अब पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्याओं और उत्पीडऩ का कच्चा -चिठ्ठा तैयार किया जाएगा। सपा ने अपने जिलाध्यक्षों के साथ ही नेताओं की एक टीम भी बना दी है जो किसानों के बीच जाकर काम करेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का समर्थन करने के साथ ही किसानों की समस्याओं और उत्पीडऩ के मुद्दे पर संघर्ष का भी एलान कर दिया है। गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे किसान नेता राकेश टिकैत से बात करने के साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में ‘समाजवादी किसान समिति‘ का गठन भी कर दिया है। यह समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा भी करेगी और किसानों की समस्याओं और उत्पीडऩ से जुड़े मामलों का विवरण भी तैयार करेगी। समिति में पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यह समिति किसानों के विरूद्ध सरकारी उत्पीड़न और अन्याय के मामलों की रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी। समाजवादी पार्टी किसानों के हक और सम्मान के

सिपाही ने शादी का झांसा देकर दलित किशोरी की लूटी आबरू, पीड़िता कोर्ट में लगायी न्याय की गुहार

Image
  जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मकरीबारी गांव निवासी एक दलित किशोरी ने चूरू चौकी के एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाने पर पीड़िता को न्याय नहीं मिलने पर किशोरी आज अपनी मां के साथ कोर्ट की शरण में पहुंची और कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। पीड़िता किशोरी की मां का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान चेरुई चौकी पर तैनात सिपाही अभिषेक गिरी ने शादी का झांसा देकर लगभग कई महीनों तक उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, बाद में उक्त सिपाही ने शादी से इंकार कर दिया यह भी पता चला कि उक्त सिपाही शादीशुदा है और वर्तमान में सोनभद्र के डाला चौकी में तैनात है। थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंची कोर्ट की शरण मे। पीड़ित किशोरी की मां उर्मिला पत्नी मुन्ना निवासी गांव मकरीबारी चौकी चेरुई ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च माह में लॉकडाउन के दौरान सिपाही अभिषेक गिरी कई बार उसके घर आया और उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद मुझे परिजनों ने शादी के लिए दबाव बनाया तो सिपाही ने अपने शादीशुदा होने की बात कर कर शादी से इनकार कर दिया। इ

सपा जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी सपाइयों में गुस्सा

Image
वाराणसी में समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के कैंप कार्यालय पर अज्ञात बदमाशो ने हमला कर दिया। आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नियति से हमला किया था। जानकारी के अनुसार, भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे तीन चारपहिया वाहनों से आए दर्जनभर असलहाधारियों ने सबसे पहले गालियां दीं। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कैंप कार्यालय पर तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां से कीमती सामान उठा ले गए। आरोप है कि हमलावरों ने आसपास के लोगों को भी धमकाया और घरों में अंदर रहने के लिए कहा था। इस मामले के संबंध में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने लोहता थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और जिलाध्यक्ष को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिला। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान ने कहा कि संगठन के कार्यों, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर समस्त विधानसभाओं में सघन दौरा

यूपी कैबिनेट मंत्रीमंडल का विस्तार 4फरवरी तक सम्भव, नये चेहरों पर चल रहा है मंथन

Image
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जल्द ही योगी सरकार में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। दरअसल, चार फरवरी को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नए चेहरे मिले हैं। जिनमें से कुछ चेहरों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट में जगह दे सकते हैं। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जो कि फरवरी-मार्च के बीच होंगे। इस लिहाज से ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। वहीं दूसरी ओर UP में पंचायत चुनाव  बेहद नजदीक हैं। उस लिहाज से योगी कैबिनेट का ये विस्तार काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीते लंबे अरसे से योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है। इस संबंध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कई बैठक भी कर चुके हैं। वहीं जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाल ही में यूपी दौरे पर आए थे तो उस वक्त भी मंत्रिमंडल व

फिल्म की सूटिंग सेट पर चले पत्थर अभिनेत्री घायल,सुरक्षा को लेकर सरकार को खड़ा किया कटघरे में

Image
  जौनपुर । वी प्रांजल फिल्म क्रियेशन के बैनर तले जनपद में बन रही भोजपुरी फ़िल्म "मेरा भारत महान "की शूटिंग के दौरान अराजकतत्वों द्वारा पथराव किये जाने से शूटिंग कर रही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के कारण शूटिंग को बीच मे रोकना पड़ा। हादसे से डरी सहमी अभिनेत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यूपी में फ़िल्म इंडस्ट्री बनाई जा रही लेकिन उसके पहले कलाकरों की सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए ,संयोग अच्छा था कि पत्थर सिर में लगा अगर आंख में लगता तो फिर उनका पूरा कैरियर ही बरबाद हो जाता। घायल अभनेत्री ने कहाकि जिस तरह से ये घटना हुई उसके बाद वो दुबारा जौनपुर में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी। बता दे की मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार है और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी है और वर्तमान समय मे वी प्रांजल प्रोडक्शन के तहत भोजपुरी फ़िल्म मेरा भारत महान में हीरोइन की सहेली का किरदार निभा रही है। फ़िल्म में सुपर स्टार रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है तो अंजना सिंह और गरिमा परिहार नायिका है। फ़िल्म प्रोड्यूसर सत्यजीत राय

गांधी केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक चिंतन है: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
फरीदुलहक मेमोरियल डिग्री कॉलेज, सबरहद, शाहगंज में हुआ बापू बाजार का आयोजन जौनपुर । महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर फरीदुलहक मेमोरियल डिग्री कॉलेज सबरहद, शाहगंज, जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बापू बाजार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने अपने संबोधन  कहा गांधी केवल एक व्यक्ति या व्यक्तित्व ही नहीं बल्कि एक चिंतन है। उनके बताए गए एकादश व्रत के माध्यम से एक सशक्त समाज एवं राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। हम उनके बताए आदर्शो पर यदि चल सके तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी शाहगंज ने किया। अपने संबोधन में  राजेश कुमार वर्मा ने गरीबों के लिए आयोजित बापू बाजार की भूरि- भूरि प्रशंसा की और कहा ऐसे कार्यों से हमें गरीबों की सेवा करने के अवसर मिलता हैं, मैं इस बापू बाज़ार में आकर अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार शाहगंज अभिषेक राय ने कहा कि यदि हम किसी गरीब के आंसू को पोंछ सकें या उसकी कुछ सहायता

रोजगार मेला में 1238 युवाओं का हुआ चयन, राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने किया उद्घाटन

Image
     जौनपुर। राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार के अंतर्गत आयोजित वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरिश चन्द यादव ने  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में किया।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आईटीआई परिसर में प्रतिष्ठित कंपनी लोगों को रोजगार देने के लिए आई हैं, जिसमें जिले के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी में तो विभिन्न प्रकार की सीमाएं होती हैं लेकिन प्राइवेट नौकरी में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकार कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया ,मुद्रा बैंक योजना के तहत रोजगार प्रदान कर लोगों के जीवन में बदलाव लाया गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया एवं मुद्रा बैंक योजना के तहत लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। कौशल विकास के तहत विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षणार्थियों क

अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट दोनों का मकसद एक है परेशान को मिले न्याय - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
   जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता संघ सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता बार के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र यादव एवं महामंत्री आनन्द मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।     सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ परिसर में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट का कार्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ होता है, वह एक दूसरे के बिना आगे नहीं बढ़ सकते। दोनों का उद्देश्य होता है कि परेशान व्यक्ति को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट का कर्तव्य होता है कि जो आदेश हो वह नियमांतर्गत हो। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा भरोसा दिलाया गया है कि मजिस्ट्रेट या जिलाधिकारी के रूप में पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता से कार्य करते हुए सभी के साथ न्याय किया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से भी सहयोग मांगते हुए कहा कि जनपद में छोटे-छोटे मामले जो पिछले 05 सालों से लंबित है उन्हें

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कुलपति ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

Image
शहीदों की स्मृति में पीयू में हुई शोकसभा जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में विश्वविद्यालय परिवार ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने शोकसभा का आयोजन किया। इसके बाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण समेत कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे। 

कोहरे के चलते भीषण दुर्घटना में सात लोगों की हो गयी मौत, 25 घायल

Image
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते अर्ध रात्रि को भयानक सड़क हादसा हुआ है। नानपुर चंदौसी रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, तो वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से यह भयानक हादसा हुआ है। थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इसमें सात लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद सीएम योगी ने तत्काल मौके पर अधिकारियों को जाने के निर्देश दिए हैं। सहायता पहुंचाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। डीएम, एसएपी और सीएमओ मौके पर पहुंचे हैं।

पंचायत चुनावः आयोग ने मतदाताओं को दी राहत, लिया यह फैसला

Image
पंचायत चुनाव को लेकर अन्तिम रूप से 22 जनवरी को प्रकाशित हो चुकी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या संशोधन आदि करने की अभी भी गुंजाइश बनी हुई है। जिन लोगों के नाम सूची में दर्ज होने से रह गए हैं या उनमें कोई त्रुटि रह गई है तो वे अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। यह नाम  पंचायत चुनाव  की अधिसूचना जारी होने से पहले तक दर्ज किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को सभी जिला मजिस्ट्रेट एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारियों के नाम परिपत्र जारी कर दिया है।  इसके तहत त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के दौरान नियत समय तक दावे व आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया अपनाई जानी है। इसमें यह तय कर लिया जाए कि उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 और उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली 1994 के प्रावधानों के अनुसार समीक्षा कराई जाए ताकि किसी पात्र व्यक्ति का निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज होने से छूट ना जाए।  सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि यदि किसी कारणों से पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में छूट जाता है या गलत हो जाता है या फिर किस

झांसा देकर महिला की आबरू लूटने वाला फौजी अब सलाखों के पीछे पहुंचा जेल

Image
यूपी में रोज महिला अपराध की घटनाओं ने कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। ताजा मामला है कि पति की शराब छुड़ाने के लिए दिल्ली भजपुरा निवासी महिला को रिटायर्ड फौजी ने झांसा देकर जनपद इटावा बुलाकर स्कॉर्पियो कार में अपनी हवस का शिकार बना दिया। महिला के मुताबिक अक्टूबर 2020 को महिला का गलत नंबर पर आरोपी से सम्पर्क हुआ था। जिसके बाद आरोपी और पीड़ित महिला एक दूसरे के सम्पर्क में आये थे। महिला ने अपने परिवार के गृह क्लेस की समस्या आरोपी को बताई थी उसके बाद आरोपी ने इटावा चकरनगर क्षेत्र के पांडरी मंदिर पर परिक्रमा से गृह क्लेस दूर होने का प्रलोभन देकर महिला को इटावा बुलाया था। गुरुवार की शाम महिला दिल्ली से इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी पहुंची जहाँ पर आरोपी ने अपनी स्कार्पियो कार में महिला को बैठाया था। उदी से कुछ ही दूर सूनसान इलाके में आरोपी ने कार रोककर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। थाना चकरनगर क्षेत्र के चौराहा के पास आरोपी कार से उतरकर दुकान से जैसे ही समान खरीदने के लिए उतरा महिला ने चौराहा पर मौजूद पुलिस पिकेट के पास पहुंचकर आपबीती स

जेल से सजा काट कर वापस लौटी हत्यारिन महिला को परिजन साथ रखने से किया इनकार

Image
जौनपुर। अपने ही पति की हत्यारिन महिला 16साल की सजा काट कर पहुंची अपने ससुराल तो उसके बच्चे और परिवार के लोगों ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। मामला इलाके में चर्चा का बिषय बना है। ससुराल वालों से दुत्कार मिलने के बाद वह महिला अपने माइके चली गयी। बतादे कि सन् 2005 में जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उतरगांवा निवासी ओमकार निषाद नामक व्यक्ति की हत्या बीबीपुर गांव में नदी के किनारे कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की  पत्नी सन्तारा देवी सहित उसके पुरूष साथी को आरोपी पाते हुए जेल भेज दिया था। मुकदमा चला और न्यायाधीश ने दोनों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दिया था। इसके बाद सजा काटने के दौरान छः साल तक सन्तारा जिला जेल जौनपुर में रही। उसके बाद उसे लखनऊ के आदर्श कारागार में भेज दिया गया। वहां पर दस साल तक सजा काटने के बाद इसी 26 जनवरी 21 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल की संस्तुति पर सन्तारा देवी को लगभग सोलह साल की सजा काटने के बाद रिहा कर दिया गया। आज शुक्रवार को प्रातः सुबह लखनऊ पुलिस महिला सन्तारा को लेकर जफराबाद थाने पहुंची फिर यहां से जफराबा

केन्द्र सरकार का कृषि कानून चन्द पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने वाला है- लीलावती कुशवाहा

Image
अयोध्या । समाजवादी पार्टी द्वारा ग्राम सभा अकवारा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में   सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा कि आज देश संकट में है रोजी रोटी की बात ना करके किसानों, जवानों के बीच बंटवारा किया जा रहा है किसान विरोधी कानून सिर्फ किसानों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक है क्योंकि यह कानून सरकार अपने चंद पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया है।  जिससे समूचे देश के किसानों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है यही कारण है कि पूरे देश का किसान काफी दिनों से दिल्ली की सीमा पर कड़कती ठंडक में बैठा है जिसमें 160 किसान शहादत दे चुका है । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि जब भारत देश के रक्षा मंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव बनते हैं तो वह  कानून बनाते हैं कि देश पर किसान के बेटो की शहादत होने पर उसकी पार्थिव शरीर नौजवान की डेड बॉडी उसके घर तक निशुल्क पहुंचेंगी। यही नहीं  संचार मंत्री किसान का बेटा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा बनते हैं तो गांव गांव टेलीफोन जाल बिछाया गया श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब भी भाजपा सत्ता में आई तीन बर्ष से गन्ने का रेट नही

पंचायत चुनावः नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण दावे के बाद विलोपन जाने कब तक होगा

Image
  जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वि0रा0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के दौरान नियत समय तक प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया में यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि उत्तर प्रदेश पंचायतराज अधिनियम, 1947 तथा उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली, 1994 के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार भलीभांति संमीक्षा कराई जाय ताकि किसी पात्र व्यक्ति का निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज होने से छूट जाय। यदि किसी कारणों से पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में छूट जाता है या त्रुटिपूर्ण होता है या अपात्र व्यक्ति का नाम सम्मिलित हो जाता है तो निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त उत्तर प्रदेश पंचायतराज अधिनियम, 1947 की धारा-9 की उपधारा (10) के अन्तर्गत अधिसूचित उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) पूरक उपबन्ध आदेश दिनांक-10 मई, 2005 के प्रस्तर-2(छ) के अनुसार निर्वाचक नामावली के दिनांक-22 जनवरी, 2021 को अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधि

कांग्रेस विधि विभाग वरिष्ठ अधिवक्ताओं को करेगा सम्मानित

Image
जौनपुर । सिविल लाइंस स्थित जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यालय पर चेयरमैन श्री राजन तिवारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें दिनांक 06/02/2021 को प्रथम चरण में दीवानी न्यायालय के विधि विभाग के सलाहकार एवं मार्गदर्शक समिति के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया । उपरोक्त बैठक में प्रदेश सचिव श्री अभिषेक उपाध्याय जी, श्री शरद जायसवाल जी, श्री प्रशांत उपाध्याय जी, श्री दीनानाथ राय जी, श्री लालमणि यादव जी,सहित आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

पालिकायें घरों से कूड़ा उठा कर उसका निस्तारण कराये- डीएम जौनपुर

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति तथा वृक्षारोपण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सॉलिड़ वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि घर-घर कूड़ा कलेक्शन अवश्य कराएं, गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें। अस्पतालों में निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट उसका निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएचसी/पीएचसी तथा जिला अस्पताल में जांच कराएं कि कूड़ा निस्तारण हो रहा है अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कूड़ा उठाने वाले एजेंसी को कूड़ा उठाने में लापरवाही बरतने के लिए नोटिस जारी करें, साथ ही एजेंसी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा ऐसी जगह नहीं डाला जाए जहां पानी भरा हो। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में भी कूड़ा डालने की एक जगह चिन्हित करें तथा चिन्हित स

प्रबुद्ध जनो ने पूर्व राज्यपाल माता प्रसादजी को दी श्रद्धांजलि

Image
 जौनपुर । जज कॉलोनी  मै सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया  । जिसमें श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए  सभाजीत द्विवेदी  प्रखर साहित्यकार ने कहा कि माता प्रसाद जी हमारे जनपद के गौरव  थे वह कुशल नेता के साथ ही दलित साहित्य पर उनका एकाधिकार था वह महामानव  थे । राजनीति के साथ-साथ साहित्य जगत में भी उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कई पुस्तकें लिखी पूरा जीवन वह सक्रिय रहे ।  साहित्यकार गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने कहा कि इतने ऊंचे पदों पर होने के बावजूद उनकी सहजता सरलता कर्मठता और त्याग के प्रतिमूर्ति थे मछली शहर गांव की मिट्टी से लेकर देश के शीर्ष पदों तक रहे जनपद उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा ।  वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि  उनका पूरा जीवन उतार-चढ़ाव के बावजूद भी राजनीति में समाज सेवा में उन्होंने कभी अपनी हार नहीं मानी सरल तो इतने थे कि रिक्शा पर भी बैठ के वह कहीं भी किसी के यहां भी आने जाने उनको कोई गुरेज नहीं   था  ।   फूलचंद भारती ने कहा कि जनपद के साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत

विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रेरणास्त्रोत थे रज्जू भैय्या: प्रो. सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा

Image
अच्छे विचारों से मजबूत होता है संगठन : कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैय्या भौतिकीय संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को रज्जू भैया की जयंती पर रज्जू भैय्या स्मृति व्याख्यानमाला-2  का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति  प्रो. सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा रज्जू भैय्या विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी रज्जू भैय्या बने |  वह सहज, सरल और सबके लिए सुलभ थे, विद्यार्थी उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। विशिष्ट अतिथि पीयू के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने कहा कि संबंध अगर मजबूत है तो दुनिया का हर असंभव काम संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी सारी दिनचर्या संबंधों पर ही आधारित था। उन्होंने कहा कि रज्जू भैय्या मितव्ययी, नियम के कठोर और सादा जीवन वाले थे,आज हर व्यक्ति को रज्जू भैय्या के जीवन से सीख लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार श्री शतरूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रज्जू भैय्या ने देश के लिए पूरा ज