Posts

Showing posts from March 16, 2022

सपा ने एम एल सी के लिए इन 18 लोंगो को बनाया पार्टी का प्रत्याशी

Image
समाजवादी पार्टी  ने विधान परिषद चुनाव  के लिए अपने 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें कई पुराने नाम शामिल हैं जो सपा प्रमुख के करीबी माने जाते हैं। स्थायी निकाय कोटे की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सपा और बीजेपी में एक बार फिर एमएलसी चुनाव में मुकाबला होगा। 2016 में अखिलेश यादव  जब मुख्यमंत्री थे एमएलसी का चुनाव हुआ था और उन्हें एकतरफा जीत हासिल हुई थी। इनमें से आठ निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सपा के घोषित 18 प्रत्याशी बाराबंकी: राजेश कुमार यादव इलाहाबाद: बासुदेव यादव खीरी: अनुराग वर्मा, जौनपुर: मनोज कुमार, बस्ती, सिद्धार्थनगर: संतोष यादव गोरखपुर, महाराजगंज: रजनीश यादव झांसी, जालौन, ललितपुर: श्यामसुंदर सिंह लखनऊ, उन्नाव: सुनील कुमार सिंह रामपुर, बरेली: मशकूर अहमद रायबरेली: वीरेंद्र शंकर सिंह फैजाबाद: हीरालाल यादव आजमगढ़, मऊ: राकेश कुमार यादव मथुरा, एटा, मैनपुरी: उदयवीर सिंह बहराइच: अमर यादव वाराणसी: उमेश पीलीभीत, शाहजहांपुर: अमित यादव प्रतापगढ़: विजय बहादुर यादव आगरा, फिरोजाबाद: दिलीप सिंह यादव अब तक सपा ने 19 प

तहसीलदार ने अधिवक्ता एवं भाजपा नेता की किया पिटाई,घटना को लेकर मचा हंगामा

Image
बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसीलदार रामदेव निषाद की गुंडई खुलकर सामने आई है। यहां तहसीलदार कोर्ट पर एक एप्लीकेशन लेकर गए वकील रवि तिवारी और तहसीलदार के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। नोकझोंक से आगबबूला हुए तहसीलदार रामदेव निषाद ने वकील को कोर्ट परिसर में ही जमकर पीट दिया। तहसीलदार द्वारा पिटाई किया गया अधिवक्ता भाजपा नेता भी है। रवि तिवारी की पिटाई की जानकारी होते ही हैदरगढ़ तहसील सहित जिले के अधिवक्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता और बीजेपी कार्यकर्ता तहसील परिसर में पहुंच गए। नाराज अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को शौचालय में बंधक बना लिया।  मामला बढ़ता देख हैदरगढ़ तहसील एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया। नाराज अधिवक्ता लगातार एसडीएम से तहसीलदार की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की मांग कर रहे है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं और एसडीएम शालिनी प्रभाकर से भी तीखी नोकझोंक भी हुई।  हैदरगढ़ तहसील में आज बुधवार को वकीलों ने जमकर हंगामा काटा। तहसीलदार न्यायालय और उनके कक्ष में जमकर नारेबाजी की

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज जिलो में पहुंचे प्रवेश पत्र जानें छात्रो को कब दिया जायेगा

Image
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने में अब केवल आठ दिन शेष हैं। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी पर प्रवेश पत्र सहित अन्य परीक्षा सामग्री पहुंच गई। इसके बाद इसे क्षेत्रीय कार्यालय से संबद्ध जिलों को भिजवाया गया जा चुका है। होली बाद से इनका विद्यालयों से वितरण कराए जाने की संभावना है।  हालांकि सोमवार को केवल सात जिलों में ही प्रवेश पत्र भिजवाए गए, जबकि बाकी आठ जिलों में मंगलवार तक प्रवेश पत्र समेत सभी परीक्षा सामग्री भिजवाये जानें की खबर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के तहत वाराणसी,आजमगढ़, फैजाबाद, मिर्जापुर मंडल के 15 जिले आते हैं। 24 मार्च से होने वाली परीक्षा की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को वाराणसी मंडल में चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी और मिर्जापुर मंडल में सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप, छात्र नामावली सहित अन्य परीक्षा सामग्री भिजवा दी गई है। मंगलवार को आजमगढ़ म

धरना प्रदर्शन कर डाक कर्मियों का एलान 28,29 मार्च को होगा देशव्यापी प्रदर्शन

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ मंडल के आह्वान पर 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रधान डाकघर जौनपुर परिसर में हुआ जिले के सैकड़ों जीडीएस कर्मचारी आज बुधवार 16 मार्च 22 को धरना प्रदर्शन भाग लिया साथ ही यह एलान किया की आगामी 28-29 मार्च 22 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल कर सारे साथी सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध हड़ताल पर रहेंगे धरना प्रर्दशन जीडीएस साथियों को प्रांतीय संगठन मंत्री व मंडली सचिव पी 4  हरिशंकर यादव ने संबोधित किया तथा सभी संगठनों को 28 29 मार्च को होने वाली हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया हड़ताल की प्रमुख मांगें पुरानी पेंशन बहाली खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति निजी करण को समाप्त करने का विरोध करते हुए कर्मचारियों को एकजुट होकर एक साथ  रहने की अपील किया।

देवेन्द्र भट्ट गुरूजी बता रहे है होलिका दहन व रंगोत्सव का शुभ मुहूर्त जानें है क्या

Image
होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को रात्रि में किए जाने का विधान है। इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा बृहस्पतिवार 17 मार्च को दोपहर 01:01 बजे प्रारंभ होगा। इसके साथ ही भद्रा भी प्रारंभ होगी। भद्रा की समाप्ति 17 मार्च की रात्रि 12:56 बजे होगी। तत्पश्चात होलिका दहन संपन्न किया जाएगा।  पूर्णिमा की यह तिथि 18 मार्च शुक्रवार को दोपहर 12:51 बजे तक है। तत्पश्चात चैत्र कृष्ण प्रतिपदा प्रारंभ होगी। रंगोत्सव(धुलनदी) के लिए विधान है कि काशी से अन्यत्र यह उस तिथि को मनाई जाती है जिसमे सूर्योदय काल चैत्रमास प्रतिपदा हो। चूंकि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा का सूर्योदय 19 मार्च को है अतः पूरे देश में रंगोत्सव 19 मार्च शनिवार को मनाया जाएगा।  काशी में उस तिथि को रंगोत्सव होता है जिस तिथि में फाल्गुन पूर्णिमा मिश्रित चैत्र प्रतिपदा हो। यह संयोग शुक्रवार को है अतः सिर्फ काशी की होली 18 मार्च को संपन्न होगी।  देवेंद्र भट्ट (गुरु जी)

'द कश्मीर फाइल्स',को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान,आखिर 'लखीमपुर फाइल्स' क्यों नहीं

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आज, बुधवार को पहली बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए और इस दौरान अखिलेश यादव बोले, 'इस चुनाव में उनकी पार्टी की नैतिक जीत हुई है।' इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर लखीमपुर मुद्दे को उठाते हुए कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह 'लखीमपुर फाइल्स' भी बननी चाहिए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा के भाई और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे पहुंचे थे। इसी दौरान वो मीडिया से रूबरू हुए।  अखिलेश यादव ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और दर्द पर बनी और हालिया चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह ही लखीमपुर कांड को लेकर भी 'लखीमपुर फाइल्स' फ़िल्म भी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा, सीतापुर के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया। अब समय आ गया है कि इस हिंसा पर भी फिल्म बने।' चुनाव में हमारी नैतिक जीत ह

सांसद श्याम सिंह यादव 17 से 20 मार्च तक रहेंगे जौनपुर, विविध कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव 17 मार्च से 20 मार्च तक जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलते हुए होली मनाने का निर्णय लिया है। सांसद के पी एस ने बताया है कि सांसद श्री यादव जी 17 मार्च को सुबह जौनपुर पहुंचेगे।17 मार्च को जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के घर ग्राम उत्तरगावां में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपने पैतृक आवास रानी पट्टी जायेंगे इसके बाद वहीं पर अन्य कार्यक्रम तय होगा।

आइए जानते है किस आरोप में धनंजय सिंह को कोर्ट ने नहीं दी राहत,क्यों निरस्त हुई अर्जी

Image
जौनपुर । नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण कर रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित बाहुबली धनंजय सिंह को अदालत से झटका लगा है। उनके प्रार्थना पत्र को अदालत ने खारिज कर दिया है। धनंजय और उनके सहयोगी संतोष विक्रम ने इस मामले में उन्मोचन (नाम हटाने) का प्रार्थना पत्र अपर सत्र न्यायाधीश षष्टम शरद त्रिपाठी की कोर्ट ने दिया था। जिसे अदालत ने निरस्त कर दिया है। धनंजय समेत अन्य पर आरोप तय करने के लिए कोर्ट ने 2 अप्रैल की तारीख तय की है। शाषकीय अधिवक्ता अरुण पांडेय व सतीश रघुवंशी ने धनंजय के प्रार्थना पत्र का विरोध किया।  मुजफ्फरनगर निवासी प्रोजेक्ट मैनेजर ने 10 मई 2020 को लाइनबाजार थाने में धनंजय सिंह व उनके साथी पर एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ उनका अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए। वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए। गालियां देते हुए सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया।  इंकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी। मामले में पूर्व सांसद की  गिरफ्तारी हुई थी। पिछली तिथि पर आरोपितों ने प्रार्थना पत्र दिया क

जमीनी विवाद में चटकी लाठियां चार की हुई मौत,पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Image
  अमेठी में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लंबे समय से चल रहे जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पूर्व प्रधान सहित 4 लोगों की हत्या कर दी गयी है। वही घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। मृतक के परिजन पुलिस पर रिश्वत लेने की आशंका व्यक्त कर रहे है। एस डीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित भारी तादत में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है। घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।पुलिस मामले कार्यवाही करने में जुट गई है। जिले के थाना कोतवाली अमेठी अंतर्गत गुंगवाछ राजा पुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।देखते ही देखते दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए।गांव के ही पूर्व प्रधान अमरेश यादव और बृजेश का जमीन विवाद चल रहा था।मंगलवार को बृजेश के घरवाले विवादित जमीन पर निर्माण कर रहे थे।पूर्व प्रधान और उनके घर वाले उन्हे काम बंद करने के लिए मना करने गए।जिस पर उपरोक्त लोग धार दार हथियार और लाठी डंडे से पूर्व प्रधान के घर वालों के ऊपर टूट पड़े। जिसमे अमरेश 45,हनुमान 50, संकठा 70,धन्नू देवी,42 नइका 60,राजकुमार 12,अशोक 30 घायल हो गए।परिजनों ने अनन फानन में घायलो