सांसद श्याम सिंह यादव 17 से 20 मार्च तक रहेंगे जौनपुर, विविध कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत


जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव 17 मार्च से 20 मार्च तक जौनपुर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलते हुए होली मनाने का निर्णय लिया है। सांसद के पी एस ने बताया है कि सांसद श्री यादव जी 17 मार्च को सुबह जौनपुर पहुंचेगे।17 मार्च को जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के घर ग्राम उत्तरगावां में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपने पैतृक आवास रानी पट्टी जायेंगे इसके बाद वहीं पर अन्य कार्यक्रम तय होगा।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली