Posts

Showing posts from April 15, 2022

विधायक लकी यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आरोप तय जानें क्या है मामला

Image
जौनपुर। अपर सिविल जज (एफटीसी प्रथम) की अदालत में  नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बदलापुर पड़ाव के पास 10 वर्ष पहले हुई सड़क दुर्घटना के मामले में गाड़ी चला रहे मल्हनी विधायक लकी यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था जिसमें आरोप तय हो गया है।कोर्ट ने वादी अमित को अगली तिथि 20 अप्रैल 2022 को गवाही के लिए उपस्थित होने को निर्देश दिया है।   बता दे वादी अमित दुबे निवासी ग्राम बहोरिकपुर,थाना महराजगंज ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि वादी 27 जनवरी 2012 को दिन में 11 बजे विद्यालय कार्य के लिए जौनपुर आ रहा था। बदलापुर पड़ाव के पास बदलापुर की तरफ से लापरवाही पूर्वक तेज गति से जा रही स्कार्पियो के चालक लकी यादव ने वादी की गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे वादी गाड़ी समेत गिर पड़ा। उसे गंभीर चोटें आई तथा उसका वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। वादी ने कहा की गाड़ी सावधानी पूर्वक धीरे चलाएं। अभी मेरी जान चली गई होती, तब लकी ने गालियां देते हुए धमकी दी। वादी की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की व कोर्ट में लकी के खिलाफ केस डायरी प्रस्तुत की। शुक्रवार को

पुस्तक परिचर्चा कार्यक्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा रचित पुस्तक फादर्स - गार्डेन का हुआ विमोचन

Image
जौनपुर। टीडी कॉलेज जौनपुर में आयोजित पुस्तक परिचर्चा कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक सत्यनारायण ने कबीर के बारे में लिखी पुस्तकों पर कहा कि राम हमारे अंदर ही हैं, बस उसे देखने वाली पारखी नज़र चाहिए।  साहित्यकार डॉ इंदीवर द्वारा रचित दो पुस्तकों 'कबीर के राम' एवं 'कबीर: हिंदू परंपरा के संत' पर परिचर्चा का आयोजन टीडी कॉलेज एवं प्रकाशन समूह वी एल मीडिया साॅल्यूशंस, दिल्ली द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉ अंकिता राज द्वारा रचित फादर्स-गार्डन का विमोचन भी किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण, विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार वर्मा, अध्यक्ष प्रो सुरेंद्र कुमार, विशिष्ट वक्ता प्रो अनुराग कुमार एवं अतिथि वक्ता के रूप में डा अंकिता राज ने भाग लिया। वंदना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत टीडी कॉलेज जौनपुर के प्राचार्य प्रो आलोक सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ किया।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपनी पुस्तक के बारे में चर्चा की एवं परिवार तथा समाज के लिए पर्यावरण की उपयोगिता

धनन्जय सिंह के अपहरण प्रकरण में मुकर गया मुकदमा वादी कोर्ट ने घोषित किया पक्ष द्रोही

Image
जौनपुर। नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण रंगदारी मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है वादी मुकदमा अभिनव सिंघल बाहुबली नेता धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम सिंह के उपर अपने द्वारा लगाये गए आरोप से कोर्ट में मुकर गया। अपर सत्र न्यायाधीश 6 एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को अभिनव सिंघल ने बयान दिया कि न तो उसका अपहरण हुआ था और ना ही उससे रंगदारी मांगी गई थी। वह अपनी इच्छा से पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के घर गया था। कोर्ट ने उसे पक्ष द्रोही घोषित कर अगले गवाह सत्य प्रकाश को गवाही के लिए 21अप्रैल को तलब किया है। यहां बता दे कि 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में मुजफ्फरनगर के निवासी अभिनव सिंघल ने बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथ ही विक्रम पर एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए। वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाने लगे। वादी द्वारा इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदा

पूर्व प्रबंधक स्व.अशोक सिंह की प्रथम पूण्य तिथि पर उनके विचारो के अनुरूप कॉलेज संचालन का संकल्प

Image
जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक ठाकुर अशोक कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए तिलकधारी महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अशोक सिंह के पुण्यतिथि पर उनके विचारों और सिद्धांतों के अनुरूप चलते हुए हम महाविद्यालय को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । विशिष्ट अतिथि समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा शिक्षक समाज की रीढ़ होता है । आज महाविद्यालय के रजत जयंती के अवसर पर यह विचार करने की आवश्यकता है कि हम स्त्री शिक्षा की जो बात करते हैं क्या वह सत्य है ? हमें मिलकर बालिकाओं हेतु ऐसी शिक्षा व्यवस्था करनी होगी जिससे आने वाले समय कि वे लता, सुष्मिता और सुनीता विलियम्स बन सके। आनंद सिंह महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्व प्रबंधक जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपना सहयोग देने की बात कही। तिलकधारी महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्

एस पी जौनपुर ने बदले थाना प्रभारियों के क्षेत्र, गैर जनपद स्थानांतरित हुए कार्य मुक्त देखे सूची

Image
जौनपुर। चुनावों के चलते आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ही आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय कुमार साहनी ने जनपद के अन्दर थानेदारो का बड़े पैमाने पर तबादला करते हुए हुए पूर्व मे आई जी वाराणसी द्वारा गैर जनपद स्थानांतरित थानेदारो को कार्य मुक्त भी कर दिया गया है।  पुलिस अधीक्षक ने अपने स्थानान्तरण आदेश में किसी का रूतबा बढ़ाया तो किसी थानेदार का रूतबा घटा भी दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस स्थानान्तरण प्रक्रिया से विभाग में अफरा तफरी मच गयी है। दो चौकी प्रभारी भी बदले गए है। स्थानांतरित किये गये थाना प्रभारियो की सूची निम्न है। 

देश के अमन चैन की दुआ के साथ रोज़ेदारों ने किया इफ़्तार

Image
जौनपुर । शहर के मोहल्ला बलुआघाट में युवा समाजसेवी फ़ाज़िल सिद्दीकी द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में देश के अमन चैन की दुआ की गई । रोज़ा इफ्तार पार्टी में फ़ाज़िल सिद्दीकी ने सभी से कहा कि रमजान के इस पाक महीने में देश में अमन चैन बना रहे, हिंदू मुस्लिम सब मिलकर देश निर्माण में अपना योगदान करें, खुदा सभी के ऊपर अपना कर्म बनाए रखें ऐसी दुआ खुदा से करें। ज्ञात हो कि पिछले दो वर्ष कोरोना काल के कारण रमज़ान में सामूहिक रूप से किसी भी इफ्तार पार्टी का आयोजन नही हुआ था , इस वर्ष आयोजित इफ़्तार पार्टी में लोग शामिल होकर देश की एकता अखंडता एवं आपसी सौहार्द को कायम रखने की दुआ कर रहे है साथ ही कोरोना संक्रमण से हमेशा के लिए मुक्ति की भी प्रर्थना किया गया । इस मौके पर बिजली लार्मचारी संघ अध्यक्ष निखलेश सिंह , दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोती यादव पूर्व विधायक अरशद खान, उबैदुर रहमान, परवेज़ अहमद,इमरान अहमद,इरशाद अहमद मंसूरी,साजिद अलीम,आरिफ हबीब,अनवारुल हक़ गुड्डू,उमेश मौर्य,आदिल खान,इमरान अहमद,उस्मान,माज़ अहमद खान,हसन मेंहदी ,मुमताज़ एडवोकेट,अनवारुल हसन,नोशाद अहमद,दिलशाद,इंतेख़ाब आदि के साथ

जौनपुर के लाल जगदीश ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक जनपद आगमन पर स्वागत

Image
जौनपुर। गोरखपुर में आयोजित 62 वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे चैंपियनशिप में जौनपुर के लाल जगदीश प्रसाद ने कांस्य पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। ग्रीको रोमन के 60 किलोग्राम भार वर्ग में जगदीश ने पूरे देश से रेलवे के आए पहलवानों को आसमान दिखाकर कांस्य पदक जीता। पदक जीतने के बाद जनपद आगमन पर  जगदीश पहलवान का कुश्ती संघ के संरक्षक शिक्षाविद् डॉ० ब्रजेश कुमार यदुवंशी के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने स्वागत किया। नगर के नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में सभी ने बजरंगबली के जय घोष से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बता दें कि धर्मापुर के मूलनिवासी जगदीश प्रसाद वर्तमान में खेल कोटे से डीजल रेल कारखाना वाराणसी में कार्यरत हैं। इसकेे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर जगदीश प्रसाद ने कई स्वर्ण पदक,रजत पदक और कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से डॉ०ब्रजेश कुमार यदुवंशी, धनंजय यादव,शिवम यादव, अखिलेश पाल, धनुर्धर यादव, सिकन्दर सोनकर, विकास,शुभम,शनि, संदीप, चंद्रप्रकाश, रोहित रानीपुर, वशिष्ठ, जालंधर सहित तमाम लोग मौजूद

सरकार ने आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को किया स्थानान्तरित इन जिलो के बदले डीएम

Image
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अपनी स्थानांतरण रेल को दौड़ाते हुए एक साथ आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है इसमें कई जिलों के डीएम भी बदले गये है। इसके पहले आईपीएस अधिकारियो का तबादला किया गया है। स्थानान्तरित आईएएस अधिकारियों की सूची इस प्रकार है। 

जनता ने खुद चुनाव लड़कर हमें जीत की माला पहनाया हमारी जिम्मेदारी है कि उनके विश्वास पर खरा उतर सकूँ - जगदीश नरायन राय

Image
सरकारी तंत्र को विधायक की चेतावनी जनता के साथ कोई भी गलत और कानून के विपरीत काम करने की कोशिश की और किसी के दबाव में परेशान किया तो दंड भी भुगताने को तैयार रहें।  जौनपुर। जनपद में समाजवाद के ध्वज बाहक एवं राजनीति के स्तंभ पुरूष पूर्व मंत्री जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक जगदीश नारायन राय ने आज सच खबरें से बात करते हुए कहा कि विधान सभा के चुनाव में मिली जीत हमारे लिए कोई नयी नहीं है लेकिन हमें इस जीत पर खुशी इसलिए है कि जनता ने स्वयं हमारे लिए चुनाव लड़ा और जीत हमारी झोली में उड़ेल दिया है। दस वर्षो के अंतराल के बाद जो जिम्मेदारी मिली है उसमें चुनौतियां भी गम्भीर है। हम इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पूरा प्रयास करूँगा कि जनता के विश्वास पर खरा उतर सकूँ। उन्होंने तल्ख शब्दो में सरकारी तंत्र को चेतावनी भी दी कि जनता के साथ किसी को किसी भी कीमत पर गलत कार्य नहीं करने दूंगा चाहे इसके लिए हमें कुछ भी जंग लड़ना होगा हम तैयार है।  श्री राय ने विधान सभा के आवम की समस्याओ का जिक्र करते हुए कहा कि विगत पांच वर्षो में क्षेत्र के गरीब दलित कमजोर शोषित समाज के लोंगो को

यूपी में गुरुवार की देर रात एक दर्जन आईपीएस का तबादला देखे सूची

Image
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात लगभग 12 आईपीएएस (IPS) अध‍िकारियों के तबादले कर दिए। इसमें नौ जिलों के पुलिस कप्‍तान भी शामिल हैं। तबादलों की एक लिस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। लेकिन इसकी आध‍िकारिक पुष्‍ट‍ि नहीं हो पाई है। मीट माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे मुरादाबाद के SSP बबलू कुमार और अमरोहा और कुशीनगर के SP को वेटिंग में डाले जाने की सूचना भी आ रही है। गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, महराजगंज, संत कबीर नगर, हाथरस, कुशीनगर, चित्रकूट और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक नामों की पुष्टि नहीं हो सकी थी।