यूपी में गुरुवार की देर रात एक दर्जन आईपीएस का तबादला देखे सूची


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात लगभग 12 आईपीएएस (IPS) अध‍िकारियों के तबादले कर दिए। इसमें नौ जिलों के पुलिस कप्‍तान भी शामिल हैं। तबादलों की एक लिस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। लेकिन इसकी आध‍िकारिक पुष्‍ट‍ि नहीं हो पाई है। मीट माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे मुरादाबाद के SSP बबलू कुमार और अमरोहा और कुशीनगर के SP को वेटिंग में डाले जाने की सूचना भी आ रही है।
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, महराजगंज, संत कबीर नगर, हाथरस, कुशीनगर, चित्रकूट और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक नामों की पुष्टि नहीं हो सकी थी।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

*जौनपुर में कानून व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, कई निरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले*

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा