पूर्व प्रबंधक स्व.अशोक सिंह की प्रथम पूण्य तिथि पर उनके विचारो के अनुरूप कॉलेज संचालन का संकल्प


जौनपुर। तिलकधारी महिला महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक ठाकुर अशोक कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए तिलकधारी महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अशोक सिंह के पुण्यतिथि पर उनके विचारों और सिद्धांतों के अनुरूप चलते हुए हम महाविद्यालय को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।विशिष्ट अतिथि समाज सेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा शिक्षक समाज की रीढ़ होता है । आज महाविद्यालय के रजत जयंती के अवसर पर यह विचार करने की आवश्यकता है कि हम स्त्री शिक्षा की जो बात करते हैं क्या वह सत्य है ? हमें मिलकर बालिकाओं हेतु ऐसी शिक्षा व्यवस्था करनी होगी जिससे आने वाले समय कि वे लता, सुष्मिता और सुनीता विलियम्स बन सके। आनंद सिंह महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्व प्रबंधक जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपना सहयोग देने की बात कही। तिलकधारी महिला महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुष्यंत सिंह एडवोकेट ने विश्वास दिलाया कि हम सभी मिलकर श्रद्धेय अशोक कुमार सिंह जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख ने प्रबंधक जी के साथ अपने क्षणों को याद करते हुए रजत जयंती समारोह की शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्राप्त करें। महाविद्यालय के उप प्रबंधक डॉ डीआर सिंह ने श्रद्धेय प्रबंधक जी के साथ अपने संबंधों को स्मरण करते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा और आने वाले समय में उसकी आवश्यकता ओं को सबके समक्ष रखा । इस अवसर पर जनपद के प्रख्यात हास्य व्यंग कवि श्री सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने बाबूजी को अपनी कविता "कमी खलेगी सदा आपकी "के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया ।प्राचार्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पूर्व प्रबंधक के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों के द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया।आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरे पिता के द्वारा छोड़े अधूरे सभी कार्यों को मैं पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। संपादक मंडल के सभी सदस्यों, प्राचार्य डॉ वंदना सिंह, उप प्राचार्य डॉ प्रमिला पांडे ,डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव ,डॉक्टर पूनम सिंह ,डॉक्टर शालिनी सिंह मधुलिका सिंह,,डॉ राजश्री सिंह ,डॉक्टर चित्रलेखा सिंह ,डॉक्टर नीलम सिंह, डॉक्टर ज्योति पाठक ,आदि को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में डॉ आर पीओझा , सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक, विजय सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ, दिनेश सिंह बब्बू , राम मोहन सिंह,  श्रीप्रकाश सिंह, ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में डॉ उदय पाल सिंह, सत्य प्रकाश सिंह ,राधेश्याम सिंह,  संजय सिंह, के साथ महाविद्यालय परिवार के शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ मधुलिका सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड