अशोका इंस्टीट्यूट में रिसर्च एवं नैक पर कार्यशाला
अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी में रिसर्च एवं नैक विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें आई0एस0ई0आर0 पुणे की प्रख्यात नैनो मैटेरियल वैज्ञानिक डॉ0 स्मिता चतुर्वेदी, इंटरडिसिप्लिनरी स्कूल ऑफ साइंस, एस0पी0पी0यू0 में भौतिकी संकाय और मेलबर्न विश्वविद्यालय के साथ बी0एस0सी0 ब्लेंडेड प्रोग्राम समन्वयक तथा डी0एस0टी0 द्वारा तीन बार की वुमेन साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त कर चुकी है एवं यू0एस0ए0में फुलब्राइट स्कालर के रूप में कार्य कर चुकी है जिनका स्वागत संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यशाला में मान्यता और अनुसंधान और प्रस्ताव लेखन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने के साथ अनुसंधान पर हमारी कार्यशाला का एक व्यावहारिक सत्र आयोजित किया गया। डॉ. स्मिता ने शिक्षा के भविष्य को आकार देने में मान्यता, अनुसंधान और प्रस्ताव लेखन के महत्व का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी विभागों के अध्यापकगण उपस्थित रहे जिनका श्री गौरव कुशवाहा, एसोसिएट डीन आईक्यूएसी, द्वारा कार्यशाला में भाग लेने वाले और इसकी सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्य...