यूपी में अब नहीं बढ़ेगी बिजली की दर,उपभोक्ताओ को जानें कैसे दी जाएगी 24 घन्टे बिजली
प्रदेश में अभी बिजली दर नहीं बढ़ाई जाएगी। अतिरिक्त भार, स्थानीय क्षति खत्म करके हर उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी है। राजस्व घाटा कम किया जाएगा। इसके लिए चोरी रोकने के साथ ही डेटा एनालिसिस व आईटी सिस्टम दुरुस्त किया जा रहा है। यह कहना है उप्र. पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल से विशेष बातचीत पेश है बातचीत की प्रमुख बातें। प्रश्न : पिछले दिनों सरचार्ज का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है। क्या कॉरपोरेशन बिजली दर बढ़ाने की तैयारी में है? उत्तर : अभी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। उपभोक्ता इस बात का ध्यान रखें कि जितनी बिजली खर्च कर रहे हैं, उसका समय पर भुगतान करते रहें। बकाया न रखें। बिजली चोरी न करें। निगमों के प्रस्ताव को सुनवाई के लिए भेजा जाता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार न पड़े। इस घाटे के कई पहलू हैं। इसमें 80 हजार करोड़ से ज्यादा लोन है। हमारी कोशिश है कि यहां तैयार होने वाली बिजली को बेचने व खरीदने के बीच का अंतर कम किया जाए। उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देते हुए कम से कम बिजली खरीदी जाए। लाइ...