Posts

Showing posts from August 31, 2023

यूपी में अब नहीं बढ़ेगी बिजली की दर,उपभोक्ताओ को जानें कैसे दी जाएगी 24 घन्टे बिजली

Image
प्रदेश में अभी बिजली दर नहीं बढ़ाई जाएगी। अतिरिक्त भार, स्थानीय क्षति खत्म करके हर उपभोक्ता को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी है। राजस्व घाटा कम किया जाएगा। इसके लिए चोरी रोकने के साथ ही डेटा एनालिसिस व आईटी सिस्टम दुरुस्त किया जा रहा है। यह कहना है उप्र. पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल से विशेष बातचीत पेश है बातचीत की प्रमुख बातें।  प्रश्न : पिछले दिनों सरचार्ज का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है। क्या कॉरपोरेशन बिजली दर बढ़ाने की तैयारी में है? उत्तर : अभी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। उपभोक्ता इस बात का ध्यान रखें कि जितनी बिजली खर्च कर रहे हैं, उसका समय पर भुगतान करते रहें। बकाया न रखें। बिजली चोरी न करें। निगमों के प्रस्ताव को सुनवाई के लिए भेजा जाता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार न पड़े। इस घाटे के कई पहलू हैं। इसमें 80 हजार करोड़ से ज्यादा लोन है। हमारी कोशिश है कि यहां तैयार होने वाली बिजली को बेचने व खरीदने के बीच का अंतर कम किया जाए। उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली देते हुए कम से कम बिजली खरीदी जाए। लाइन लॉ

जानिए आखिर पिता ने अपने पुत्र की पीट-पीटकर हत्या क्यों किया,अब खुद पुलिस हिरासत में

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित नद्दीरामपुर गांव में संचालित एक ईंट भट्ठे पर पिता ने ही अपने पुत्र को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पिता और पुत्र दोनो झारखंड से यहां मजदूरी करने आये थे। नद्दीरामपुर गांव में अनिल सिंह का ईंट भट्ठा संचालित होता है। यहां बिहार और झारखंड के कई मजदूर काम करते हैं। उसी में झारखंड के दुरूल्ला थाना चौबासा के रहने वाले बट्टे नायक और उसका पुत्र बरसातू नायक भी मजदूरी का काम करते थे। दोनों ईंट पथाई करने के बाद भट्ठे पर ही एक कमरे में सोते थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात में दोनों किसी बात को लेकर विवाद कर लिए। इस दौरान दोनों ने शराब भी पी रखी थी। विवाद इतना बढ़ा कि पिता बट्टे नायक ने लाठी डंडे से अपने ही पुत्र बरसातू को पीट दिया। घटना की जानकारी होने पर वहां के अन्य मजदूरों ने भट्ठा मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक बरसातू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक सप्ताह से लापता चिकित्सक को पुलिस ने पांच दिन बाद जौनपुर से किया बरामद

Image
ढकवा बाजार स्थित आशीष पाली क्लीनिक के डाक्टर आशीष यादव को 5 दिन बाद पुलिस ने जौनपुर से बरामद कर लिया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। सोनपुरा निवासी रेखा यादव ने आसपुर देवसरा थाने में तहरीर देते हुए जानकारी दी कि उनके पति डॉ आशीष यादव ढकवा में अस्पताल चलाते हैं। शुक्रवार को वह मरीज़ देखने के बाद ढकवा स्थित बैंक जाने की बात कह कर निकले थे, दोपहर बाद उनका मोबाइल बंद बताने लगा। काफी खोज के बाद भी उनका पता नहीं लगा। डॉक्टर के गायब होने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश करते हुए नेपाल सीमा तक खोजबीन की। इस बीच उनकी लोकेशन जौनपुर में मिली। जहां से मंगलवार की देर रात देवसरा पुलिस ने उन्हे बरामद कर लिया। सीओ पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते चिकित्सक घर से चले गए थे। विवाद किस तरह का था समाचार जारी करने तक स्पष्ट नहीं हो सका था।