Posts

Showing posts from August 24, 2022

जौनपुर में कथित दो डाक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। तहसील बदलापुर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को कस्बे के दो डाक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एससी वर्मा ने पुलिस को तहरीर दिया कि महराजगंज निवासी दीक्षा भारती प्रसव के लिए छह अक्टूबर 2020 को कस्बे के सुल्तानपुर रोड स्थित मालती क्लीनिक पर स्वजन के साथ आई। जहां एएनएम मालती देखने के बाद उसे एसआर मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल उमरपुर के लिए रेफर कर दिया। आपरेशन के बाद डा. अरविंद यादव जो मालती का पति है उसे लेकर बदलापुर क्लीनिक आ गया। रात म़ें दीक्षा भारती की तबीयत खराब होने पर डा. अरविंद यादव पुनः लेकर एसआर मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल चले गए। जहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मालती क्लीनिक का सीएमओ कार्यालय में न तो रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई डिग्री। जो घोर लापरवाही का द्योतक है। जांचोपरांत पाया गया कि मालती क्लीनिक के प्रबंधक डा. अरविंद यादव एवं एस आर मल्टीस्पेशिलिटी के डाक्टर चंद्रसेन यादव द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। इस दौरान कई बार जांच हुई। जांच में

यूपी पुलिस में तबादला सिलसिला जारी 31 पीसीएस अधिकारियों को मिली नयी तैनाती देखे सूची

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। 31 और अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें 19 अधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक के पद से पदोन्नति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। 12 अन्य अपर पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, डीएसपी-एएसपी आगरा राजीव कुमार सिंह प्रथम को एएसपी अमरोहा, डीएसपी-एएसपी बुलंदशहर अलका को एएसपी-सेक्टर आफिसर सीबीसीआईडी मेरठ, डीएसपी-एएसपी एटा कालू सिंह को एएसपी नगर सोनभद्र में तैनाती दी गई है। ये रही पूरी तबादला सूची.... नाम - वर्तमान तैनाती - नवीन तैनाती राजीव कुमार सिंह (द्वितीय) - आगरा - अमरोहा। अलका - बुलंदशहर - सेक्टर आफिसर, सीबीसीआइडी मेरठ। कालू सिंह - एटा - सोनभद्र। विशाल यादव - हरदोई - सीबीसीआइडी मुख्यालय, लखनऊ। जितेन्द्र कुमार दुबे - जौनपुर - कासगंज। विजेन्द्र द्विवेदी - कानपुर देहात - कानपुर आउटर। अशोक कुमार सिंह (द्वितीय) सहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, कानपुर नगर - अपर पुलिस उपायुक्त, कानपुर नगर। अखिलेश सि

टीडी पीजी कॉलेज में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न

Image
जौनपुर।तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में कला संकाय बी.ए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश हेतु समिति के  संयोजक  प्रोफेसर आर.एन ओझा के संयोजकत्व में प्रवेश समिति की बैठक संपन्न हुई। महाविद्यालय में कल दिनांक 25 अगस्त से प्रवेश होना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें कला संकाय के स्नातक कक्षा के लिए सभी विषयों के प्रवेश लिए जाएंगे, प्रवेश हेतु अनारक्षित वर्ग के 66 नंबर से 41 नंबर तक के बच्चों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। संयोजक प्रो. आर.एन.ओझा ने बताया कि कल सभी बच्चों को अपने साथ निर्धारित शुल्क रुपया 4600, चार फोटो एवं हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंक-पत्र एवं प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ प्रातः 10 बजे महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में उपस्थित होना है। प्रवेश समिति के संयोजक ने बताया की सभी छात्रों को व्यवस्थित तरीके से प्रवेश मिले,इसके लिए प्रवेश की अलग-अलग कमेटियां बनाई गयी हैं। प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर के 3:30 बजे तक चलेगा, जिसमें लोगों के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्रों की जांच, मेजर एवं माइनर विषय का

डीएम और सीडीओ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया यह शख्त आदेश

Image
जिला स्तर पर आम जनता की शिकायतो और समस्याओ के निस्तारण को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे गम्भीर होते हुए लगातार इस पर जोर दे रहे है। लेकिन, जो फीडबैक मिल रहा है उसके अनुसार खास तौर पर जिलाधिकारी (DM) और मुख्य विकास अधिकारी (CDO) बैठकों व शासन स्तर की वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ही व्यक्त रहते हैं। जिसके कारण आम जन के समक्ष समस्याओ को लेकर गम्भीर स्थिति बनी रहती है।वह दर की ठोकरें खाने को मजबूर रहता है। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन मंगलवार को ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाम 6 बजे के बाद सभी विभाग बैठक करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस महत्वपूर्ण निर्णय के संबंध में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से शासन के सभी विभागों और प्रदेश भर के जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। कहा गया है कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया है कि विभिन्न विभागों द्वारा जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों के साथ समय-समय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठ

खेल दिवस पर 29 अगस्त को सिद्दीकपुर स्टेडियम में 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को होगी हाॅकी प्रतियोगिता

Image
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में 29 अगस्त, 2022 को स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी के जन्म दिवस को ’’खेल दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा।  इस अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9.30 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर के खेल मैदान पर किया जा रहा है। हॉकी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों को प्रविष्टि दी जायेगी। इच्छुक विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय, जौनपुर में उपस्थित होकर दिनांक 24 से 27 अगस्त, 2022 तक कार्यालय अवधि में दर्ज करा सकती हैं। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी। एक टीम में 16 खिलाड़ी एवं 01 प्रशिक्षक अथवा टीम मैनेजर होंगे, प्रतियोगिता में प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए खेल दिवस प्रभारी श्री चंदन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर से सम्प

सहायक आचार्य पद के चयन हेतु लिखित परीक्षा कल 25 अगस्त को

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न संकाय के विज्ञापित सहायक आचार्य के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 25 अगस्त 2022 गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवीन मूल्यांकन भवन में तीन पालियों में होगी। 11:00 से 12:00 बजे एमबीए कंप्यूटर साइंस मैथमेटिक्स रिन्यूएबल एनर्जी द्वितीय पाली 1:00 से 2:00 एमबीई बायोटेक्नोलॉजी तृतीय पाली में 3:00 से 4:00 बजे एमएचआरडी की परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 462 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हैं। परीक्षा की सुचिता के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों को भी अपने परिचय पत्र के साथ रहना होगा।यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने दी है।

देश को सशक्त बनाने में युवाओं की अहम भूमिका- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर -आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत आज पूरे जनपद के इन्टर कालेजों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई, मुख्य कार्यक्रम स्थान मोहम्मद हसन इन्टर कालेज में आयोजित हुआ,जहा स्काउट गाइड के कैडेटस ने क्लर पार्टी से अतिथियों को ससम्मान मंचासीन कराया, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक (मा.) वाराणसी मण्डल डा प्रदीप कुमार सिंह व जिला विधालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, बच्चों ने चार्ट पेपर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए देशभक्ति विषय पर आकर्षक पोस्टर बनाये, अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक डा अब्दुल कादिर ने किया आभार  प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने व्यक्त किया, मुख्य अतिथि मनीष कुमार वर्मा ने कहा देश को सशक्त बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होती युवाओं की कार्यशैलीओं से अनेकों को प्रेरणा मिलती है आज जो पोस्टर प्रतियोगिता में पोस्टर बनाया गया है  देश के प्रति व सराहनीय कार्य है इससे जागरूकता मिलती है  संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया, इस

मोहम्मद पीजी कॉलेज के छात्र को इंटरनेशनल दौड़ मे मिला गोल्ड, जिले का नाम नेपाल में हुआ रोशन

Image
जौनपुर। जिले के समोधीपुर निवासी मो मोबीन के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने नेपाल में आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल प्रो लीग चंपिनशिप-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जनपद के नाम को एक बार फिर पूरे भारत मे चमकाने का काम किया ।कालेज छात्र मोहम्मद आरिफ की इस शानदार उपलब्धि पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने आज बी.ए के छात्र मोहम्मद आरिफ को कॉलेज मे सम्मानित किया प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा शिक्षा के साथ-साथ हमें अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए जैसा कि मोहम्मद आरिफ ने देश के साथ-साथ जनपद एवंम कॉलेज का भी नाम रौशन किया है हम इनके सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इससे पहले भी इस होनहार बच्चे ने 1 माह पूर्व दिल्ली मे आयोजित नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था जिसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया और 20000 रुपए की आर्थिक मदद भी दिये थे। इससे पूर्व सिल्वर पदक जीतकर भी जनपद के मान सम्मान मे चार चांद लगाये थे बताते चले की आरिफ के

जौनपुर के थानो पर 08 आवासीय भवनो का सीएम द्वारा वर्चुअल उद्घाटन

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ  द्वारा लखनऊ से वर्चुअल आवासीय बैरक/विवेचना कक्ष उद्घाटन किया गया। सरायख्वाजा थाना परिसर में आयोजित भव्य समारोह में इसका सजीव प्रसारण किया गया। जनपद जौनपुर में कुल 08 आवासीय भवनो का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया, जिसमे थाना सरायख्वाजा के 32 आरक्षीयों का बैरक/विवेचना कक्ष, थाना जफराबाद के 40 आरक्षीयो का बैरक, थाना गौराबादशाहपुर के 40 आरक्षीयों का बैरक, थाना सरपतहा के 40 आरक्षीयों का बैरक, थाना नेवढिया के 32 आरक्षीयो का बैरक, थाना बरसठी के 16 आरक्षी का बैरक, थाना सिगरामऊ के 32 आरक्षी बैरक, थाना सुजानगंज के 32 आरक्षी बैरकों का वर्चुअल उद्घाटन मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्प राज सिंह व लोक निर्माण विभाग जनपद जौनपुर के सम्बन्धित अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सीटी जितेन्द्र दूबे,  क्षेत्राधिकारी सदर सन्त प्रसाद उपाध्याय व प्रभा

डूबने से नहीं, गला दबाकर की गई थी सैलून संचालक की हत्या

Image
जौनपुर। लखनीपुर निवासी सैलून संचालक 22 वर्षीय आनंद शर्मा की मौत तालाब में डूबने से नहीं, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पीएम रिपोर्ट में इसका राज खुलने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दावा है कि हत्या में शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आठ अगस्त को आनंद सुल्तानपुर जिले के विजेथुआ महावीर धाम परिसर में चार साथियों संग दर्शन करने गए थे, जहां रात में संदिग्ध हाल में डूबने से उसकी मौत होने की बात कही गई। आनंद के पिता रामराज ने इस मामले में चार को आरोपित बनाते हुए तहरीर दी है। मामला दो जिले का होने की वजह से पुलिस अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है। पिता का कहना है कि आनंद शर्मा बदलापुर के चंदापुर बाजार में सैलून चलाते थे। बाजार में ही अस्पताल चलाने वाले एक डाक्टर से आनंद शर्मा की दोस्ती थी। डाक्टर मित्र के साथ अलग-अलग गांवों के तीन युवक भी विजेथुआ महावीर धाम दर्शन करने गए थे। बताया गया कि वहां आधी रात में तालाब में स्नान कर रहे आनंद शर्मा की संदिग्ध हाल में डूबने से मौत हो गई। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव तालाब से निकाला। उपचार कर

शिवगंगा ट्रेन से एक करोड़ रुपए के आभूषणो की लूट, मचा हड़कंप पुलिस कर रही छानबीन

Image
  सर्राफा कारोबारी के एक करोड़ के जेवरात ट्रेन के अन्दर से हुई लूट की घटना से रेलवे बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है। घटना नई दिल्ली स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस से बदमाश सोने और हीरे के आभूषणो से भरा बैग लेकर भागा गया है। स्वर्ण व्यवसायी हीरे और सोने के आभूषण से भरा बैग ट्रेन की सीट के नीचे रखकर दिलीप सिंह बंटी बाथरूम गए थे। वापस लौटे तो बैग गायब था। चांदनी चौक से आभूषण की खरीदारी कर दिलीप बनारस लौट रहे थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस जांच कर रही है। वाराणसी के लक्सा निवासी दिलीप सिंह का गोविंदपुरा में अमरनाथ ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। पीड़ित दिलीप के अनुसार वह 19 अगस्त को दिल्ली में रहने वाली अपनी बहन के घर गए थे। शनिवार दोपहर चांदनी चौक के कूंचा महाजनी में दो सराफा कारोबारियों से करीब ढाई किलो हीरे और सोने के आभूषणों की खरीददारी की। इनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने सीसी कैमरों को खंगाला शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिवगंगा एक्सप्रेस में बनारस के लिए सवार हुए। ट्रेन में सीट के नीचे आभूषण से भरा बैग रखा। बैग गायब हो

उत्तर प्रदेश में फिर 13 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला,मिली नयी जिम्मेदारियां

Image
शासन ने मंगलवार देर रात 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आगरा और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षों को हटा दिया गया है। उप्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव विपिन कुमार जैन को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म और उप्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव जगदीश को अपर प्रबंध निदेशक यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन बनाया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और फिरोजाबाद के सीडीओ चर्चित गौड़ को आगरा विप्रा. का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन को सीडीओ फिरोजाबाद, मुरादाबाद विप्रा. के उपाध्यक्ष मधुसूदन नागराज हुल्गी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और झांसी के सीडीओ शैलेश कुमार को मुरादाबाद विप्रा. का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बलिया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुनैद अहमद को झांसी का सीडीओ, प्रतीक्षारत निशा को उप्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव पद पर तैनाती दी गई है। अपर प्रबंध निदेशक उप्र. मेडिकल सप्लाइज कॉर्पोरेशन आलोक कुमार को लोक सेवा आयो

यूपी में निकाय चुनाव की तिथि घोषित कार्यक्रम और टाइम टेबुल जारी,नगर निगम में इवीएम से मतदान

Image
यूपी में 22 नवंबर 2022 से 3 चरण में होंगे निकाय चुनाव, 1 दिसंबर को आएंगे नतीजे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश में 22 नवंबर से निकाय चुनाव तीन चरण में होंगे।मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा।उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने निकाय चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की। उन्होंने बताया कि इस बार भी मतदान ईवीएम से ही होगा। •पहले चरण का मतदान मतदान 22 नवंबर, •दूसरे चरण का 26, नवंबर और  •तीसरे चरण का 29 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण के मतदान में 5 नगर निगम व 71 नगर पालिका शामिल हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 नवम्बर होगा। जिसमें 51 नगर निगम व नगर पालिका तथा 131 नगर पंचायत 131 शामिल हैं।  पहले चरण में 22 नवंबर को 24 जिलों में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 नवंबर को 25 जिले वोट पड़ेगे। तीसरे तथा अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा, जिसमें 26 जिले के मतदाता शामिल होंगे। एसके अग्रवाल ने बताया कि 16 नगर निगम व 198 नगर पालिका के साथ ही 438 नगर पंचायत में मतदान होगा। इसके लिए प्रदेश भर में 11389 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। नगर पालिका