टीडी पीजी कॉलेज में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर।तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में कला संकाय बी.ए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश हेतु समिति के  संयोजक  प्रोफेसर आर.एन ओझा के संयोजकत्व में प्रवेश समिति की बैठक संपन्न हुई। महाविद्यालय में कल दिनांक 25 अगस्त से प्रवेश होना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें कला संकाय के स्नातक कक्षा के लिए सभी विषयों के प्रवेश लिए जाएंगे, प्रवेश हेतु अनारक्षित वर्ग के 66 नंबर से 41 नंबर तक के बच्चों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। संयोजक प्रो. आर.एन.ओझा ने बताया कि कल सभी बच्चों को अपने साथ निर्धारित शुल्क रुपया 4600, चार फोटो एवं हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंक-पत्र एवं प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ प्रातः 10 बजे महाविद्यालय के बलरामपुर हाल में उपस्थित होना है। प्रवेश समिति के संयोजक ने बताया की सभी छात्रों को व्यवस्थित तरीके से प्रवेश मिले,इसके लिए प्रवेश की अलग-अलग कमेटियां बनाई गयी हैं।प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर के 3:30 बजे तक चलेगा, जिसमें लोगों के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्रों की जांच, मेजर एवं माइनर विषय का निर्धारण एवं अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखना है। प्रवेश पूर्ण सुचिता एवं पारदर्शी तरीके से किया जाना है, प्रवेश समिति की बैठक में प्रो. नरेंद्र राय, प्रो. सुषमा सिंह,प्रो. शेखर सिंह,डॉ.महेंद्र त्रिपाठी, डॉ. हरिओम त्रिपाठी,डॉ.धर्मेश राज,डॉ. गीता यादव, डॉ. पंकज गौतम , डॉ. कुसुम लता पटेल,डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रदीप सिंह,डॉ.सिद्धार्थ सिंह, डॉ. छाया सिंह, डॉ. एन.डी पाठक, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. सुनील ओझा, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं डॉ आशा सिंह उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम