जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया
जौनपुर - जिले के बरजी गाव के खेतासराय थाना क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। क्षेत्र के मशहूर चिकित्सक डॉ. सुनील राजभर की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने डॉक्टर के शव को उनके घर के सामने लटका दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. सुनील राजभर का क्लीनिक बरजी गांव में स्थित है, जो उनके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीणों ने डॉक्टर का शव घर के सामने लटका देखा। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही खेतासर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन मृतक के परिजनों ने शव ले जाने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई का भरोसा नहीं दिया जाता, तब तक वे शव नहीं उठाने देंगे। परिजनों में आक्रोश, माहौल तनावपूर्ण डॉ. सुनील र...