समाज की आधारशिला है महिला शक्ति : डॉ. रागिनी सोनकर
मड़ियाहूं ब्लॉक की सैकड़ों महिला शक्ति का किया सम्मान मछलीशहर (जौनपुर)। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने दीपावली के पावन अवसर पर मड़ियाहूं ब्लॉक की महिला शक्ति का अपने नदियांव स्थित आवास पर सम्मान करते हुए सभी को दीपोत्सव की मंगलकामनाएं दीं। स्नेह और सम्मान की मिठास से ओतप्रोत इस आयोजन में महिला शक्ति के उत्साह और आत्मविश्वास ने वातावरण को प्रकाशमय कर दिया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सोनकर ने कहा कि “महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। जब नारी सशक्त होती है, तभी परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।” उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि मछलीशहर की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परचम लहराये। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनकी रुचि को बनाने के लिए मैं लगातार उनके साथ रूबरू होकर प्रोत्साहित करती रहती हूं। विधायक डॉ रागिनी ने कहा कि “मछलीशहर की जनता मेरे लिए परिवार से बढ़कर है। हर त्यौहार का उल्लास तभी पूर्ण होता है जब मैं आप सबके बीच होती हूं। यहां पर इतनी मां, बहनें, भाभियां मिल जा...