जिलाधिकारी ने मुसहर समाज को दिया दीपावली का उपहार

जौनपुर। दीपावली के पावन पर्व पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने मानवता और संवेदना का संदेश देते हुए गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचकर मुसहर समाज के लोगों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया।

जिलाधिकारी ने समाज के लोगों को अंगवस्त्र, मिष्ठान, फल और मोमबत्ती भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने बच्चों को बिस्कुट और टॉफियां वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “दीपावली का वास्तविक आनंद तभी है जब हम खुशियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।” उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह करते हुए कहा कि “शिक्षा ही विकास की कुंजी है। माननीय मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि समाज के वंचित और असहाय वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।”

जिलाधिकारी ने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे जनसुनवाई के दौरान मिलकर अपनी बात रख सकते हैं।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर संतवीर सिंह, एसओ गौराबादशाहपुर प्रवीण कुमार यादव, तहसीलदार सौरव कुमार, तथा शिक्षक नेता रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान