Posts

Showing posts from April 8, 2023

भाजपा में टिकटार्थियों की बड़ी लाइन, जानें कौन दे सकता है निवर्तमान अध्यक्ष को टक्कर

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा के एलान के पश्चात भाजपा के बैनर तला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का दावा करने वालों की लम्बी कतार लग गयी है लेकिन कोई अभी तक अपने टिकट के प्रति अस्वस्त नहीं। जनपद जौनपुर मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनावी जंग की बात करें तो यहां भाजपा से टिकट चाहने वालों में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ के साथ कुछ नये लोग भी पार्टी से जुड़ गये है और टिकट की मांग कर दिये है। हलांकि पार्टी नेतृत्व जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है जो निवर्तमान परिषद अध्यक्ष का मुकाबला सामाजिक और आर्थिक रूप से कर सके। भाजपा से टिकट की मांग करने वालों में इस समय पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ में आशीष गुप्ता आशू, डा राम सूरत मौर्य, राजेश मौर्य, विमल सेठ, विवेक सेठ मोनू गहना कोठी, जन्हवी चौहान, सीमा सिंह चौहान का नाम उभर कर सामने आया है। इसमे यदि सभी की स्थित का आकलन किया जाये तो गहना कोठी परिवार के विवेक सेठ मोनू सामाजिक और आर्थिक रूप से पूरी ताकत के साथ चुनावी जंग में पार्टी के मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकेंगे। आशीष गुप्ता आशू क

रश्मि यादव बनी एसडीएम, जाने इस सफलता के पीछ किसका मानती हो हाथ

Image
जौनपुर। बदलापुर  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सीड निवासी हरिश्चंद्र यादव की बिटिया रश्मि यादव अपनी मेहनत के दम पर एसडीएम के पद पर चयनित हुई है। उनके चयनित होने की खबर मिलते ही परिजनों सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अपनी कामयाबी के पीछे वह अपने मामा का श्रेय मान रही हैं।  रश्मि की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल जौनपुर से तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी की हैं। माता संगीता यादव एएनएम के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि  अपने मामा के सानिध्य में प्रयागराज में रहकर पी सी एस की तैयारी तैयारी कर रही थी। बड़ा भाई नवनीत यादव तथा छोटा भाई अवनीश भी प्रयागराज में तैयारी कर रहे हैं हैं।    गौरतलब है कि वह अभी 2 दिन पूर्व आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन की हैं। रश्मि के एसडीएम पद पर चयनित होने की खबर पर  महाराजगंज ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमापति यादव , ग्राम प्रधान नीलम यादव तथा देवेंद्र यादव आदि लोगों ने उन्हें  बधाई दी है।

निर्दयी मां ने अपने ममता का गला घोटते हुए चाकू से अपने जन्मना पुत्रो की कर दिया हत्या गिरफ्तार गई जेल

Image
जनपद गाजीपुर के अन्दर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मां ने अपने कोख से जन्मे दो मासूमों को चाकू से काट कर हत्या कर दी। शुक्रवार रात घटी इस घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई तो सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना मरदह थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव की है। आरोपी महिला का पति सेना में तैनात है। घटना से जहां गांव के अन्दर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं पर निर्दयी मां की आलोचना हो रही है और मां की ममता पर सवाल उठाये जा रहै है। हत्यारिन निर्दयी मां का जीवन अब सलाखों के पीछे ही बीतेगा।

बूथ कार्यकर्ता पार्टी का सबसे नेता होता है, भाजपा को उखाड़ने के लिए बूथ को करें मजबूत- लालजी वर्मा

Image
कई जन प्रतिनिधि और जिम्मेदार लोग बैठक में आने क्यों किया परहेज,धक्का मुक्की की है खबर  जौनपुर। समाजवादी पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जनपद जौनपुर के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने शनिवार को जिले के हिन्दी भवन के सभागार में 73 लोकसभा जौनपुर और 74 लोकसभा मछलीशहर (सु) के बूथ गठन हेतु हिन्दी भवन मे आयोजित कार्यकर्ता बैठक के मुख्य अतिथि बूथ गठन प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव,विधायक लालजी वर्मा ने बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सबसे बड़ा नेता हमारा बूथ पर है जो समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने और अपना बूथ जिताने का काम करता है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्देश है हमारे बूथों के कार्यकर्ता का सम्मान हमारे लिए सर्वप्रिय है।जो नेता उनका सम्मान नहीं करेगा उसे कभी सम्मान नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा आप लोगों  की बदौलत ही इस देश से भाजपा  सरकार उखाड़ फेकने का काम किया जायेगा। भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस फर्जी एनकांउन्टर करती है। लालजी वर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी बढ़

जौनपुर में एक मुस्त 621 दरोगा एवं पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण ,देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने आज शनिवार को जनपद के पुलिस विभाग में 621 उप निरीक्षक, आरक्षी मुख्य आरक्षीयों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण करते हुए तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक के इस स्थानतरण से विभाग में खलबली मच गई है। स्थानान्तरित की गई सूची निम्न वत है। 

हत्या, लूट, रंगदारी व चोरी के आठ अपराधियों पर की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट

Image
शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में पुलिस अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गयी है इस क्रम  में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों में आठ शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलवा दिया है। इसमें हत्या, मारपीट, लूट, रंगदारी व चोरी के शातिर अपराधी शामिल है। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य के अनुसार जीयनपुर कोतवाली में मारपीट के मामले में अतरकक्षा निवासी फुरकान व बेलाल की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं जीयनपुर में ही रंगदारी मांगने के मामले में रवि प्रकाश व राजीव रंजन उर्फ राजू, मनीष तिवारी निवासी निवासी खर्रारस्तीपुर की हिस्ट्रीशीट खोली गई। रौनापार थाने में चोरी के मामले में ताकू का पुरा निवासी सुनील यादव की हिस्ट्रीशीट खुली। इसी थाने में लूट के मामले में हैदराबाद निवासी भागवत यादव की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वहीं हत्या के मामले में तरवां थाने में अभिषेक सिंह उर्फ भोनू निवासी खुटहन की हिस्ट्रीशीट खोली गई। एसपी ने बताया कि शातिर अपराधियों की निगरानी करने को लेकर यह कार्रवाई की जाए रही है। अभी और भी बहुत से शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंगस्टर व गुंड