Posts

Showing posts from April 10, 2022

सरकार ने बेंच दी एक और पीएसयू कम्पनी, भारी उद्योग मंत्रालय ने करायी बीपीसीएल की निलामी

Image
पांच दशक तक देश विदेश में संगम नगरी का नाम रौशन करने वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारत पंप्स एंड कंप्रेशर लिमिटेड (बीपीसीएल) आखिरकार बिक ही गई। शुक्रवार को कंपनी की जमीन को छोड़कर मशीनरी और कबाड़ की आनलाइन नीलामी हुई थी। नीलामी में देश भर के कई व्यापारियों ने बोली लगाई। सबसे अधिक बाेली किसने और कितने की लगाई, इसे भारी उद्योग मंत्रालय ने अब तक उजागर नहीं किया है। लेकिन अफसरों ने बताया कि जो बोली आई थी, उससे मंत्रालय संतुष्ठ है और जल्द ही यहां से मशीनरी और कबाड़ ले जाने का आदेश जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद खाली जमीन राज्य सरकार को लौटा दी जाएगी। करीब छह दशक पहले यमुनापार में औद्याेगिक क्षेत्र बसाया गया। फिर यहां पर सरकारी और निजी क्षेत्र की कंपनियां लगवाई गई। 1970 में मिर्जापुर रोड पर प्रदेश सरकार की 231 एकड़ जमीन पर बीपीसीएल की स्थापना की गई। यहां पर हजारों लोगाें को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला। इसके अंदर दो प्लांट लगाए गए, गैस सिलेंडर और पंप एंड कंप्रेशर प्लांट। यहां पर रसोई सिलेंडर बनते थे और देशभर में सप्लाई होते थे। बाद में निजी क्षेत्र सिलेंडर का निर्मा

तमंचा खोंस कर प्रदर्शन करने वाला अब पहुंच गया सलाखों के पीछे, जानें पूरी कहांनी

Image
जौनपुर। इन्टरनेट मीडिया पर तमंचा के साथ अपनी फोटो अपलोड करना युवक को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे तमंचा के साथ के साथ धर दबोचा। आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। सीओ केराकत शुभम तोदी ने बताया कि पिछले माह फेसबुक पर एक युवक ने जींस पैंट की जेब में तमंचा खोंसे अपनी फोटो अपलोड किया था। उसके दो साथी तमंचा लहरा रहे थे। स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस आरोपितों को चिह्नित करने में जुटी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत व एसआइ विनीत मोहन पाठक और उनके सहयोगी पुलिस जवानों ने चिह्नित किए गए आरोपितों में से एक धीरज सरोज निवासी गांव मीरपुर को शनिवार की रात करीब पौने दस बजे हुरहुरी पेट्रोल पंप के पास से धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही आरोपित कान पकड़कर माफी मांगने लगा। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके पास तमंचा आया कहां से था। उसी फेसबुक वॉल पर तमंचा लहराते हुए अपनी फोटो अपलोड करने वाले उसके दो साथियों की पुलिस सरगर्मी से खोज में जुटी हुई है।

धीरेंद्र यादव अध्यक्ष, ओंकार पाल मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिकरारा का चुनाव संपन्न

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के ब्लाक ईकाई सिकरारा  का चुनाव रविवार को सिकरारा के प्रा० वि० बाल कृष्णगंज के परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्रा०शि०संघ जिलाअध्यक्ष अरविंद शुक्ला की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक लाल साहब यादव व चुनाव अधिकारी विष्णु तिवारी व संतोष सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव  को ब्लाक अध्यक्ष,ओंकार पाल को ब्लाक मंत्री चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शरद यादव, कोषाध्यक्ष पद पर विजय कन्नौजिया का चयन हुआ। कार्यसमिति में सर्वप्रथम नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद,मंत्री पद,कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संयुक्त मंत्री, आडिटर व आय व्यय निरीक्षक पद के साथ ही उपाध्यक्ष, प्रचार मंत्री व संयुक्त मंत्री सहित विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ। सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव अध्यक्ष,ओंकार पाल मंत्री, शरद यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विजय कन्नौजिया कोषाध्यक्ष,डा०कृपानिधि संयुक्त मंत्री ,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा आय व्यय निरीक्षक पर राजेश चंद्र का निर्वाचन हुआ साथ ही महिला उपाध्यक्ष राधा रानी व उपाध्यक्ष रोहित कुमार,अनिल यादव, प्रचार मंत्र

जानते है संडे को चलने वाला बुलडोजर आखिर कैसे रूक गया, अब क्या रणनीति बनी है

Image
जौनपुर। जेसीज से ओलन्दगंज तक रविवार को चलने वाला बुलडोजर अचानक रूक गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि बुलडोजर इस पास इलाके में नापी के बाद प्रशासन ने नहीं चलाया। अथवा बुलडोजर चलाने का साहस नहीं दिखा सका है ? शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सुन्दरीकरण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शहर की सड़को और सरकारी क्षेत्र वाले इलाकों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लेते हुए जिम्मेदारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल को दी गयी थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सड़क पर नापी कराते हुए चिन्ह लगाकर अल्टीमेटम दे दिया था कि दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटा ले अन्यथा रविवार को बुलडोजर चलेगा और खर्चे वसूले जायेगे। प्रशासन के इस एलान से हडकंप मच गया था लेकिन आज रविवार को आखिर कार बुलडोजर नहीं चलाया जा सका है  इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कथन है कि जेसिज चौराहा से ओलन्दगंज तक गरजने वाले बुलडोजर को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संडे को रोक दिया गया। लेकिन ऐसा नहीं है कि अब बुलडोजर नहीं चलेगा। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा लेकिन सबका पक्ष सुनने के बाद। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है

आवादी की जमीन की रंजिश में दबंगो ने आधी रात को हमला कर आधा दर्जन लोंगो को किया घायल

Image
जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम गभीरन में बीती देर रात आवादी के जमीन की रंजिश को लेकर दबंगो ने अपने पड़ोसी के परिवार पर रात के अंधेर में हमला करते हुए परिवार के मुखिया सहित आधा दर्जन परिजनो को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया घायलो का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है तो पुलिस भी घटना की खबर मिलने पर विधिक कार्यवाई कर रही है। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गये है। खबर मिली है कि ग्राम वासी आशा राम उर्फ राम आसरे पुत्र स्व राम अक्षैबर यादव सहित उनके परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों को आबादी में बने पुस्तैनी खपरैल के मकान पर कब्जा करने की नीयत से पड़ोसी ने प्राण घातक हमला किया जिसमें आशा राम उर्फ राम आसरे यादव 72 वर्षीय एवं उनके पुत्र चन्द्र शेखर यादव उर्फ सोनू 37 वर्षीय व बहू मीरा यादव पत्नी चन्द्र शेखर यादव, भतीजी रंजना 21 वर्षीय तथा डिंपल यादव 22 वर्षीय पुत्रीगण सूर्यमणी यादव पर दबंग व मनबढ़ पड़ोसियों द्वारा अंधेरे का लाभ उठाते हुए प्राण घातक हमला किया गया जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से चोटें आयी है। मिली खबर  के अनुसार आबादी म

कुनबे में दरारः अखिलेश से खफा शिवपाल ने बड़े भाई मुलायम सिंह के लिए पहली बार जानें क्या कहा है

Image
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपसी नाराजगियां विधान सभा चुनाव के बाद से ही सुर्खियों में चल ही रही थी। लेकिन अब जब पहली बार शिवपाल यादव ने अपने पिता तुल्य बड़े भाई मुलायम सिंह को लेकर नाराजगी दिखाया तो अब इसमें तो अब कोई संशय नहीं रह  गया कि वह जल्द ही सपा से नाता तोड़ने वाले हैं, यह भी साफ हो चुका है। हैरानी की बात यह है कि पहली बार शिवपाल सिंह यादव ने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से नाराजगी जाहिर की है। इस बीच सपा के निशान पर विधायक बने शिवपाल यादव ने एक बार फिर कहा कि उचित समय आने वाला है और वह जल्द अपने अगले कदम का खुलासा करेंगे। दरअसल, शनिवार को विधानपरिषद चुनाव में वोटिंग के लिए मुलायम कुनबे के अधिकतर सदस्य इटावा में थे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और प्रसपा अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद रहे और मतदान किया। इस दौरान शिवपाल और रामगोपाल के अलग-अलग बयान सामने आए। जिसने शिवपाल ने भाजपा प्रेम के संकेत दिए। हालांकि शिवपाल ने कहा, उनके फैसल

प्रशासन की कार्रवाई में चार नर्सिंग होम और दो सोनोग्राफी सेंटर हुए सीज संचालको में मचा हडकंप

Image
जनपद आज़मगढ़ में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पवई बाजार में अवैध रूप से चल रहे चार नर्सिंग होम और दो सोनोग्राफी सेंटर को सीज कर दिया। शनिवार को एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापामारी से हड़कंप मच गया।  एसडीएम फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता के नेतृत्व में एसीएमओ डॉ. संजय व सीएचसी पवई प्रभारी डॉ. अजय यादव की टीम ने पवई कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। टीम अम्मा सोनोग्राफी सेंटर व नर्सिंग होम पर पहुंची तो वहां कोई मरीज नहीं मिला लेकिन सोनोग्राफी मशीन चालू हाल में थी, नियमानुसार सोनोग्राफी मशीन रेडियोलॉजिस्ट की मौजूदगी में ही चालू होनी चाहिए। वहीं नर्सिंग होम में भी दो नर्सों के अलावा कोई नहीं मिला। इस पर टीम ने उसे सीज करा दिया।  किरण नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर उसे भी सीज करवा दिया गया। इसके अलावा जांच में खामियां मिलने पर  इंडियन नर्सिंग होम, शिवांगी नर्सिंग होम, शहनाज नर्सिंग होम व एक अन्य सोनोग्राफी सेंटर को भी सीज करने की कार्रवाई की गई। जांच टीम पहुंचने की जानकारी होते ही कई नर्सिंग होम संचालक ताला बंद कर वहां