Posts

Showing posts from October 11, 2023

डेंगू से जनपद में फिर दो बच्चो की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,17 लोगो की हुई जांच

Image
जौनपुर।10 अक्टूबर 23 को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर ने सूचना दिया कि मछली शहर के ग्राम खरूआवां बरेठी में 2 दिन में दो बच्चों की मृत्यु हो गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर 11 अक्टूबर 23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, डॉक्टर तपिस,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर बी0पी0 सिंह ने ग्राम खरूआवां बरेठी का भ्रमण किया। मृत बच्चों का विवरण इस प्रकार है-लाडो उम्र 6 वर्ष पुत्री जितेंद्र यादव। जितेंद्र यादव मुंगरा बादशाहपुर में चौकीदार हैं। लाडो को दिनांक 3 अक्टूबर को बुखार आया फिर वह ठीक हो गई 5 अक्टूबर को पेट दर्द की शिकायत पर मछलीशहर में डॉक्टर गुलाब बिन्द के यहां दिखाया गया, परंतु 06 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई। मृत बच्ची की कोई भी जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं थी। दामिनी उम्र 8 वर्ष पुत्री राम मूरत यादव को 06 अक्टूबर 2023 को हल्का बुखार एवं पेट दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज में गए एवं भर्ती कराए, जहां 08 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई। दामिनी की बीएसटी एवं जांच रिपोर्ट स्वरूप...

इन्दिरा गांधी जैसी सशक्त नेतृत्व को सत्ता से बेदखल करने का काम जेपी ने किया था - लल्लन प्रसाद यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल की अध्यक्षता में लोकबंधु स्व जयप्रकाश नारायण के जंयती पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर गोष्ठी आयोजित की गई।  गोष्ठी के संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव ने उनके जीवन पर चर्चा किया और कहा कि जय प्रकाश नारायण का नाम एक मजबूत भारतीय राजनीतिक नेता, स्वत्रंत्रता सेनानी, विचारक समाजसेवी और आंदोलनकारी के रूप में रहा है। उनकी सेवा भावना,त्याग, तपस्या से प्रभावित होकर जन मानस उन्हें लोक नायक भी कहते थे। 19 साल के तक पहुंचते - पहुंचते उन पर राष्ट्रीय आंदोलन पर प्रभाव पड़ने लगा। उन्होंने 5 जून 1975 सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान किया था और कहा था इस देश से भर्ष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना शिक्षा में क्रांति लाना ऐसी चीजें हैं जो आज की व्यवस्था से पूरी नहीं हो सकता है इसलिए सम्पूर्ण व्यवस्था बदल दिया जाए और सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए सम्पूर्ण क्रांति की आवश्यकता है। संपूर्ण क्रांति के आह्वान उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी के सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए किया था। अध्यक्षता ...

जौनपुर के बदलापुर में चली गोली तो नेवढ़िया में ईंट से सर कूच कर हत्या

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित मुरादपुर कोटिला गांव में मंगलवार की देर रात फिर गोलीबारी की हुई घटना ने फिर पूरे इलाके को दहशत के साये में धकेल दिया है। पुरानी रंजिश के कारण अध्यापक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।  बता दे थाना बदलापुर क्षेत्र के ही उदपुर गेलहवा गांव निवासी अनीश कुमार सिंह 32 वर्ष पुत्र शेष नारायण सिंह के रात लगभग 11 बजे अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने इनको लक्ष्य कर गोली मार दी। गोली उनके दाहिने हाथ के बाह पर लगी और घायल हो गए। घायल अवस्था में अनीश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इनका उपचार चल रहा है। घायल ने अपने बयान में बताया कि बीते दिनों भी गोली चलाने वाले लोगों ने उनके परिवार पर लोगों ने लाठी डंडे व लोहे की रात से हमला किया था जिससे कई लोग घायल हो गए थे। इस संबंध में पुलिस ने धारा 147, 323, 504,  506 भादवि के तहत मुकदणा दर्ज किया था। अभियुक्त सुलह करने का दबाव बना रहे थे इनकार करने पर रात में गोली मार दिए है।पुलिस ने घटना के बाबत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन कर रही...

जय प्रकाश नारायण की जयन्ती पर आखिर सपा नेता के लिए जेपीएनआइसी का गेट क्यों किया गया था बन्द,जानें क्या है आरोप

Image
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के जेपीएनआइसी पहुंचे। अखिलेश के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें परमीशन न होने का हवाला दिया एवं रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने अखिलेश को रोकने के लिए जेपीएनआइसी के गेट पर ताला लगा दिया और गेट को फांदकर कोई भीतर न जा सके इसके लिए एक दिन पहले ही लोहे की चादर लगा दी गई थी। जय प्रकाश नारायण की जयंती पर जेपीएनआईसी का गेट बंद किए जाने से नाराज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उसको फांदकर भीतर प्रवेश कर गए। अखिलेश यादव अपने रथ से आए थे। उनको मना करने जैसे ही पुलिस अधिकारी रथ के भीतर गए, अखिलेश यादव नाराज हो गए। अखिलेश तुरंत रथ से उतरे और गेट फांदकर भीतर चले गए। उनके पीछे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी गए। वापस आने पर कार्यकर्ताओं ने पहले गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की, तब तक अखिलेश आ गए। वह दोबारा गेट फांदकर अखिलेश बाहर आए। इस बीच गेट का ताला भी टूट गया। अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप भी लगाया। जेपी एनआईसी का गेट फांदकर बाहर निकले अखिलेश यादव ने कहा कि जेपी एनआईसी का ठेकेदार भी अब...

राम चरित मानस की चौपाईयां जितनी सतयुग में प्रासंगिक थी आज भी उनके महत्व कम नहीं - ज्ञान प्रकाश सिंह

Image
भगवान श्री राम ने सबरी के जूठी बेर खा कर किये था जातीय मान्यताओ को खण्डित, नफरत को किया दूर  जौनपुर। लोक कल्याण एवं सामाजिक समरसता के उच्च मान बिन्दुओ की स्थापना पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस में प्रभु श्री राम के चरित्र पर स्थापित की गई चौपाईयां आज भी उतनी ही उपयोगी और प्रासंगिक है जितनी सतयुग में थी।उक्त बाते भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ने बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा है। उन्होंने श्री राम कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु श्री राम ने सिर्फ रावण वध के लिए इस धरा पर अपना प्राकट्य नहीं किया था। अपितु उन्होंने एक सामाजिक सन्देश भी दिया था कि जब देश का राजा संन्यासियों के परिवेश में अपनी प्रजा से मिलने नंगे पाँव वन में प्रस्थान करता है तो उस देश की जातीय विषमताओं के बंधन को तोड़कर समरसता और सद्भाव के अद्भुत जीवन मूल्यों की स्थापना होती है, और यही रामराज्य की परिकल्पना साकार होती है। प्रभु श्री राम ने प्रौढ़ावस्था को प्राप्त परम तपस्विनी...

सरकार के बेटी बचाओ के दावे की पोल जानें कैसे खोल रही है सड़क पर लावारिश पड़ी बेटियां

Image
बेटा भाग्य से होता है, पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं...। फिर भी न जाने इन बेटियों को कुछ लोग सड़कों पर छोड़ जाते हैं। ये सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि पिछले 16 महीने में पूर्वांचल में घाट या फिर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर लावारिस हाल में मिलने वाले नवजातों में बेटियों की तादाद ज्यादा है। एक आँकड़े के अनुसार 16 महीने के दौरान कुल 20 लावारिस बच्चे मिले हैं। इन सबकी उम्र एक साल से भी कम है। इसमें दस बेटियां हैं। यह आंकड़े जुलाई 2022 से अक्तूबर 2023 के बीच के हैं। बेटियों को सड़क या अन्य जगहों पर लावारिस देख लोगों ने चाइल्ड लाइन या पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बाल संरक्षण इकाई की तरफ से बाल कल्याण समिति के सामने ले जाया जाता है। बाल कल्याण समिति सुविधा के अनुसार उन्हें आश्रम में पालन पोषण के लिए रखती है। बाल संरक्षण अधिकारी की माने तो रेलवे स्टेशन, रोडवेज और ग्रामीण इलाके से ज्यादा लावारिस बेटियां मिलती हैं। दो साल से नीचे की जो भी लावारिस बेटियां मिलती हैं, पहले उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है। अगर परिवार से संपर्क नहीं हो पाता तो बाल कल्याण समिति ...

जानिए क्या है पीएफआई जिसके ठिकानो पर लखनऊ सहित यूपी के जिलो में एनआईए का जबरदस्त छापा

Image
पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया) से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानो पर एनआईए ने यूपी में कई जगह छापा मारा। लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने जांच की। बुधवार सुबह पांच बजे से एनआईए की टीम पैरा मिलट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी कर रही है। लखनऊ के अलावा बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई में भी छापा मारने की सूचना है। सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील में एनआईए ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। दो गाड़ियों से बुधवार सुबह पहुंचे अधिकारी पीएफआई से जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रहे हैं।  बुधवार को जिन ठिकानों पर छापे मारे गए, वे पीएफआई पर बैन लगने के बावजूद युवाओं को देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जुटा रहे थे। लखनऊ के अलावा बाराबंकी और बहराइच में पीएफआई के सक्रिय सदस्यों को एनआईए और एटीएस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली दंगों में संलिप्त पाये गए सदस्य शामिल हैं। एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियां अब पीएफआई के सहयोगी संगठनों जैसे सीएफआई, महिला विंग और सियासी चेहरे एसडीपीआई की ग...

डंफर की चपेट में आने से पति पत्नी की दर्दनाक मौत,पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर की विधिक कार्यवाई

Image
जौनपुर। मुख्यालय स्थित थाने लाइन बाजार  क्षेत्र के शास्त्री पुल के पास मंगलवार की देर शाम डंपर से कुचलकर आजमगढ़ निवासी पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक के अनियंत्रित होने से दोनों गिर गए थे। दोनो आजमगढ़ के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के शवदाह गृह में रखवा दिया। घटना की परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के पिछौरा निवासी विनोद(45) अपनी पत्नी ललिता(40) को बाइक से जौनपुर आए हुए थे। दिनभर कुछ काम करने के बाद शाम को घर लौट रहे थे। शास्त्री पुल से पहले ही गिट्टी फैले होने के कारण बाइक का पहिया लड़खड़ा गया, इससे दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहा डंफर उनके ऊपर चढ़ गया। इस दौरान दोनों का भेजा बाहर आ गया। दर्दनाक मौत के बाद चालक व डंफर को लोगों ने पकड़ लिया। शव हटाने के एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय के शवदाह गृह में रखवाया। इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। इस बाबत लाइन बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि हादसे...