Posts

Showing posts from March 6, 2022

मतदान और चुनाव सम्बन्धित जानकारी के लिए इन नम्बरो पर करें काल, नामित हुए अधिकारी

Image
जौनपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु एवं समस्त जानकारी हेतु रिटर्निंग ऑफिसर को नामित किया गया है। 364-बदलापुर विधानसभा हेतु लाल बहादुर मोबाइल नंबर 9415160264, विधानसभा-365 शाहगंज हेतु नीतीश कुमार सिंह 8318841211, विधानसभा 366 सदर हेतु अनिल कुमार अग्निहोत्री 9454417107, विधानसभा-367 मल्हनी हेतु हिमांशु नागपाल मोबाइल नंबर 9454417108, विधानसभा 368 मुंगराबादशाहपुर हेतु शितलेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 7579975125, विधानसभा 369 मछली शहर हेतु सुश्री ज्योति सिंह मोबाइल नंबर 9454417110, विधानसभा-370 मड़ियाहूं , अर्चना ओझा 9454417109, विधानसभा 371 जफराबाद हेतु सोमनाथ मिश्रा 9456466126, विधानसभा 372 केराकत हेतु राजेश कुमार मोबाइल नंबर 9454417113 एवं कंट्रोल रूम के प्रभारी आरके पाठक नंबर 05452-260103 एवं 260104 है।

अवैध संबंध के शक में पति ने पीट-पीटकर पत्नी की किया हत्या,पहुंचा पुलिस हिरासत में

Image
गोसाईंगंज के जौखंडी गांव में शनिवार देर रात एक व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। रविवार सुबह शक होने पर पड़ोसियों ने मृतका के भाई को सूचना दी। इस पर वह बहन के घर गया और पुलिस को जानकारी दी। गोसाईंगंज पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी के किसी से प्रेम संबंध होने के शक में उसने वारदात अंजाम दी है। मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। गोसाईगंज के जौखंडी गांव के मजरा कमालापुर निवासी कुलदीप कुमार रावत की शादी अर्जुनगंज की रहने वाली जया रावत (38) से हुई थी। पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था। कुलदीप आए दिन पत्नी की पिटाई करता था। शनिवार रात भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। पड़ोस के लोग बीचबचाव करने गए तो उसने गालियां देकर भगा दिया। हालांकि कुछ देर बाद घर से झगड़े की आवाजें बंद हो गईं। रविवार सुबह काफी देर तक कुलदीप के घर से कोई आवाज नहीं आई। जया भी बाहर नहीं दिखी। इस पर पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका में जया के भाई सुनील को फोन करके सूचना दी। सुनील परिजनों के साथ तुरंत बहन

आइए जानते है मतदान के लिए कौन कौन पहचान पत्र है मान्य

Image
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार निधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के सम्बन्ध में प्रतिरुपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समयच मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए विभिन्न वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको और डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकार

डीएम ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का किया निरीक्षण दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पार्टी रवानगी स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए मतदान कार्मिकों से संवाद किया।  उन्होंने सभी से कहा कि अपने-अपने आवंटित बूथों पर पहुँचकर निष्पक्षता के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बिना किसी दबाव में आये मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराएं।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से जानें क्या किया अपील

Image
जौनपुर ।जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद जौनपुर में 3948 मतदान स्थल है, चुनाव सकुशल समपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, पोलिंग पार्टीयां मतदान केंद्रों पर पहुँच चुकी है, उन्होंने कहा कि 07 मार्च को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।  वोटिंग प्रतिशत में पहले से अधिक बढ़ोतरी होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि आपका वोट बहुमूल्य है इसका प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने अपील की कि सभी मतदाता लोग वोट अवश्य डालें, कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए।

सातवें चरण के मतदान हेतु बस एक रात शेष, सात मंत्रियों के भाग्य का फैसला करने जा रहे है मतदाता

Image
सातवें चरण के अंतिम दौर में सात मार्च को यूपी सरकार के सात मंत्रियों का भी मतदाता भाग्‍य तय करेंगे। रविवार की रात ही यूपी विधानसभा के लिए अंतिम और निर्णायक साबित होने वाली है। इस लिहाज से रामायण धारावाहिक की पंक्तियां 'बस एक रात की अब कहानी है सारी, यही रात अंतिम यही रात भारी' उम्‍मीदवारों के लिहाज से सटीक बैठ रही हैं। शनिवार की शाम को चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद भी गुपचुप ही सही लेकिन उम्‍मीदवार और उनके समर्थक घर घर दस्‍तक देकर पर्चियां पहुंचाने के ही सहारे लेकिन मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।  सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधान सभा सीटों के लिए शनिवार शाम को ही चुनाव प्रचार थम चुका है। नक्सल प्रभावित रहे चंदौली और सोनभद्र जिले की तीन विधान सभा सीटों चकिया, राबट्सगंज व दुद्धी में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा इसलिए यहां का चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले शनिवार शाम चार बजे व शेष आठ जिलों की 51 सीटों पर प्रचार शाम छह बजे थम चुका है। प्रचार के अंतिम दिन ही भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के प

आइए जानते है मल्हनी विधान सभा क्षेत्र में अमित शाह की सभा और भाषण के क्या मायने निकल रहे है

Image
जौनपुर। सातवें चरण के चुनाव के लिए दिल्ली से सीधे जौनपुर की मल्हनी विधान सभि क्षेत्र स्थित यादवेश इन्टर कालेज में जनसभा करने पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह के भाषण के अब सियासी मायने निकालते हुए राजनैतिक समीक्षक मान रहे है कि भाजपा के दो दिग्गज नेताओ अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच कुछ गहरा शीत युद्ध चल रहा है। जनपद के राजनैतिक समीक्षको का कथन है कि दिल्ली से सीधे जौनपुर के मल्हनी विधान सभा में आकर अमित शाह की जनसभा और भाषण कुछ ऐसा ही संकेत दे रहा है। लोंगो का कथन है कि इधर विगत कुछ समय से सीएम योगी आदित्यनाथ और धनंजय सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ी हुई थी योगी जी चाहते थे जीत सौ प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए जौनपुर की मल्हनी विधान सभा से भाजपा के टिकट पर धनंजय सिंह चुनाव लड़े लेकिन अमित शाह तैयार नहीं हुए चूंकि टिकट वितरण में शाह की भूमिका रही है इसलिए धनंजय सिंह को भाजपा से टिकट नहीं मिला और बिहार की जदयू से टिकट लेकर तीर चुनाव चिन्ह पर मैदान में आ गये। चुनाव के दौरान धनंजय सिंह का बयान आया कि चुनाव जीतने के बाद योगी सरकार के मंत्रीम