डीएम मनीष कुमार वर्मा ने देखा मेडिकल कॉलेज निर्माण का सच, दिया यह निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि द्वितीय वर्ष की कक्षाओं को चलाने के लिए जो भी आधारभूत सुविधाएं होती हैं, उन्हें 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए और प्रथम एलओपी के अनुसार कार्य पूर्ण कराये जाएं। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।