Posts

Showing posts from August 2, 2020

कोरोना संक्रमितो की संख्या 2136 पहुंच गयी है आज 134 मरीज फिर मिले

Image
    जौनपुर।  कोरोना कहर के बढ़ते प्रकोप की चपेट में आज फिर 134 मरीजों को आने से समाज में दहशत बरकरार रही है। सरकारी आंकड़े के अनुसार इस संक्रमण से अब तक संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 2136 पहुंच गयी है। जिसमें 1127 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं। 1009 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। सबसे दुःखद स्थित यह है कि कोरोना से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जनपद में अब तक 33 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।  जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जनपद में इस समय कोरोना संक्रमण से मरीजों की जांच के लिए 1835 टीमें पूरे जनपद में काम कर रही है। घर घर जाकर परीक्षण किया जा रहा है। 

जब स्टेचर पर लाश लेकर चले परिजन तो मच गया हड़कंप , वीडियो वायरल जिम्मेदार है मौन

Image
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस का स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना के कहर से कराह रहा है, इसकी एक बानगी कबीरचौरा इलाके में देखने को मिली जहाँ मरने वाले लोगों को अस्पताल प्रशासन एक एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं करा पा रहा है। ऐसे में परिजन शव को स्ट्रेचर पर लेकर सड़कों पर निकल पड़े। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हडकंप मच गया। वाराणसी के छोटी पियरी निवासी एक महिला शुक्रवार रात करीब 9.40 बजे शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में आई थी। महिला को सर्दी जुकाम और बुखार था। डॉक्टर ने उन्हें वार्ड नंबर चार में भर्ती किया था। इस दौरान महिला की अचानक तबियत बिगड़ने लगी । परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि वे लोग घंटों एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया। इस कारण वे लोग स्ट्रेचर से ही शव को लेकर घर चल दिए। स्ट्रेचर के साथ एक महिला थी जो पूरे रास्ते रोते बिलखती जा रही है। इसका वीडियो हरिश्चन्द्र कॉलेज के पुस्तकालय मंत्री पवन यादव ने वीडियो बना के सोशल मीडिया पर अपने पेज पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस मामले में ...

जिला कांग्रेस ने वितरित किया पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां

Image
जौनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक में  राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर प्रदेश सचिव व जौनपुर प्रभारी सरिता पटेल के समक्ष जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया गया सभी पदाधिकारियों को जनपद के विधानसभा व ब्लाक स्तर पर कार्य करने के लिये जिम्मेदारी दिया गया तथा संगठनात्मक स्तर पर उनके प्रभार क्षेत्र भी तय किये है। उपाध्यक्ष-सुरेन्द्र वीर विक्रम सिह को संगठन तो विशाल सिंह हुकुम को फ्रन्टल संगठन की जिम्मेदारी दी गयी है।विकास तिवारी को संगठनात्मक स्तर पर प्रवक्ता तथा श्रीमती गीता चौरसिया को प्रशासनिक व राकेश मिश्र को विभाग/प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गयी है। महासचिव:इन्द्रमणि दुबे को बदलापुर,नीलम साहु को मल्हनी,आज़म ज़ैदी को शाहगंज,राजेश गौतम को केराकत,उस्मान अली को मड़ियाहूं,नीरज राय को जौनपुर सदर,हीरा लाल पाल को मुंगरा बादशाहपुर,डॉ प्रमोद सिंह को मछली शहर,राज कुमार निषाद को जफराबाद विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।साथ ही ब्लाक प्...

कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार के मंत्री की मौत प्रदेश में मचा हड़कंप

Image
 लखनऊ।  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से आज रविवार को मौत हो गई। 18 जुलाई को सिविल अस्पताल में उनके सैंपल की जांच की गई थी जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके परिवार के कई अन्य लोग भी संक्रमित हैं. उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। 2017 में बीजेपी ने उन्हें कानपुर के घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा थे. वे इस सीट से जीतने वाली पार्टी की पहली विधायक थीं. पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व लगन को देखते हुए 2019 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वे सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं। लखनऊ में 3 मई 1958 को जन्मी कमलरानी वरुण की शादी एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी किशन लाल वरुण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिबद्ध स्वयंसेवक से हुई थी. समाजशास्त्र से एमए कमलरानी को वर्ष 1989 में बीजेपी ने उन्हें शहर के द्वारिकापुरी वार्ड से कानपुर पार्षद का टिकट दिया. चुनाव जीत कर नगर निगम पहुंची कमलरानी 1995 में दोबारा उसी वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुईं. बीजेपी ने 1996 में उन्हें घाटमपुर (सुरक्षित) संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उ...

पुलिसिया धौंस देकर महिला से अश्लील हरकत करने वाले पुलिस कर्मियों ने वर्दी को किया शर्मसार, जानिए पूरा मामला

Image
यूपी पुलिस द्वारा वर्दी को शर्मसार कर देने वाली एक घटना फिर सामने आयी है। जनपद कानपुर थाना  स्वरूप नगर क्षेत्र में  पुलिस ने हाई प्रोफाइल इलाके में बने एक ब्यूटी पार्लर को आधी रात में खुलवाकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें किया है। दरअसल पूरा मामला कुछ यह है कि कानपुर में एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दो पुलिसकर्मियों की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है। मामला थाना स्वरूप नगर शहर के हाई प्रोफाइल इलाके में बने एक ब्यूटी पार्लर का है। वायरल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक  विगत 28 जुलाई की रात 10 बजे दो सिपाही सुनील नागर और अंकित प्रधान सादी वर्दी में पार्लर का दरवाजा खुलवाते हैं। पार्लर का मालिक दरवाजा खोलता है और दोनों सिपाही अंदर घुस जाते हैं। इसके बाद पार्लर में अंकित नाम का सिपाही पार्लर मालिक की पत्नी को लेकर ऑफिस में घुसता है और कुर्सी पर बैठाकर उसके साथ गंदा हरकतें करने लगता है। पुलिस वाले पार्लर मालिक की पत्नी के गाल पर हाथ रखते हैं। इसके बाद उसके पैरों पर भी हाथ फेरते है। सिपाही की इस अभद्रता का पति और पत्नी दोनों विरोध करते...

शुरू बाढ़ की विभीषिका: प्रदेश के एक दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में, अब तक 78 गांव हुए जलमग्न

Image
   उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। ये चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के अन्य 11 गांवों में बाढ़ के पानी सैलाब बनकर आया और गाँव टापू में तब्दील हो गए। बता दें की अब तक कुल 78 गांव जलमग्न हो चुके हैं। देश भर में कई राज्य बाढ़ के पानी से परेशान है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ जन जीवन पर असर डाल रही है। यहां कुल 12 जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। इनमें बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, आजमगढ, गोंडा, संत कबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर शामिल है। वहीं कुल 78 गाँव टापू बन चुके हैं। यूपी में कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर आ गयी हैं। इसमें शारदा,राप्ती और सरजू उफान पर हैं और बांधों पर खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। नेपाल और उत्तराखंड में घाघरा के कैचमेंट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से एल्गिन ब्रिज पर घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का कोई अनुमान नहीं जारी किया है,...