Posts

Showing posts from July 6, 2020

जनपद में आज 17 लोग कोरोना पाजिटिव मरीज मिले, कुल संख्या पहुंची 611

Image
 जौनपुर। जनपद में लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बृद्धि के चलते अब तक की कुल मरीजों की संख्या 611 हो गयी है। जिलाधिकारी की बुलेटिन के अनुसार आज भी  17लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार इस संक्रमण के चलते जनपद में अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। हलांकि सरकारी आंकड़े को दर किनार कर दे तो मरने वालों की संख्या डेढ़ दर्जन के आस पास नजर आयेगी।  सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि 611 मरीजों में अब तक 490मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 112मरीजों का उपचार चल रहा है।  इसमें 1 इलाहाबाद, 4 वाराणसी  1 पीजीआई में तथा 106 जौनपुर के अस्पताल में भर्ती है। आज 246 के सैम्पल की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें 229 की रिपोर्ट निगेटिव है तो 17 की पाजिटिव मिला है। सभी पाजिटिव मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया है।  यहां बतादे कि शासन प्रशासन लगातार जनता से अपील कर रहा है कि आपस में दो गज की दूरी बना कर रहे और  मास्क का प्रयोग करे लेकिन जनता है कि शासन प्रशासन के आग्रह को मानने के लिए तैयार ही नहीं है। 

सात माह बाद लूट का अभियुक्त किया आत्मसमर्पण पुलिस को भनक तक नहीं लगी

Image
जौनपुर। घटना के लगभग 7 माह बाद श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकाण्ड का आरोपी व 25 हजार रूपये का इनामी सतीश सिंह आज पुलिस को धता बताते हुए दीवानी न्यायालय स्थित सीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस इतनी सक्रिय है कि उसे कानो कान भनक तक नहीं लग सकी है जबकि इसे पकड़ने के लिए इनाम तक घोषित कर रखा था।  न्यायालय ने अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।  समर्पण के पश्चात आरोपी सतीश ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुद को बेकशूर बताते हुए कहा कि पुलिस मुझे झूठे मुकदमें फसाकर मेरा  इनकाउन्टर करना चाहती है। अभियुक्त ने कहा कि जिस दिन यहां पर लूट की घटना घटित हुई थी उस दिन मैं मुंबई में था। मुम्बई में अपने उपस्थित का सीसीटीवी फुटेज प्रशासन को भेजा था इसके बाद भी मुझे लूटकाण्ड में शामिल होना बता दिया गया है ।   बतादे गत वर्ष 31 अक्टुबर 2019 की रात 8 बजे के आसपास एक दर्जन से अधिक डकैतो ने एसपी आफिस के ठीक पीछे श्रीमहालक्ष्मी ज्वेलर्स की शो रूम पर हमला बोलकर गहने व नगदी लूट लिया था ज्वेलर्स के मालिक के अनुसार एक करोड़ रुपए से अधिक की लूट थी  घटना के समय बदमाशो ने कई राउण

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत श्रमिक की करेन्ट से हुई मौत

Image
जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में सीवर प्लांट में लगे मजदूर की रविवार शाम करेंट से मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों, साथी मजदूरों व स्वजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर गुस्सा शांत हो गया। पंचहटिया निवासी श्रमिक मनोज यादव (24) पुत्र जयराज यादव की सीवर प्लांट के बगल खोदे गए कुएं से पानी निकालने के लिए मोटर का तार जोड़ते समय करेंट लगने से बुरी तरह से झुलसकर मरणासन्न हो गया। तार जर्जर और खुला था। साथी श्रमिक उसे निजी चिकित्सकम के यहां ले गए। उनके जवाब देने पर जिला अस्पताल पहुंचाए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सीवर प्लांट पर रखकर कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सुपरवाइजर हरेंद्र पाल को मारने के लिए दौड़ा लिया। पुलिस ने किसी तरह से छुड़ाया। घटना की जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह ने आकर सुपरवाइजर को हिरासत में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दि

विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में नई दिशा की ओर अग्रसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, एमएससी, एम टेक व डी फार्मा जैसे पाठ्यक्रम शुरू

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के द्वारा 'विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता पूर्वांचल विश्वविद्यालय' विषयक संगोष्ठी का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया।रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह ने कहा कि वर्तमान सत्र में संस्थान एमएससी भौतिकी रसायन विज्ञान गणित और भूगर्भ विज्ञान तथा एमटेक मैटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सों का संचालन कर रहा है। संस्थान में विभिन्न प्रकार के विश्व स्तरीय वैज्ञानिक तथा शोध उपकरण हैं जिनका उपयोग विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालय भी कर सकते हैं।विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर राम नारायण ने बताया कि पिछले वर्ष से परिसर में विज्ञान संकाय था रज्जू भैया संस्थान के सहयोग से बीएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन प्रारंभ हो चुका है इसके अतिरिक्त परिसर में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी बायोकेमेस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी और एनवायरमेंटल साइंस जैसे रोजगार परक पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश प्रारंभ है। इलेक्ट्रॉनिकस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष तथा फार्मेसी संस्थान के

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रभक्त थे - विद्यासागर सोनकर

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के  कार्यालय पर आज डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया गया इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भाजपा के  प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने डा.मुखर्जी के बिषय में जानकारी देते हुए कहा कि वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई, देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया है और आज  उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं ऐसे महापुरुष को नमन करते है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म आज दिन 6 जुलाई 1901  को कोलकाता में हुआ था, उन्होंने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी थी,  उस समय उन्होंने कश्मीर में दो प्रधानमंत्री का विरोध किया था, जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने धारा 370 का विरोध शुरू किया उन्होंने एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे-नहीं चलेंगे जैसे नारे दिए। कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त  जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष ग

सवाल: क्या प्रबन्धक हत्या काण्ड का सिकरारा पुलिस ने सही खुलासा किया है घटना के बाबत तीन कहानी में सच कौन ?

Image
 जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम उतिरायी बड़ेरी में सभापति इन्टर कालेज के प्रबन्धक सभापति दूबे 80 वर्ष की हत्या के आरोप में पुलिस ने उन्ही के नौकर को अभियुक्त करार देते हुए घटना के दूसरे दिन  6 जुलाई को खुलासा करते हत्या में प्रयुक्त डन्डा व मृतक का मोबाइल एवं  लूट का 70 हजार रुपये की वरामदगी दिखा कर पुलिस की सक्रियता का संदेश दिया है । इस घटना के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने जो कहानी बताया है वह संदेह पैदा करता है कि क्या सचमुच सही अभियुक्त पकड़ा गया है। मीडिया के समक्ष पुलिस अधीक्षक ने बयान दिया कि प्रबंधक सभापति दूबे अपने चपरासी  अभियुक्त चन्द प्रकाश पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम नन्दलालपुर थाना रामपुर जौनपुर का वेतन रूपया तीन हजार नहीं दे रहे थे इसी से नाराज होकर चपरासी चन्द प्रकाश पाण्डेय ने डन्डे से हत्या कर मोबाइल और 70 हजार रुपये लूट लिया था। पुलिस विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभापति दूबे अविवाहित और अपंग थे और अपने भाई के नाती को अपना वारिस बनाये थे। साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि भाई के दामाद से प्रबन्धक पद को लेकर विवाद चल

कानपुर काण्ड में अहम खुलासा तीन पुलिस कर्मी विकास दूबे के खास,एस एस पी ने किया बर्खास्त

Image
लखनऊ :  कानपुर एनकांउटर का एक बेहद अहम खुलासा हुआ है। गैंगेेस्टर विकास दुबे के संपर्क में कानपुर चौबेपुर थाना के 2 दारोगा और 1 सिपाही थे। मोबाइल कॉल डिटेल से इस बात का पता चला है। इसके बाद दरोगा कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा सहित एक सिपाही राजीव को एसएसपी ने बर्खास्त कर दिया है औस साथ ही मामले की शुरू से जांच हो रही है। बता दें, रविवार को माफिया विकास दुबे का नजदीकी दयाशंकर अग्निहोत्री पकड़ा गया था। उसने ये भी कबूला कि विकास दुबे ने ही पुलिसवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। साथ ही दयाशंकर ने बताया कि रेड की जानकारी विकास को पुलिस थाने से पता चली थी। और फिर उसके बाद ही विकास ने 25-30 लोगों को बुलाया था। आए हुए सभी लोग हथियार लैस थे। दयाशंकर द्वारा ये जानकारी देने के बाद पुलिस ने उन पुलिसकर्मियों की तलाश शुरू कर दी थी, जो विकास दुबे के सीधे संपर्क में थे। चौबेपुर पुलिस थाने के सभी पुलिसकर्मियों के कॉल डिटेल निकाले गए। कॉल डिटेलस निकालने के दौरान खुलासा हुआ कि चौबपुर के तीन पुलिसकर्मी विकास दुबे के संपर्क में थे। हालांकि एसएसपी ने आरोपी दारोगा कुंवर पाल और कृष्ण क

सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी पहुंचे मानसरोवर मंदिर, किया भोले भंडारी का रुद्राभिषेक

Image
गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सावन के पहले सोमवार को शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना के बाद मानसरोवर मंदिर में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने विश्वशांति के साथ लोक कल्याण की कामना की। वैश्विक बीमारी कोरोना के संक्रमण से वैश्विक आरोग्य की कामना की। जगत के पालनहार भगवान की शिव की आराधना के लिए सावन के पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम गोरखनाथ मंदिर में शिवावतारी भगवान गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। उसके बाद मानसरोवर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सभी देव प्रतिमाओं की पूजा करने के बाद भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया।  कोविड कॉल में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 किलोग्राम पके हुए आम के रस, 11 लीटर दूध, जल, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगा जल और गन्ने के रस से देवों के देव महादेव का अभिषेक किया। बेलपत्र, सफेद कमल, लाल कमल, कनेर, समीपत्र, दूब, कुशा, राई, गुड़हल, धतूरा, भ