जौनपुर। जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित जरौना गांव से पुष्पेंद्र यादव अपने साथियों के साथ कार से सोनभद्र के डाला स्थित एक मंदिर में दर्शन करने गये थे। दर्शन करने के बाद कार से सवार होकर घर लौट रहे थे। सोनभद्र मिर्जापुर मार्ग पर मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित राजापुर गांव के पास कार अनियंत्रित हाकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की मदद से सभी पांच घायलों पुष्पेंद्र यादव (23), आशीष यादव (24), अजय पांडेय (24), अंकित उपाध्याय (30) व भदोही निवासी सोनू श्रीवास्तव (26) को बाहर निकाला। यहां बता दें घटना जनपद मिर्जापुर स्थित मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास तेज रफ्तार से चल रही कार दोपहर के समय अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई। गड्ढे में कार पलटने से उसमें सवार चालक व दर्शनार्थी सहित पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल कर सवारों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल में डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर ...