भाजपा दक्षिणी ने संगोष्ठी करके शिखर पुरूष वाजपेयी जी को किया याद
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में विकास एवं सुशासन के नये मापदण्ड तय किये। शुचिता की राजनीति के पर्याय अटल जी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश सदैव उनके राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा। उक्त बातें नगर के सरस्वती बाल मन्दिर उमरपुर में रविवार को आयोजित संगोष्ठी में पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कही। यह आयोजन भाजपा नगर दक्षिणी द्वारा वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत किया गया। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष खुशबू सिंह ने कहा कि भारत में अत्योदय और सुशासन के युग का प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी जी की राष्ट्रसेवा और कर्तव्यनिष्ठा हम सबके लिये हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी की प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए एक ऐसे भारत की संकल्पना थी जो भारत भय, भूख,अभाव और निरक्षरता से मुक्त हो। ऐसे भारत के नवनिर्माण के लिए किए गए उनके प्रयासों को आज केंद्र की मोदी