Posts

Showing posts from December 28, 2020

भाजपा दक्षिणी ने संगोष्ठी करके शिखर पुरूष वाजपेयी जी को किया याद

Image
 जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में विकास एवं सुशासन के नये मापदण्ड तय किये। शुचिता की राजनीति के पर्याय अटल जी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश सदैव उनके राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा। उक्त बातें नगर के सरस्वती बाल मन्दिर उमरपुर में रविवार को आयोजित संगोष्ठी में पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कही। यह आयोजन भाजपा नगर दक्षिणी द्वारा वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत किया गया। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष खुशबू सिंह ने कहा कि भारत में अत्योदय और सुशासन के युग का प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी जी की राष्ट्रसेवा और कर्तव्यनिष्ठा हम सबके लिये हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी की प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए एक ऐसे भारत की संकल्पना थी जो भारत भय, भूख,अभाव और निरक्षरता से मुक्त हो। ऐसे भारत के नवनिर्माण के लिए किए गए उनके प्रयासों को आज केंद्र की मोदी

राज्य मंत्री ने 16.44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

Image
जौनपुर । सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित कुत्तूपुर चौराहा से 17 किमी कयार तक जाने वाली के निर्माण हेतु शिलान्यास आज प्रदेश सरकार के आवास विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव द्वारा किया गया। सड़क 16.44 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्लूडी द्वारा बनायी जायेगी।       यह सड़क ककोर गहना , कोटवार , जंगीपुर एटौरी होते हुए  कयार तक जाएगी ।  भूमि पूजन के पश्चात उपस्थित जनों को  संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जब मैं विधानसभा का सदस्य बना और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बना तो मुझे अपनी विधानसभा में हर तरफ गड्ढा ही गड्ढा मिला तो मैंने संकल्प लिया और हमारी पार्टी का भी संकल्प था गड्ढा मुक्त सड़कों होने का मैंने अपने विधानसभा में हर हर तरफ गड्ढा मुक्त कराया आज इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में इस सड़क के बन जाने से चालीस गांव लाभान्वित होंगे।  कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा गिरीश जी के कारण आज यह विधानसभा विकास की दृष्टि से जौनपुर सदर विधानसभा आदर्श विधानसभा बनने जा रहा है चाहे बिजली के क्षेत्र में हो तार को बदलवाना ट्रांसफार्मर की  क्

सदन में जब महिला नेत्री ने जब बीजेपी के नेता को चप्पल लेकर रपटा तो मच गया हंगामा

Image
मामला देश की राजधानी दिल्ली का है यहाँ  पूर्वी नगर निगम में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर जांच कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) लाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जमकर बहस शुरू हो गई। घोटाले को लेकर देखते ही देखते ऐसी बहसें होने लगी, कि ये हंगामें में बदल गई। इसी दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद ने बीजेपी(BJP) पार्षद को अपनी चप्पल लेकर रपट लिया। दरअसल सदन में आयोजित इस बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद किसान आंदोलन के दौरान मरे किसानों को श्रद्धांजलि देने की मांग कर रहे थे। हालाकिं बीजेपी(BJP) के पार्षद 13000 करोड़ रुपये बकाया फंड की मांग का पोस्टर सदन में लहराने लगे। और देखते ही देखते तभी इसके जवाब में आप पार्टी के पार्षदों ने 2500 करोड़ के घोटने वाले पोस्टर लहराने शुरू कर दिए। बस इसके बाद से ही दोनों पार्टियों के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच कुछ पार्षदों ने जूते चप्पल निकाल लिए। लेकिन गनीमत रही कि ये हंगामा जल्द ही शांत कर लिया गया। फिलहाल इस तरह से सदन की कार्रवाई और मर्यादा

सरकार के आदेश का पालन शुरू जाति लिख कर वाहन चालकों की चालान शुरू

Image
राजधानी लखनऊ में गाड़ी पर जातिसूचक स्टीकर लगाकर चलने पर शासन के आदेश का अनुपालन शुरू हो गया है। थाना नाका पुलिस ने जातिसूचक शब्द लिखने पर कानपुर के बिल्हौर निवासी आशीष सक्सेना की कार चालान काटा। कार के पीछे सक्सेना जी लिखा था। गाड़ियों पर जातिसूचक स्टीकर लगाने पर प्रतिबंध लगने के बाद लखनऊ का ये पहला मामला है। बता दें पीएएमओ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गाड़ियों पर जाति या धर्मसूचक स्टिकर लगाने पर प्रतिबंध लगाया है। दरअसल, यूपी की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था में जातीय समीकरण हावी रहा हैं। यही वजह है कि टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों पर भी गाहे-बगाहे इसकी झलक दिखाई पड़ जाती है। कई लोग तो अपनी गाड़ियों के नेमप्लेट पर जाट, यादव, गुर्जर, क्षत्रिय, राजपूत, पंडित, मौर्य जैसे जाति-सूचक नाम लिखवा कर घूमते हैं। लेकिन अब ऐसा करने वालों पर उत्तर प्रदेश की सरकार कड़ा एक्शन लेगी। यूपी सरकार अब जातिसूचक स्टीकर लगे होने पर गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई करेगी। साथ ही ऐसे वाहन मालिकों का चालान काटा जाएगा। इस बाबत सूबे के अंदर सभी ज़िलों के परिवहन अधिकारियों को निर्देश

थाना नेवढ़िया के लूट काण्ड का खुलासा पांच डकैत भेजे गये सलाखों के पीछे

Image
  जौनपुर।  जनपद की पुलिस ने गत 25 दिसम्बर 20 को थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित ग्राम बनेवरा के पास दिन दहाड़े असलहे की नोक पर हुए लूट के खुलासे का दावा करते हुए पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार  पकड़े गये बदमाशो में चार नेवढियां थाना क्षेत्र के निवासी हैं तो एक थाना केराकत का रहने वाला है।  बतादे कि विगत 25 दिसम्बर 20 को थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित ग्राम बनेवरा के पास दिन दहाड़े असलहा धारी चार बदमाशो ने दो मोटरसाइकिल से सवार हो स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक एवं उसके भाई अमित सेठ को रोक कर दोनों को असलहे के बट से मार पीट कर 2.50 लाख रुपये के चांदी सोने के जेवरात लूट कर भागने में सफल रहे हैं।  घटना की सूचना पर पुलिस ने मुअसं 240/20 से धारा 394,411 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर छान बीन शुरू कर दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि थाना प्रभारी संजय सिंह एवं एस ओ जी प्रभारी पर्व कुमार सिंह सुरागरसी करके नेवढियां थाना क्षेत्र के बरमबाबा मन्दिर के पास से सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशो में शनि सरोज मढ़ी नेवढ़ियां,अरविन्द गौड़ व

सफाई अभियान को गति देने के लिए पालिका अध्यक्ष ने मिनी टिपर को दिखायी हरी झंडी

Image
जौनपुर । शासन द्वारा 14 वे वित्त आयोग निधि अंतर्गत उपलब्ध कराई गई धनराशि से नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु पालिका अध्यक्ष के निर्देशन में क्रय की गई 13 अदद मिनी टिपर व 1 अदद शक्सन कम जेंटिंग मशीन का जनहित में आज पालिका जलकल गेट पर माननीय अध्यक्ष माया टंडन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदया का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर जलकल अभियंता उमेश प्रसाद, कर अधीक्षक ओमप्रकाश यादव, अवर अभियंता अश्वनी कुमार भास्कर, हरिश्चंद्र यादव, अवधेश यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, आशीष, सलाम, राहुल सेठ आदि  उपस्थित रहे।

थानों पर शिकायत कर्ताओ की बातें संवेदनशीलता के साथ सुनी जाये- नोडल अधिकारी

Image
जौनपुर।  सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित आईजीआरएस पोर्टल तथा तहसील दिवस में आई शिकायतों की समीक्षा की गई।     नोडल अधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के विरासत के संबंध में प्राप्त आवेदन एवं शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि विरासत के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, जनपद में कोई भी ऐसा विरासत का मामला लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस तथा आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किया जाए। नोडल अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को निर्देशित किया कि समाधान दिवस, तहसील दिवस तथा आइजीआरएस पोर्टल पर पुलिस से संबंधित जो भी शिकायतें आती है उनका एक हफ्ते के अंदर निस्तारण अवश्य कराएं। शिकायतों के निस्तारण मे गुणवत्तापरक आख्या लगायी जाए। उन्होंने कहा कि सभी थानों पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतें संवेदनशील पूर्वक सुनी जाए तथा शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। नोडल अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं स

घर में नजरबंद करवा कर क्या संदेश देना चाह रही है सरकार : सत्य वीर सिंह

Image
 जौनपुर।  कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण एवं पदयात्रा का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित था। जिसमें कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह को बदलापुर में झंडारोहण के साथ पद यात्रा में सम्मिलित होना था लेकिन आधी रात को ही उनका आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया । कांग्रेस नेता सत्यवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और योगी की सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से डरी हुई है ,उसको इस बात का भय सता रहा है कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता अगर सड़क पर आएगा तो जनता तक योगी सरकार की विफलताओं को आसानी से पहुंचा पाएगा । जिस तरह से योगी की सरकार में उसके विधायक मंत्री और खुद सरकार बेलगाम होकर काम कर रही है किसानों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, दलितों का शोषण हो रहा है ,नौजवानों को रोजगार के नाम पर ठगा जा रहा है ,छात्रों कीव फीस में  बेतहाशा  बृद्धि हो रही है, महंगाई चरम पर है अपराध चरम पर है,  इसको लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लगातार आवाज बुलंद कर र

फोटो के जरिये जाने कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने आज विश्वविद्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को कम्बल वितरित किया इस कार्यक्रम ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियो के प्रति उनकी संवेदना का संकेत देता है देखे पूरी फोटो। 

पोस्टल विभाग ने दो माफियाओ के नाम से जारी कर दिया डाक टिकट,जांच का हुआ आदेश

Image
जौनपुर। भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने पोस्ट आफिस की आय बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग में माई स्टैम्प योजना लागू किया है। इस योजना के तहत डाक विभाग ने मृतक माफिया डान प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी एवं  माफिया छोटा राजन के नाम से माई स्टैम्प योजना के तहत डाक टिकट जारी कर दिया गया है। यह मामला पोस्टल विभाग को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।  यहां बतादे कि कि इस योजना के तहत संचार मंत्रालय ने पोस्टल विभाग को आदेश दिया है कि विभाग की आमदनी बढ़ाने के लिए समान्य जनों से 300 रूपये विभाग के खाते में जमा कराके उससे एक फार्म भरवा कर उसके नाम से 05 रूपये का 12डाक टिकट जारी किया जा सकता है। यह टिकट पत्र आदि भेजने के साथ सम्बन्धित व्यक्ति के लिये यादगार रहेगा।  सरकार की इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में जौनपुर के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित ग्राम कसेरू निवासी माफिया डान रहे मुन्ना बजरंगी जिनकी वर्षों पूर्व जेल के अन्दर गोली मार कर हत्या कर दिया गया है। यानी वह अब इस दुनियां में नहीं है। इनकी फोटो लगा कर डाक विभाग कानपुर ने डाक टिकट जारी कर दिया है। ऐसा क्यों और

पीयू परिसर के सुरक्षाकर्मियों को कुलपति ने वितरित किया कंबल

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा में तैनात 41 सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को कंबल बांटे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि कंपकंपाती ठंड में सुरक्षा बल परिसर में तैनात हैं।इस मौसम में उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर ना पड़े, इस बात को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है। सुरक्षा बलों का दायित्व भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान के साथ-साथ परिसर में कुलपति आवास पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को कंबल वितरित किया गया। उनका मानना है कि  अत्यधिक सर्दी मैं उनको थोड़ी राहत मिलेगी और वह बचाव करते हुए अपना काम मुस्तैदी से करेंगें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई नेक कार्य नहीं होता। इस अवसर पर कुलपति जी के विशेष कार्य अधिकारी  डॉक्टर के एस तोमर एवं मीडिया  प्रभारी डॉ राज कुमार उपस्थित थे |

देश में पहली बार रेल की पटरी पर दौड़ेगी बिना ड्राईवर के ट्रेन, आज पीएम दिखायेगे हरी झंडी

Image
आज से दिल्ली के लोग बिना ड्राईवर वाली मेट्रो ट्रेन में सफ़र कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 दिसंबर को देश की पहली बिना ड्राईवर वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का हिस्सा होगी। इस ट्रेन के पहले दिन का सफ़र 37 किलोमीटर का होगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो दिल्ली-NCR में अपने रेल नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। पीएमओ से जारी किए गए बयान में कहां गया है कि ड्राइवरलेस ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी और मानवीय गलतियों की आशंकाओं को खत्म कर देगी। पहली ड्राइवरलेस ट्रेन दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन और मजेंटा लाइन पर चलाई जाएगी। जो पहले चरण में 37 किलोमीटर की दूरी मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी। जिसके बाद नए साल 2021 में पिंक लाइन में 57 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने की योजना है। जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक की दूरी तय करेगी। DMRC ने पिछले 3 साल से ड्राइवरलैस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल कर रहा था। बता दें, इस ट्रेन का पहला ट्रायल सितंबर 2017 में हुआ था। वही इस ट्रेन में कई खास

सवालःलगातार सिमटता जा रहा NDA का कुनबा, इन 19 दलों ने छोड़ा BJP का साथ

Image
भाजपा और सरकार की करतूतों से चलते अब   एनडीए का कुनबा लगातार कमजोर होता जा रहा है। किसान बिल पर मोदी सरकार के रवैए से नाराज होकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी एनडीए से किनारा कर लिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को राजस्थान में भाजपा का मजबूत सहयोगी माना जाता रहा है। आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद बेनीवाल किसान बिल पर केंद्र सरकार के समय से खासे नाराज हैं। आरएलपी से पहले भाजपा के सबसे भरोसेमंद साथी माने जाने वाले अकाली दल ने भी सितम्बर के आखिरी हफ्ते में एनडीए से अलग होने का एलान किया था। पिछले चार महीने के दौरान चार सियासी दलों में एनडीए छोड़कर भाजपा को गहरा झटका दिया है। यदि पिछले 6 वर्षों के सियासी दौर को देखा जाए तो इस अवधि के दौरान 19 छोटी-बड़ी पार्टियां एनडीए से अलग हो चुकी हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी को पीएम पद का चेहरा घोषित करने के साथ ही भाजपा ने एनडीए को व्यापक रूप दिया था। चुनाव के दौरान एनडीए ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए मोदी की अगुवाई में शानदार जीत हासिल की थी मगर उसके बाद से लगातार एनडीए के सहयोगी दल उसे छोड़ते रह