यूपी में फिर हुए आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले, जाने किसे कहां मिली नयी तैनाती
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए यूपी में लगातार आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले हो रहे है। इसी क्रम में शासन ने एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश को एडीजी कानून-व्यवस्था की भी जिम्मेदारी सौंपी है। 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी अमिताभ यश को एडीजी कानून-व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अब तक डीजीपी प्रशांत कुमार ही डीजी कानून-व्यवस्था भी थे। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शासन ने नौ पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। नौ एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एएसपी के तबादले नाम - वर्तमान तैनात - नवीन तैनाती जितेन्द्र कुमार दुबे - एएसपी कासगंज - अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट। राजेश कुमार भारतीय - एएसपी भदोही - एएसपी कासगंज। डा.तेजवीर सिंह - सीओ/एएसपी बरेली - एएसपी भदोही। राघवेन्द्र सिंह (प्रथम) - एएसपी/स्टाफ आफिसर एडीजी आगरा जोन - अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट। प्रवीण सिंह चौहान - एएसपी/स्टाफ आफिसर एडीजी प्रयागराज जोन से एएसपी यातायात गोरखपुर के पर पर स्थानांतरणाधीन - एएसपी य