भाजपा की टीम और खेल युवा कल्याण मंत्री विभिन्न दलो के इन 296 लोगो को ग्रहण करायी भाजपा की सदस्यता

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी सदर विधानसभा द्वारा आयोजित विधानसभा  मिलन समारोह के कार्यक्रम में विभिन्न दलों के लोगो सहित समाजिक कार्यकर्ता व नगर परिषद के सभासदो के साथ लगभग 296 लोगो को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर भारतीय जनता परिवार में शामिल किया गया। तिलकधारी महिला महाविद्यालय में आयोजित सदर विधानसभा मिलन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव  व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित करके किया गया। ततपश्चात विधानसभा संयोजक जसविंदर द्वारा वंदे मातरम का गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है हमने जो वादा किया था उसको पूरा भी किया हमने कहा था जब हम सत्ता में आएंगे तो धारा 370 खत्म कर देंगे हमने किया, राम मंदिर का निर्माण कराएंगे, आज वह भी वादा पूरा हो गया।मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में बहुत से ऐसे कार्य हुए हैं और बहुत सी ऐसी योजना चल रही है जिससे एक सशक्त और स्वावलंबी भारत का निर्माण हो रहा है।
इस कार्यक्रम में मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित होकर सभी दलों छोटे से बड़े कार्यकर्त्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं उन सभी कार्यकर्त्ताओ का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत है अभिनंदन है।
मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव  द्वारा जिन लोगो को भाजपा सदस्यता दिलाई उसमे प्रमुख रूप से कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव जी, सपा के वरिष्ठ नेता चार बार जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव जी, बहुजन समाज पार्टी की  वरिष्ठ नेता माया गुप्ता जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामसेवक यादव.बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रसेन मौर्य,निर्दल सभासद पोसकी साहू , निर्दल सभासद आनंद निषाद बच्च, निर्दल सभासद राजेंद्र मौर्य नईगंज, निर्दल सभासद पुष्पा मनोज पटेल, सीमा चौहान , नीलमणि श्रीवास्तव , मनोज सोनकर, आलोक वर्मा जी व आप पार्टी के मनोज तिवारी के साथ साथ कुल 296 लोगो को पार्टी कि सदस्य्ता दिलाकर पार्टी में शामिल किया गया।
मुख्य अतिथि के साथ अध्यक्षता कर ज्वाइनिंग कमेटी अध्यक्ष पूर्व जिलाध्यक्ष हरीशचंद्र सिंह, नगर पालिका परिषद किया अध्यक्ष मनोरमा मौर्या द्वारा सभी नए सदस्यों  को पार्टी का (पट्टा) अंगवस्त्र, टोपी व माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।
इस कार्यक्रम में सदर विधानसभा के सभी मण्डल से 296 लोगो को शामिल किया गया है जिसमे नगर अध्यक्ष उत्तरी विकास शर्मा, नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष खेतासराय धर्मेंद्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष गभीरण मदन सोनी व मण्डल अध्यक्ष करंजाकला राजकेसर पाल का सराहनीय योगदान है।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र जायसवाल ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राम सूरत मौर्य, आशीष गुप्ता, अजय सिंह, खेल मंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, नंदलाल यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, बसंत प्रजापति, संतोष मौर्य, मनीष सोनकर, राजेश गुप्ता, राजेश कन्नौजिया, इमरान खान, अभिषेक श्रीवास्तव, विकास पांडा, शिवकुमार मौर्य, डॉ कमलेश निषाद व सुनील यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने