पूर्वांचल का एपेक्स अस्पताल जानें कैसे बनता जा रहा है मौत का सौदागर
जौनपुर। पूर्वांचल के जनपद वाराणसी में स्थित एपेक्स अस्पताल मरीजों को ठीक करने के बजाय मौत का सौदागर बनता जा रहा है। इस अस्पताल के प्रबंधन द्वारा मरीजों का उपचार करने के बजाय केवल धन शोषण का खेल किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ केपी यादव का इस अस्पताल की लापरवाहियों के चलते मौत हो गयी। बतादे डाॅ के पी यादव डेंगू की चपेट में आते ही अस्पताल के दलालो की बात मान कर बेहतर उपचार के लिए एक एपेक्स अस्पताल में भर्ती हो गये। अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक होने के बजाया अस्पताल के चिकित्सकीय लापरवाहियों के कारण उनकी हालत बिगड़ती गयी। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन आर्थिक शोषण करता रहा। जब डाॅ यादव पूरी तरह अन कान्सस हो गये तब अस्पताल प्रबंधन आरोप से बचने के लिए लखनऊ मेदांता भेज दिया वहां पर डाॅ के पी यादव दूसरे दिन काल के गाल में समा गये। चिकित्सा के तकनीकी बिशेषज्ञो का मानना है कि एपेक्स अस्पताल में हाई एँटीबायटिक दवाओं को चलाने से मरीज की किडनी और लीवर दोनों काम करना बन्द कर दिया जो मौत का कारण बन गया । यह तो एक केश है जो चर्चा में आ गया क