Posts

Showing posts from September 1, 2021

पूर्वांचल का एपेक्स अस्पताल जानें कैसे बनता जा रहा है मौत का सौदागर

Image
जौनपुर। पूर्वांचल के जनपद वाराणसी में स्थित एपेक्स अस्पताल मरीजों को ठीक करने के बजाय मौत का सौदागर बनता जा रहा है। इस अस्पताल के प्रबंधन द्वारा मरीजों का उपचार करने के बजाय केवल धन शोषण का खेल किया जा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ केपी यादव का इस अस्पताल की लापरवाहियों के चलते मौत हो गयी।  बतादे डाॅ के पी यादव डेंगू की चपेट में आते ही अस्पताल के दलालो की बात मान कर बेहतर उपचार के लिए एक एपेक्स अस्पताल में भर्ती हो गये। अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक होने के बजाया अस्पताल के चिकित्सकीय लापरवाहियों के कारण उनकी हालत बिगड़ती गयी। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन आर्थिक शोषण करता रहा। जब डाॅ यादव पूरी तरह अन कान्सस हो गये तब अस्पताल प्रबंधन आरोप से बचने के लिए लखनऊ मेदांता भेज दिया वहां पर डाॅ के पी यादव दूसरे दिन काल के गाल में समा गये। चिकित्सा के तकनीकी बिशेषज्ञो का मानना है कि एपेक्स अस्पताल में हाई एँटीबायटिक दवाओं को चलाने से मरीज की किडनी और लीवर दोनों काम करना बन्द कर दिया जो मौत का कारण बन गया । यह तो एक केश है जो चर्चा में आ गया क

पुलिस अधीक्षक ने बदले थानेदारो के कार्यक्षेत्र,जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बीती रात को फिर दरोगाओ और इन्सपेक्टरो का तबादला करते हुए दो थानेदारों को लाइन हाजिर करने के साथ ही दो निरीक्षकों व नौ उप निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। इस क्रम में शाहगंज कोतवाली सहित तीन थानों व तीन पुलिस चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह फेरबदल जिला पुलिस प्रशासन को और भी चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए किया गया है।  क्राइम ब्रांच विवेचना सेल में तैनात निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या शाहगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तैनात किए गए हैं। शाहगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह अब डीसीआरबी में नारकोटिक्स सेल के प्रभारी होंगे। सुरेरी थाना के प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल व थानाध्यक्ष नेवढि़या एसआइ अमरेंद्र कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मछलीशहर कस्बा चौकी प्रभारी कमलेश कुमार को थानाध्यक्ष नेवढि़या, केराकत कोतवाली अंतर्गत सर्की चौकी के प्रभारी राज नारायण चौरसिया को थानाध्यक्ष सुरेरी व बक्शा थाने के एसएसआइ सुरेश कुमार सिंह को जफराबाद का थानाध्यक्ष तैनात किया गया है। जफराबाद के थ

भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी घोषित, इन महिलाओ के कन्धे पर पार्टी की कमान

Image
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रागिनी सिंह ने जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह के सहमति से आज अपनी टीम का एलान कर दिया, महिला मोर्चा में चार जिला उपाध्यक्ष संगीता जायसवाल, राखी सिंह, ममता गिरी, राजमती सरोज, दो जिला महामंत्री विमला श्रीवास्तव, किरण मिश्रा, चार जिला मंत्री डॉ तंजिला रहमान,करुणा मौर्य, दिव्या सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, के अलावा एक-एक कोषाध्यक्ष अंशु कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी चेतना श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी उर्वशी सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी गुंजा सिंह एवं 16 जिला कार्यसमिति सदस्य रेखा पांडे, रेनू पांडे, सुगंधा शर्मा, संगीता श्रीवास्तव, संगीता सरोज, शिवानी यादव, मंजू देवी मौर्य, भारती पटेल, सुषमा प्रजापति, सुषमा मिश्रा, प्रियंका यादव, सरिता यादव, बंदना उपाध्याय, गीता पांडे, सुनीता साहू, सुदामा मौर्या, बनाई गई हैं।

पूर्व मंत्री के निधन पर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने व्यक्त किया शोक

Image
जौनपुर। प्रदेश के आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है श्री यादव ने बुधवार को शोक संवेदना में कहा कि ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी सादगी के मूर्ति थे। वह 1974 में जौनपुर सदर विधानसभा से विधायक और 1988 में विधान परिषद सदस्य रहे हैं। वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश की  मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहें। सरल स्वभाव, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। उनके  निधन से जनपद में अपूर्णीय क्षति पहुंची है। जिसकी भरपाई सम्भव नही है, ईश्वर बाबू जी की पुनीत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे। मंत्री जी दिल्ली रहने के कारण उनके पुत्र मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट से फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त किया और जिलाधिकारी जौनपुर से बात कर प्रोटोकॉल के अनुसार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किये जाने को निर्देशित किया। 

आइये जानते है बिस्मिल्लाह खां के कथित नातिन के साथ दुष्कर्म का सच क्या है

Image
जौनपुर। जनपद में विस्मिल्ला खां के कथित नातिन के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर इन दिनो मीडिया में खासी चर्चाओं का बाजार गर्म है और प्रदेश से लेकर जिले तक इसकी चर्चा हो रही है लेकिन जब इसके सच की तलाश किया गया तो मामला दुष्कर्म के बजाय कुछ और ही नजर आया है। जमीनी विवाद को गैंगरेप के मामले में बदल कर शासन प्रशासन पर कार्यवाई एवं गिरफ्तारी का दबाव बनाया जा रहा है।  घटना तफसीलवार यह है कि जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मुहल्ला पान दरीबा निवासी साहिल नामक व्यक्ति के पुत्री एलिया की शादी जनपद इलाहाबाद में हुई थी। एलिया ने अपनी पहली शादी को छिपा कर थाना कोतवाली स्थित मुहल्ला मुफ्ती मोहाल के निवासी हसन राहिद के पुत्र जमाल से प्यार किया इसके बाद वर्ष 2019 में मुम्बई भाग कर दोनों ने शादी भी कर लिया था।  काफी समय तक मुम्बई में बतौर पति पत्नी रह रहे थे लेकिन जब दोनो लौट कर जौनपुर अपने घर आये तब पोल खुली कि एलिया तो पहले से शादी शुदा है। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया विवाद के पश्चात बिस्मिल्लाह खां की कथित नातिन ने धारा 376 डी भादवि के जमाल एवं उसके पिता हसन राहिद सहित दो भाईयों पर

जनपद के 15 लाभार्थियों को आज डीएम ने दिया आवास की चाभी

Image
जौनपुर । कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का गृह प्रवेश एवं आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की गई। मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।  जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 23 हजार 940 लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया गया था। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 03 हजार 17 लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, लेखा सहायक सुरेश अस्थाना, राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

वैक्सीन की पहली डोज लगने के आधे घंन्टे के अन्दर अधेड़ कैसे मरा, सीएमओ बात करने से क्यों कर रही परहेज

Image
जौनपुर। मौत की खबर लगते ही वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे लोग डरकर भाग गए। मामला महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने के आधे घंटे बाद ही एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना से वहां हड़कंप मच गया। वैक्सीन लगवाने के लिए कतार में खड़े लोग लाइन छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज क्षेत्र के मितांवा गांव निवासी जगन्नाथ पाल (65) साइकिल से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज आए थे। जबकि उनकी पत्नी विमला देवी बाइक से वैक्सीन लगवाने आई थीं। वैक्सीन लगाने के बाद डॉक्टर ने उन्हें आधे घंटे तक अस्पताल में ही रहने की सलाह दी। दंपती अस्पताल परिसर में हनुमान मंदिर के पास पेड़ की छांव में बैठे थे। करीब आधे घंटे बाद उन्हें चक्कर महसूस हुआ। इसकी शिकायत चिकित्सक से की गई। जबतक डॉक्टर उनके पास पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।  मृतक की पत्नी विमला देवी ने बताया कि टीका लगवाने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े थे। घंटों इंतजार के बाद उन्हें टीका लगाया गया। टीका लगवाने के आधे घंटे बाद

प्रदेश मुखिया के शहर से बड़ी खबर, 56 हजार से अधिक कुपोषण के शिकार है बच्चे,

Image
एम्स से लेकर देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं के विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर में सर्वाधिक शिकार बच्चे होंगे। बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन की उपलब्धता नहीं होनी बड़ी वजह बनेगी। ऐसे में सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने की योजनाओं का फिसड्डी परिणाम चिंताएं बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री के जिले में ही बच्चों की सेहत ठीक नहीं है। सरकारी आकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि गोरखपुर में 56 हजार से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। एक से 30 सितम्बर तक जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से कुपोषण के खात्मे और एनीमिया प्रबंधन संबंधित विविध कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिले में वजन के हिसाब से 7090 बच्चे अति कुपोषित हैं। कुल 56175 बच्चे कुपोषित हैं। इन कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों में से 5589 बच्चे तीव्र कुपोषित हैं, जबकि 1014 बच्चे अति तीव्र कुपोषित हैं।  बच्चों में कुपोषण के ज्यादा मामले छह माह से पांच साल उम्र के बच्चे सर्वाधिक कुपोषित जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि जिले में एनीमिया (खून की कमी) की स्थिति भी ठीक नहीं ह

यूपी सरकार के पूर्व मंत्री एवं जनपद के कद्दावर नेता ओम प्रकाश श्रीवास्तव का निधन हो गया, शोक में डूबा जनपद

Image
जौनपुर। जनपद में आज एक राजनैतिक धरोहर और ध्वस्त हो गयी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर सिंह के अति करीबी रहे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश श्रीवास्तव का 92 साल की उम्र में उनके शहरी आवास स्थित मियांपुर पर हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तक एवं राजनैतिक साथियों का जमावड़ा उनके आवास मियांपुर पर लग गया है।  ओमप्रकाश श्रीवास्तव अपने राजनैतिक जीवन में तमाम उतार चढ़ाव देखते हुए बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने वाले सर्वग्राही नेता के रूप में जाने जाते रहे है। श्रीवास्तव जी सन् 91 में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के रूप में सरकार का हिस्सा रहे। पहली बार सन्  74 में विधायक चुने गये थे इसके बाद 1990 में एम एल सी  बनाये गये फिर मंत्री पद का गुरूत्तर दायित्व निभाया। श्रीवास्तव जी चूंकी चन्द्रशेखर सिंह जी के अति नजदीक थे इसीलिए इन्हे उत्तर प्रदेश में सजपा का प्रदेश अध्यक्ष एवं बाद में जनता पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य महासचिव की जिम्मेदारी मिली थी और बड़ी ही सफलता और सिद्दत के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया था।  यहां

आखिर क्यों नहीं कर सकी तेज तर्रार पुलिस अपहरण केश का खुलासा,दावे बहुत

Image
जौनपुर। प्रतापगढ़ से मछलीशहर के मुस्तफाबाद झाड़-फूंक कराने आए युवक के अपहरणकर्ता का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस आस-पास के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगा रही है कि अपहरण हुआ था या लेन-देन की घटनि है मामले में पुलिस कुछ सुरागों के आधार पर कार्रवाई कर रही है, बताया कि जल्‍द ही मामले का राजफाश हो जाएगा।  प्रतापगढ़ के रहेटुआ थाना क्षेत्र के फतनपुर निवासी अरविंद कुमार (36) के शुक्रवार की रात मछलीशहर से वापस लौटते समय अपहरण कर लिया गया था। वह महिलाओं को यहां झाड़-फूंक कराने आया था। युवक का अपहरण करने वाले ने युवक के छोटे भाई वीरेंद्र को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के साथ ही रकम को जमा कराने के लिए अपने खाते का नंबर भी दिया। भाई की ओर से दिए गए तहरीर के बाद सक्रिय पुलिस ने प्राप्त खाते के आधार पर फाेन करने वाले की पहचान सचिन कुमार यादव निवासी बारा सुजानगंज के रूप में की। पुलिस की एक टीम फौरन आरोपित के घर के लिए रवाना हुई, लेकिन इसके पहले ही वह कहीं भाग निकला। पुलिस की बढ़ी सख्ती के बीच उसने अरविंद को सुजानगंज के भिखारी