Posts

Showing posts from February 26, 2025

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में फर्जी महिला दारोगा बनकर घूम रही नूरजहां को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने उ0प्र0 पुलिस विभाग के उ0नि0 की वर्दी पहनकर फर्जी उ0नि0 बनकर घुम रही महिला को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय हमराह महाशिवरात्रि त्यौहार शान्ति व्यवस्था डियूटी/यातायात डयूटी में मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला जो उ0प्र0 पुलिस विभाग के उ0नि0 की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस बनकर आने जाने वाले रहागीरो पर रोब दिखा रही है की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रामपुर चौकी गाँव जाने वाले रोड पर महिला को रोककर पुछताछ किया गया व पहने हुए वर्दी व चाल ढाल से पुलिस न लगने पर पुछताछ किया गया, तो अपना नाम नूरजहां पुत्री अली शेर खाँ निवासी ग्राम जगदीशपुर पो0 कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ उम्र तकरीबन 50 वर्ष बतायी तथा अपनी गलती की बार बार माफी मागने लगी जिसे नियमानुसार गिरफ्तार कर उचित धाराओ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-42/25 धारा-205 बी0एन0एस0 थान...

ट्रेलर की टक्कर में खलासी की मौत, ड्राइवर गम्भीर रूप से जख्मी

Image
जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के महरूपुर गांव के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सोमवार की मध्यरात्रि में रोड पर चल रहे ट्रेलर की दूसरे ट्रेलर से पीछे से टक्कर हो गयी जिसमे ड्राइवर और खलासी दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पी आर वी वैन से सिपाहियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां खलासी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, और ड्राइवर का इलाज जारी है।   सोमवार की रात डेढ़ बजे महरूपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे एक ट्रेलर अपने से आगे चल रहे ट्रेलर को धक्का मार दिया।  ट्रेलर चालक द्वारा बताया गया कि आगे के ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाने से उसका ट्रेलर उसके ट्रेलर से टकरा गया। दुर्घटना के बाद ड्राइवर जहां ट्रेलर से बाहर निकल आया वहीं खलासी काफी देर तक केबिन में फंसा रहा। रात्रि में गस्त कर रही पी आर वी वैन के सिपाहियों द्वारा चालक और खलासी दोनो के जिला अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने खलासी  शेर बहादुर यादव 38 पुत्र जिलाजीत यादव नि0  कटघरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को मृत घोषित कर द...

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को दी मंजूरी, 10वीं बोर्ड खत्म,एमफिल भी बंद होगा

Image
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दे दी। 36 वर्षों बाद, केंद्र सरकार के कैबिनेट की स्वीकृति के बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हुई है केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति 2020 को हरी झंडी दे दी है। 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। नई शिक्षा नीति की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं शिक्षा संरचना (5+3+3+4 फार्मूला) 5 वर्ष - मूलभूत (फाउंडेशनल) शिक्षा 1. नर्सरी @ 4 वर्ष 2. जूनियर केजी @ 5 वर्ष 3. सीनियर केजी @ 6 वर्ष 4. कक्षा 1 @ 7 वर्ष 5. कक्षा 2 @ 8 वर्ष 3 वर्ष - प्रारंभिक (प्रिपरेटरी) शिक्षा 6. कक्षा 3 @ 9 वर्ष 7. कक्षा 4 @ 10 वर्ष 8. कक्षा 5 @ 11 वर्ष 3 वर्ष - माध्यमिक (मिडल) शिक्षा 9. कक्षा 6 @ 12 वर्ष 10. कक्षा 7 @ 13 वर्ष 11. कक्षा 8 @ 14 वर्ष 4 वर्ष - उच्च माध्यमिक (सेकेंडरी) शिक्षा 12. कक्षा 9 @ 15 वर्ष 13. कक्षा 10 (SSC) @ 16 वर्ष 14. कक्षा 11 (FYJC) @ 17 वर्ष 15. कक्षा 12 (SYJC) @ 18 वर्ष विशेष विशेषताएँ अब केवल 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य नहीं होगी एमफिल (...

महाशिवरात्रि पर शिव उपासना में लीन रहे सीएम योगी, तीन प्रमुख शिव मंदिरों में पहुंचे मुख्यमंत्री

Image
सच खबरें स्पेशल  : महाशिवरात्रि पर सीएम योगी के आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से हुई. उन्होंने जिले के चार प्रमुख शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन, पूजन, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान किया.  देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की उपासना के विशेष पर्व महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से लगायत जिले के चार प्रमुख शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन, पूजन, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि अनुष्ठान में लीन रहे. विधि विधान से पूजनोपरांत उन्होंने भगवान आदियोगी से लोकमंगल, राष्ट्र कल्याण और सभी नागरिकों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री सुबह से लेकर दोपहर बाद तक अलग-अलग मंदिरों में उपासना व भ्रमण में रहे. महाशिवरात्रि पर सीएम योगी के आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से हुई.  मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में उन्होंने भगवान भोले शंकर का गोदुग्ध से रुद्राभिषेक किया. मठ के पुरोहित एवं वेदपाठी ब्राह्मणों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभ...

जौनपुर में लावारिश शव हुआ दफन,नहीं हो पाई थी सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त

Image
जौनपुर लावारिश शव इंतजामिया कमेटी (रजिस्टर्ड) जौनपुर द्वारा  24 फरवरी सोमवार को देर शाम आठ बजे एक लावारिश शव थाना लाइन बाजार जौनपुर  से प्राप्त हुआ था पुलिस के अनुसार शव हाइवे नेवादा पर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे मे घायल मिला था जिसको पुलिस और सरकारी एम्बुलेंस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जिसको बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया शव का हुलिया चेहरे पर दाढ़ी थी उम्र लगभग 52 वर्ष होगी।शव की शिनाख्त न होने पर 72 घंटे रखने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के बाद मुस्लिम रीति रिवाज़ से हजरत हम्ज़ा चिश्ती कब्रस्तान के दक्षिण तरफ मोहल्ला पंचहटिया जौनपुर पर दफन करवाया गया जनाजे की नमाज हफीज अजहर रसीदाबाद ने अदा करवाई।इस मौके पर रियाजुल हक ,इम्तियाज सिद्दीकी सहित पुलिस विभाग से आरक्षी सर्वेश कुमार मौजूद रहे। विशेष सहयोग मास्टर मेराज,शकील ड्रग्स,आबिद खान,शहजादे ,राजा हसन,फिरदौस, अकरम मंसूरी आदि का रहा।

जौनपुर में बोर्ड परीक्षा देने गई किशोरी गायब,पड़ोसी गांव के युवक पर भगा ले जाने का लगा आरोप

Image
जफराबाद, जौनपुर ,हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिये कालेज आयी किशोरी को एक 14 वर्षीय किशोर भगा ले गया। लड़की के परिजन ने जफराबाद थाने पर शिकायत की है। पुलिस मामले की खोजबीन में लग गई है। नगर पंचायत कजगांव के राजेपुर वार्ड के निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री 24 फरवरी की सुबह घर से परीक्षा देने के लिए श्रीराम निरंजन इंटर कालेज गई थी।  परीक्षा खत्म होने के बाद भी वह घर नहीं आई। शाम तक काफी खोजबीन हुई लेकिन उसका पता नहीं चला। छानबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया। उक्त व्यक्ति ने तहरीर देकर माधोपट्टी मोछअम्बा रामपुर गांव के निवासी एक किशोर पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। वही थाना के सब इंस्पेक्टर धनुषधारी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी युवक कक्षा नौ का छात्र है। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की खोजबीन की जा रही है जल्द ही अपृहता गुमशुदा को बरामद तलाश लिया जाएगा।