विकास के नाम पर सरकार के अब तक कार्यकाल में स्थित शून्य रही
जौनपुर। प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार ने अपने लगभग तीन साल के कार्यकाल में ऐसा कोई भी विकास का काम नहीं किया जिसे सरकार की उपलब्धियों में गिनाया जा सके। विकास कार्य भले ही नहीं हो सका है सरकार की नीतियों के चलते छुट्टा आवारा पशुओं ने जिले के किसानों की कमर तोड़ कर रख दिया है। बतादे जनपद की विकास की सबसे बड़ी परियोजना राजकीय मेडिकल कॉलेज जिसके बनने से जहां जनपद ही नहीं आस पास के जिलों के मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलती वही पर हजारों बेरोजगारो को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकते थे लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु बजट की कोई व्यवस्था ही नहीं किया जिसका परिणाम है कि पहले से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम पूरी तरह से ठप हो गया है । अभी बीते 14 मार्च 2020 को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बगल से एक कार्यक्रम में भाग लेने गये लेकिन मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति जानने देखने की ज...