Posts

Showing posts from February 18, 2025

टैंकर की चपेट में आने से दो श्रद्धालु की मौके पर मौत दो घायल

महाकुंभ 2025 :–  बेटी और माँ हुई अकेली, इकलौता भाई व पिता का हटा साया  थरवई / महाकुम्भ में संगम स्नान करने आये थे श्रद्धालुओं की चपेट में आने से पिता और पुत्र की हुई मौत। शुक्रवार को महाकुम्भ स्नान के लिए चारों श्रद्धालु आये थे वापसी के दौरान कोखराज हंडिया नेशनल हाइवे पर सुबह करीब नौ बजे के आस पास थाना क्षेत्र थरवई के बेरुई के सामने खड़ी टैंकर में पीछे से आ रही चार पहिया वाहन टैंकर में जा घुसी जिसमें दो जिसमें लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक बेटा राजा पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 28 वर्ष पिता मनोज कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी बावनगंज जिला कटिहार बिहार के रहने वाले थे वहीं घायल माँ रूबी पत्नी मनोज कुमार चालक गणेश कुमार पुत्र हेमचंद्र निवासी ग्रैंड आइवा सेक्टर 103 फ्लैट न 401 दिल्ली। घटना कोखराज हंडिया नेशनल हाईवे पर पर थाना क्षेत्र बेरुई के सामने खड़ी टैंकर में पीछे से आ रही चार पहिया वाहन जा घुसी। बताया जा रहा की कार चालक झपकी के चलते ऐसा होने की संभावना जताई जा रही। कार कैसे टैंकर में जा घुसी कारण स्पष्ट नहीं हो सका। घटना की सूचना परिजनों को द...