जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर स्वर्ण आभूषण की लूट, पुलिस अब जांच-पड़ताल में जुटी
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज स्थित रामगढ़ इंटर कॉलेज के पास नकाब पोष बदमाशो ने आज सोमवार को दिन में लगभग चार बजे के आसपास तगादा करके वापस लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मिली खबर के मुताबिक सुजानगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुनील उमर वैश अपने सहयोगी और ड्राइवर आशुतोष के साथ चार पहिया वाहन बैगनार से मीरगंज बाजार से तकादा व माल सप्लाई करने गया था मीरगंज से वापस लौट रहा था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास बधवा बाजार - जमालापुर मार्ग पर रामगढ़ इण्टर कालेज के पास पहुंचे थे कि बाईक सवार बदमाशों ने बैगनार पर पथराव करके गाड़ी रोक कर लिया फिर व्यवसायी को गोली मारकर छीनैती करके बरसठी की तरफ भाग गये। ग्रामीण जनों के अनुसार व्यवसायी को दाहिने हाथ में दो गोली लगी है। घटना के बाद उसके साथियों ने पुलिस को सूचना देकर इलाज के लिए मछलीशहर चले गये जहां उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक...