Posts

Showing posts from June 10, 2024

जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर स्वर्ण आभूषण की लूट, पुलिस अब जांच-पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज स्थित रामगढ़ इंटर कॉलेज के पास नकाब पोष बदमाशो ने आज सोमवार को दिन में लगभग चार बजे के आसपास तगादा करके वापस लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मिली खबर के मुताबिक सुजानगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुनील उमर वैश अपने सहयोगी और ड्राइवर आशुतोष के साथ चार पहिया वाहन बैगनार से मीरगंज बाजार से तकादा व माल सप्लाई करने गया था मीरगंज से वापस लौट रहा था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास बधवा बाजार - जमालापुर मार्ग पर रामगढ़ इण्टर कालेज के पास पहुंचे थे कि बाईक सवार बदमाशों ने बैगनार पर पथराव करके गाड़ी रोक कर लिया फिर व्यवसायी को गोली मारकर छीनैती करके बरसठी की तरफ भाग गये। ग्रामीण जनों के अनुसार व्यवसायी को दाहिने हाथ में दो गोली लगी है। घटना के बाद उसके साथियों ने पुलिस को सूचना देकर इलाज के लिए मछलीशहर चले गये जहां उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक

अब भाजपा में आस्तीन के सांपो की तलाश शुरू,आखिर कौन है आस्तीन का सांप,ऐसे लोगो पर गिर सकती है गाज

Image
जौनपुर।चुनाव बीत गया केन्द्र में नयी सरकार भी बन गई लेकिन यूपी में करारी हार से भाजपा उबल रही है। प्रत्याशी अब भाजपा में आस्तीन के सांपों की तलाश शुरू कर दिए है। गद्दारों की तलाश है हारे हुए लोग चीख-चीखकर कह रहे हैं, मेरी पीठ में अपनों ने खंजर घोंपा है। वो सांसद जो कम मार्जिन से जीते है वह भी इस आरोप प्रत्यारोप में पीछे नहीं है। उन्होंने भी आस्तीन के सांपों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  कुल मिलाकर हार पर रार मची हुई है। अब तक एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट भेजी है। सभी की रिपोर्टें भितरघात के आघात से रंगी हुई हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा को आश्चर्यजनक तौर से करीब- करीब आधी सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। सात केंद्रीय मंत्रियों तक को हार का सामना करना पड़ा है।  अब तक की पड़ताल में यही सामने आया है कि टिकट वितरण की खामियों की वजह से ही भाजपा की ऐसी गति हुई। तमाम ऐसे सांसद हैं, जिनके खिलाफ माहौल को देखते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनको टिकट नहीं देने की गुजारिश की थी, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर

बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई चालक सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

Image
वाराणसी - प्रयागराज हाइवे मार्ग पर औराई फ्लाईओवर के उपर खड़े ट्रक में 10 जून  सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस ट्रक  से टकरा गयी। दुर्घटना में चालक सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस 50 पर्यटकों को लेकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर से चार धाम की यात्रा पर निकली थी। पर्यटक वाराणसी से दर्शन कर प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। लोगों का कहना था कि अगर बस पलट जाती तो धन जन दोनो की बड़ी क्षति हो सकता था। बता दें महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 50 पर्यटकों को लेकर एक बस चार धाम की यात्रा पर निकलीथी। दर्शनार्थी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के उपरांत प्रयागराज जा रहे थे। वाराणसी- प्रयागराज हाइवे पर औराई फ्लाईओवर के उपर एक ट्रक का टायर खराब होने के कारण चालक ट्रक को किनारे लगाकर खड़ा किये हुए था।  बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस जैसे ही फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक में पीछे से टकरा गयी। इस दुर्घटना में चालक सागर (40) समेत वैशाली सिंह (50), हंस (23), नितिन (46), कुंता देवी (70), आकाश भाई (73), मंगल राम (65), सुदामा पाटि

एसडीएम सदर ने चलवाया बुलडोजर डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की सरकारी जमीन को कराया मुक्त

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के आदेश पर सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर तहसील पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जनपद मुख्यालय स्थित मुहल्ला कटघरा में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटाते हुए  पूरी जमीन को नगर पालिका परिषद जौनपुर को सुपुर्द कर दिया गया है। खबर है कि नईबाजर कटघरा निवासी अरविंद चौहान ने शिकायत किया था कि बंजर खाते की सरकारी जमीन पर आराजी नंबर 149/1 क्षेत्रफल 121 एयर पर प्रदीप शिवशंकर एवं रविन्द्र उर्फ बच्चन एवं साहब लाल यादव आदि लोग गलत तरीके से निर्माण करके जमीन पर कब्जा किए हुए है। जिला प्रशासन ने जांच कराया जांच में शिकायत सही मिली इसके बाद जिलाधिकरी ने अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया डीएम के आदेश के क्रम मे एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मय बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच कर सभी अवैध अतिक्रमण को हटवा कर सरकारी जमीन को मुक्त करा दिया है। सरकारी रेट के अनुसार जमीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये कीमत की है। कब्जाइयो से कब्जा हटवा कर जमीन को तत्काल नगर प

धर्मेंद्र यादव ने माता पिता की पूण्य तिथि पर गरीबो को वितरित किया परिधान

Image
जौनपुर।उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ(नवीन) के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव प्रवक्ता-बी आर पी इन्टर कालेज ने अपनी जन्म दात्री माता छोटका देवी की 15 वी पूण्य तिथि पर, पिता स्व राम करन की पूण्य तिथि मनाते हुए अपने पैतृक गांव भाऊपुर सुजानगंज में बड़ी तदात में गरीब महिलाओ और पुरूषो को परिधान आदि के साथ आर्थिक सहायता देते हुए पूण्य तिथि मनाई गयी। इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनो एवं जनपद के गण मान्य जनो ने दोनो मृतको के बिषयक जानकारी देते हुए दोनो को एक महान समाज सेवी बताया और कहा कि उनके पुत्र गण मे उनके संस्कार विद्यमान है जो गरीबो की लगातार सेवा कर रहे है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र यादव (पूर्व प्रमुख सुजानगंज) मुख्य अतिथि श्याम बहादुर पाल जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विशिष्ट अतिथि- राम अकबाल यादव (विधानसभा अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर), दिनेश यादव जिला पंचायत सदस्य, सपा नेता राजन यादव, डॉ गुलाब यादव, प्रभाकर मौर्य, अनिल यादव रोडवेज, समर बहादुर यादव (राष्ट्रीय सचिव सपा अधिवक्ता सभा), तिलकधारी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ के बी यादव, माध्यमिक शिक्षक

जम्मू-कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले में यूपी के इस जनपद के साता दर्शनार्थी हुए शिकार

Image
रविवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के सात दर्शनार्थी आतंकी हमले का शिकार हुए हैं। सुकून इस बात की है कि इनमें किसी को दहशतगर्दों की गोली नहीं लगी, बल्कि बस पलटने से ये सभी जख्मी हो गये। सभी घायलों का उपचार जम्मू के शासकीय चिकित्सालय में चल रहा है। बस में सवार होकर श्रद्धालु मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद रियासी जिले में शिवखोड़ी का दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक हमला हो गया। गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर गांव में देर रात सबको हैरान कर देने वाली सूचना आई। हनुमान प्रसाद गुप्ता के मोबाइल फोन पर जम्मू पुलिस ने सूचना दी कि आपके भाई देवी प्रसाद गुप्ता और उनके परिजन हादसे में घायल हो गये हैं। सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। बुजुर्ग मां और पिता रोने लगे। पड़ोसियों ने एकत्रित होकर उन्हें हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। हनुमान ने बताया कि देवी प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी नीलम गुप्ता, बेटा प्रिंस और बेटी पलक वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू गये थे। उनके साथ वजीरगंज के खिरिया मझगवां निवासी राजेश गु

सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में चार की मौत सभी अयोध्या दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे पुलिस कराया रेसक्यू

Image
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया है। एक्सप्रेस-वे पर बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास खड़ी ट्रक में अयोध्या से आ रही बस घुस गई। हादसे में बस में सवार 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें अब तक चार को मरने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस टीम की मदद से राहत वाहनों को हाईवे से हटाया गया। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।   बस में सवार यात्री अलग-अलग इलाके से 25 लोग सवार थे, जो अयोध्या से भगवान श्रीराम का दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस बिहार के विक्रमगंज जा रही थी। सुबह पांच बजे बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर 322 पर खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई। माना जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस कारण की जांच कर रही है।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि घायलों को मऊ और गा