Posts

Showing posts from July 4, 2023

भाजपा से डरती है मायावती इसीलिए बसपा है भाजपा की बी टीम : शिवपाल यादव

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बसपा पर आज मंगलवार को जबरदस्त हमला बोलते हुए उसे भाजपा की बी टीम बता दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा से मायावती को डर लगता है। समाजवादियों का इतिहास रहा है हम डरते नहीं हैं। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर व निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद पर टिप्पणी करते हुए इन्हें हल्के लोग बताया। कहा कि इनकी बातों का कोई भरोसा नहीं है। चुनाव आने पर ये दुकान चलाते हैं, हम ऐसे लोगों से मिलते भी नहीं हैं। शिवपाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा सपा पूरी तरह मजबूत है और उसके विधायक कहीं टूट कर नहीं जा रहे हैं। बी टीम तोड़ने के सवाल पर शिवपाल ने कहा एक बार तो तोड़ ही चुके हैं, समय आने पर देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा, भाजपा से अलग नहीं है, जब भी मौका आता है तब वह भाजपा के नजदीक खड़ी दिखाई देती है। कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति अखिलेश के साथ मिलकर बनाएंगे और भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराने का काम करेंगे। महाराष्ट्र के मामले में शिवपाल ने कहा कि जहां तक हम शरद पवार को जानते हैं वो नेताजी (मुलाय

जानिए कैसे एक ट्रक ने जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर आधा दर्जन ट्रेनो को दो घन्टे तक रोका

Image
जौनपुर। वाराणसी रेलमार्ग पर जफराबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेल की पटरी के मध्य मंगलवार को दिन में एक ट्रक का अचानक गुल्ला टूट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हुआ और वहीं ट्रैक के समीप बने गड्ढे में फंस गया। इससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। करीब दो घंटे तक ट्रक फंसे होने की वजह से इस ट्रैक पर ट्रेनों का आना जाना बंद रहा। आस पास के स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोका गया। हालांकि क्रेन मंगाकर ट्रक को बाहर निकाला गया, इसके बाद  रेलवे ट्रैक बहाल हुआ। जिन ट्रेनों को रोका गया उसमें एक पैसेंजर, एक एक्सप्रेस और चार मालगाड़ी शामिल थे। ट्रक फंसने की जानकारी रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन ने तत्काल पैनल कक्ष में स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर ने सिरकोनी, जलालपुर, जौनपुर जंक्शन तथा जौनपुर सिटी स्टेशनों पर तत्काल इसकी सूचना भेज दी। ट्रक के फंसने की वजह से काफी देर तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। आरपीएफ ने क्रेन मंगाकर ट्रक को हटवाया साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया।  वाराणसी रेल प्रखंड पर जंक्शन के आउटर पर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया। इसी तरह

यूपी में बड़े पैमाने पर पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया

Image
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बड़े प्रशासनिक फेरबदल चल रहे हैं। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब मंगलवार को यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कुछ दिन पहले भी पीसीएस अधिकारियों का योगी सरकार ने ट्रांसफर किया था। लखनऊ सदर के एसडीएम पीसीएस अधिकारी नवीन चन्द्र को उन्नाव एसडीएम की कमान सौंपी गई है। जबकि वाराणसी की एसडीएम रहीं मीनाक्षी पांडे को लखनऊ भेजा गया है। PCS अधिकारी राकेश कुमार SDM अमेठी से एसडीएम औरैया बनाए गए PCS अधिकारी रमेश यादव SDM औरैया से एसडीएम बस्ती बनाए गए PCS पवन कुमार SDM गोरखपुर से SDM बाराबंकी तबादला हुआ PCS नवीन चन्द्र SDM सदर लखनऊ से SDM उन्नाव बनाये गए PCS अधिकारी निशांत तिवारी SDM लखनऊ से SDM औरैया बनाए गए PCS अजय कुमार पांडेय SDM वाराणसी से UPEIDA भेजे गए PCS प्रज्ञा पांडेय SDM लखनऊ से SDM उन्नाव बनीं PCS सतीश चंद्र त्रिपाठी SDM प्रतापगढ़ से SDM लखनऊ बने PCS रवि प्रताप सिंह SDM ललितपुर से OSD KDA कानपुर तबादला PCS मीनाक्षी पांडे SDM वाराणसी से एसडीम लखनऊ बनीं PCS अधिकारी लवगीत कौर SDM और

जौनपुर के थाना लाइन बाजार क्षेत्र में गरजी गोलियां,एक व्यक्ति घायल,ट्रामा सेंटर हुआ रेफर,हमलावरो की तलाश में पुलिस

Image
जौनपुर। जनपद की पुलिस की हनक से बेखौफ दबंगो ने फिर थाना लाइन बाजार  क्षेत्र स्थित ग्राम कनकपुर फतेहगंज में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में दहशत फैलाते हुए ग्रामवासी 40 वर्षीय किसान सभापति यादव पुत्र बंशराज यादव को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। जो इस समय वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मिली खबर के अनुसार सोमवार की रात्रि नौ बजे दबंगों ने उस समय गोली मारी जब वह जौनपुर शहर से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे। बेख़ौफ बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली सभापति यादव के सीने के बाएं तरफ और कान के पीछे लगी। घटना की सूचना पर मौके से पहुँचे परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया है। घायल सभापति यादव की हालत बेहद नाजूक बताई जा रही हैं। घायल सभापति यादव के बड़े भाई सभाजीत यादव ने बताया कि हमलावरों की गोली से घायल  छोटे भाई सभापति यादव को बोलने की शक्ति नहीं थी फिर भी वह दो हमलावरो का नाम कागज पर लिखकर बत

यूपीपीसीएस की परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र बनाने में गलती करने वाले 100 विशेषज्ञ किये गये बाहर

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गोपनीय कार्यों से 100 विशेषज्ञों को हटा दिया है। इन विशेषज्ञों ने प्रश्नपत्र तैयार करने के दौरान गलतियां की थीं। प्रश्नपत्र में गलती होने के कारण आयोग की छवि धूमिल हुई थी। इस कारण ऐसे विशेषज्ञों को चिह्नित करके हटाया गया। नए विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। विशेषज्ञों की गुणवत्ता को लेकर आयोग नियमित समीक्षा कर रहा है। प्रदेश के अधिकारियों की भर्ती यूपीपीएससी करता है। इसके अलावा जजों और राजकीय महाविद्यालयों, इंटर कालेजों, मेडिकल व तकनीकी कालेजों में शिक्षक व प्राचार्य आदि की भर्ती भी करता है। इन भर्तियों के लिए विषय विशेषज्ञों से प्रश्नपत्र तैयार कराए जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में हुई भर्तियों के प्रश्नपत्रों में गलतियां होने पर आयोग की छवि धूमिल हुई है। प्रश्नों में गलती विशेषज्ञों की लापरवाही से होती है, लेकिन उसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है। प्रश्नों में गलतियों के चलते मामले कोर्ट तक पहुंच जाते हैं तो आयोग को जवाब देना मुश्किल हो जाता है। ऐसी गलतियां न हों, इसलिए आयोग के चेयरमैन ने विशेषज्ञों की गुणवत्ता की समीक

चाची के अवैध संबंध का विरोध करने पर भतीजी की हत्या,जानें पूरी कहांनी

Image
अवैध संबंधों का विरोध करने पर चाची ने अपने प्रेमी, उसके भाई और पति के साथ मिलकर अपने भतीजी की हत्या की थी। खुलासे तक पहुंच जाने के बाद पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना प्रदेश के जनपद हरदोई स्थित पचदेवरा थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव की है हलांकि पुलिस का दावा है जल्द होगा किशोरी की हत्या का खुलासा।  मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।  पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी (15) का शव थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के जंगल में पड़ा मिला था। शुरुआत से ही पुलिस किसी करीबी के ही घटना में शामिल होने के बिंदु पर जांच कर रही थी। इसमें ऑनर किलिंग का भी बिंदु शामिल था। किशोरी के पिता ने अपने भाई, उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी तेज प्रताप और तेज प्रताप के भाई राजीव के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में बताया है कि 30 जून को शाम साढ़े पांच बजे गांव की चौपाल पर वह दो लोगों के साथ बैठा था। इसी दौरान भाई वहां आया और मारपीट करने लगा।  किशोरी के पिता के म