*जौनपुर में नकली दवाई बेचने वालों के खिलाफ़ ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई से जिले में हड़कंप,*
*नकली दवा बेचने के आरोप में विक्रेता पर कोर्ट में दाखिल होगा परिवाद,* *जौनपुर।* शहर के कुछ नामी गिरामी दवा विक्रेताओं द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिक धन कमाने के चक्कर में वह खुलेआम अधोमानक वाली नकली दवाओं की बिक्री अपने ही काउंटर से कर रहे हैं। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय द्वारा भेजी गई तीन दवा के सैंपल में दो दवाएं नकली घोषित होने के बाद संबंधित फार्म के स्वामी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के आयुक्त औषधि प्रशासन ने इस संबंध में कड़ा निर्देश जारी कर दिया है। निर्देशो के अनुपालन में जनपद के जिला औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने बीते 14 जुलाई को शिवांश सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी नईगंज का औचक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान इस फर्म से तीन संदिग्घ औषधियों के नमूने संकलित कर जांच और विष्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ में भेजा गया था जांच ...