Posts

Showing posts from July 26, 2025

*जौनपुर में नकली दवाई बेचने वालों के खिलाफ़ ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई से जिले में हड़कंप,*

Image
 *नकली दवा बेचने के आरोप में विक्रेता पर कोर्ट में दाखिल होगा परिवाद,*          *जौनपुर।* शहर के कुछ नामी गिरामी दवा विक्रेताओं द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिक धन कमाने के चक्कर में वह खुलेआम अधोमानक वाली नकली दवाओं की बिक्री अपने ही काउंटर से कर रहे हैं। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय द्वारा भेजी गई तीन दवा के सैंपल में दो दवाएं नकली घोषित होने के बाद संबंधित फार्म के स्वामी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो गई है।                 प्रदेश के आयुक्त औषधि प्रशासन ने इस संबंध में कड़ा निर्देश जारी कर दिया है।              निर्देशो के अनुपालन में जनपद के जिला औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने बीते 14 जुलाई को शिवांश सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी नईगंज का औचक निरीक्षण किया था।  जांच के दौरान इस फर्म से तीन संदिग्घ औषधियों के नमूने संकलित कर जांच और विष्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ में भेजा गया था   जांच ...

कारगिल विजय दिवस पर जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को किया नमन

Image
दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित, स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत जौनपुर।  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  डॉ. दिनेश चंद्र  ने शनिवार को  सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय  पहुंचकर  दीप प्रज्वलित  किया और  शहीद शिलापट्ट पर माल्यार्पण  कर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों और स्कूली बच्चों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा,  “कारगिल विजय दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि यह उन वीरों की विरासत का सम्मान करने का संकल्प है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को जीवित रखने का प्रेरणा स्रोत देता है।” उन्होंने कहा कि  “कारगिल युद्ध में हमारे जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के साथ दुर्गम चोटियों पर विजय प्राप्त की थी। आज का दिन हम सभी के लिए उन वीरों को नमन करने का दिन है।” इस अवसर पर  स्कूली बच्चों द्वा...

समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, पारदर्शिता और नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश

Image
  T.D. डिग्री कॉलेज पहुंचे डीएम-एसपी, 22,176 परीक्षार्थी होंगे शामिल   जौनपुर।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को आयोजित  समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी - 2023  की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र  एवं  पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ  ने शनिवार को  टी.डी. डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र  का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को  शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन  तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा  27 जुलाई 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में  संपन्न होगी। जिले में  कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर 22,176 परीक्षार्थी  प्रतिभाग करेंगे। सख्त निगरानी और व्यापक तैयारियाँ परीक्षा की निगरानी के लिए  47 सेक्टर मजिस्ट्रेट  और  47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट  की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर  सीटिंग प्लान ,  शुद्ध पेयजल ,...

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

Image
जौनपुर थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान बासमती देवी (58 वर्ष) पत्नी रामअजोर बनवासी और उनके पुत्र लोधी बनवासी (35 वर्ष) निवासी उत्तरगांवा के रूप में हुई है। दोनों अपने परिजनों के साथ बगल के गांव के एक खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के चारों ओर फसल की सुरक्षा के लिए लोहे की तार से घेराव किया गया था। खेत से लगभग 70 मीटर दूर से गुज़र रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर लोहे की बाड़ पर गिर पड़ा, जिससे उसमें करंट दौड़ने लगा। उसी दौरान रोपाई करते हुए बासमती देवी और उनका बेटा करंट की चपेट में आकर तार से चिपक गए और मौके पर ही तड़पते हुए उनकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए खुद को खेत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना के लगभग 10 मिनट बाद बिजली सप्लाई बंद की गई, तब जाकर शवों को खेत से हटाय...

सांसद धर्मेन्द्र यादव के आगमन पर जौनपुर में सपाईयों ने भरी हुंकार, बोलू आरक्षण और संविधान बचाने को आगे आए पीडीए समाज।

Image
जौनपुर। जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस समारोह में 11 बजे दिल्ली से चलकर बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं जनप्रतिनिधि गण के नेतृत्व में बुके देकर अगवानी किया। तत्पश्चात सड़क मार्ग से चलकर नगर के होटल रिवर व्यू पहुंचने से पूर्व रास्ते में जगह जगह सपाजनों ने ढोल नगाड़ा बजाकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने 51 किलो की बड़ी माला से एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। उपस्थित सपा जनों ने भी माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया। आरक्षण दिवस के अवसर पर संविधान मान स्तंभ दिवस स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में पीडीए समाज के हक अधिकार, आरक्षण और वोट का अधिकार छीना जा रहा है, जिसकी शुरुआत ब...

440 वोल्ट की चपेट में आकर मासूम की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश

Image
बरसठी (जौनपुर)।   थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि खेत में गिरे 440 वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर मासूम की जान चली गई। यह हादसा बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ, जिसे लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरसरा गांव निवासी हेमंत मिश्रा का 11 वर्षीय पुत्र समर्थ मिश्रा खेत में गया हुआ था। खेत में पहले से ही 440 वोल्ट का तार टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था। मासूम समर्थ की नजर उसपर नहीं पड़ी और वह उसकी चपेट में आ गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक बालक बुरी तरह झुलस चुका था। स्थानीय लोग तुरंत सूखा बांस लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह तार को हटाकर समर्थ को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मड़ियाहूं के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजन जब उसे वहां ले गए, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। यदि विभाग समय ...

जौनपुर:जिला चिकित्सालय जौनपुर परिसर में डॉक्टर, फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण

Image
जौनपुर:जिला चिकित्सालय जौनपुर परिसर में डॉक्टर, फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण जौनपुर (उत्तरशक्ति)।विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ’प्रिन्शू’ द्वारा जिला चिकित्सालय जौनपुर परिसर में डॉक्टर, फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष के निर्माण कार्य का लोकार्पण जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।  लोकार्पण के पश्चात सदस्य विधान परिषद ने कहा कि आमजनमानस को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सके यह शासन की प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में 20 लाख की लागत से डाक्टर, फार्मसिस्ट ड्यूटी कक्ष का लोकार्पण किया गया है। जिससे चिकित्सकीय सुविधा देने में चिकित्सकों को आसानी होगी तथा चिकित्सकीय व्यवस्था में भी सुधार होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सदस्य विधान परिषद द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में  चिकित्सकों के बैठने के लिए नियत स्थान की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के लिए अपने निधि से 20 लाख रुपए देकर जीणोद्धार एवं निर्माण कराया ...

चल रहे सावन माह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रही पुलिस

Image
थरवई / पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला में श्रावण माह शुरू होते ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर जलाभिषेक का क्रम शुरू हो जाता है। वहीं मेले में किसी भी प्रकार के अव्यवस्था उत्पन्न  न हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मेले में मौजूद रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रहती है। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम, अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार सहित समस्त पुलिस टीम के साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंध बनी रहे जिसमें भीड़ नियंत्रण व चैन स्नैचिंग आदि पर पूरी तरह से नियंत्रण बना जिसके लिए हर बिंदुओं पर ध्यान देते रहे व व्यस्थाओं में जुटे रहे। जिससे आगामी सोमावर को और भी सुव्यवस्थित व और भी कड़ी निगरानी बनाये रखने जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।  निरन्तर पुलिस टीमें अपनी ड्यूटी निभाते रहे।       कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ मातृ भारती का गठन

Image
प्रयागराज /  सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर प्रयागराज के मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के सूचनानुसार शुक्रवार को मातृ भारती गठन एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के सरस्वती  सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र  पुष्पार्चन, दीपार्चन एवं वन्दना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सीमा गुप्ता प्रवक्ता एवं  विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी व मातृ भारती संयोजिका सीमा जायसवाल माँ सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ एवं प्राणों से प्रिय भारत माता के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात विद्यालय की मातृ भारती की प्रमुख आचार्या ज्योति सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। साथ ही कहा कि समाज में माॅ ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। इसी बात का ध्यान रखते हुये विद्या भारती के विद्यालयों में मातृ भारती का गठन किया जाता है। मातृ भारती प्रमुख ज्योति सिंह द्वारा मातृ भारती में चयनित पदाधिकारियों की घोषणा की गयी तथा मातृ भारती संयोजिका सीमा जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को रोली, चन्दन एवं  बैच लगाकर पद ग्रहण क...