*जौनपुर में नकली दवाई बेचने वालों के खिलाफ़ ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई से जिले में हड़कंप,*


 *नकली दवा बेचने के आरोप में विक्रेता पर कोर्ट में दाखिल होगा परिवाद,*
        
*जौनपुर।* शहर के कुछ नामी गिरामी दवा विक्रेताओं द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिक धन कमाने के चक्कर में वह खुलेआम अधोमानक वाली नकली दवाओं की बिक्री अपने ही काउंटर से कर रहे हैं।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय द्वारा भेजी गई तीन दवा के सैंपल में दो दवाएं नकली घोषित होने के बाद संबंधित फार्म के स्वामी के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी शुरू हो गई है।
              
 प्रदेश के आयुक्त औषधि प्रशासन ने इस संबंध में कड़ा निर्देश जारी कर दिया है।
            
निर्देशो के अनुपालन में जनपद के जिला औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने बीते 14 जुलाई को शिवांश सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी नईगंज का औचक निरीक्षण किया था।  जांच के दौरान इस फर्म से तीन संदिग्घ औषधियों के नमूने संकलित कर जांच और विष्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ में भेजा गया था   जांच रिपोर्ट में दो दवाइयो के सैंपल सरकारी विश्लेषक द्वारा नकली घोषित कर दिया गया  है।  इस सम्बंध ने ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री पांडेय ने इस प्रतिनिधि को बताया कि विभाग नकली दवा बिजनेस करने वालो पर सख्त है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा निर्देश दिया है कि  ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें जल्दी ही विवेचना कर नियमानुसार न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा औषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने ज्वाइनिंग के दौरान वार्ता में बताया था कि मैं सरकार की नीति पर काम करूंगा सरकारी मंशा के अनुसार हम जनोपयोगी कार्य निरन्तर करते रहेंगे। हमने यहां कार्यभार ग्रहण करते ही यह दिशा निर्देश सभी दवा विक्रेताओं को निर्गत किया था ।
  उसके परिपालन में  जिन दवा विक्रेताओं ने अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया मेरे औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर उन्हें कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के लिए  तैयार होना होगा।
 इस संबंध में जिला ओषधि निरीक्षक श्री पांडेय ने सभी दवा विक्रेताओं को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी प्रकार का प्रशासनिक एवं राजनीतिक दबाव बनाने वाले विक्रेताओं को हम जनजीवन से खिलवाड़ नहीं करनें देंगे। हमारा उद्देश्य जनजीवन को सुरक्षित रखना है और सरकारी मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई हमारी प्राथमिकता में  शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह