समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, पारदर्शिता और नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश



 T.D. डिग्री कॉलेज पहुंचे डीएम-एसपी, 22,176 परीक्षार्थी होंगे शामिल 
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी - 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को टी.डी. डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 27 जुलाई 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही पाली में संपन्न होगी। जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर 22,176 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

सख्त निगरानी और व्यापक तैयारियाँ

परीक्षा की निगरानी के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लानशुद्ध पेयजलशौचालयप्रकाश व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

केंद्र व्यवस्थापकों को सतर्क रहने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता और सजगता के साथ परीक्षा संचालन करें। साथ ही, सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा की शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह