सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ मातृ भारती का गठन
प्रयागराज / सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर प्रयागराज के मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के सूचनानुसार शुक्रवार को मातृ भारती गठन एवं मातृ सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के सरस्वती सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पुष्पार्चन, दीपार्चन एवं वन्दना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में सीमा गुप्ता प्रवक्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी व मातृ भारती संयोजिका सीमा जायसवाल माँ सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ॐ एवं प्राणों से प्रिय भारत माता के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात विद्यालय की मातृ भारती की प्रमुख आचार्या ज्योति सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। साथ ही कहा कि समाज में माॅ ही भावी पीढ़ी का निर्माण करती है। इसी बात का ध्यान रखते हुये विद्या भारती के विद्यालयों में मातृ भारती का गठन किया जाता है। मातृ भारती प्रमुख ज्योति सिंह द्वारा मातृ भारती में चयनित पदाधिकारियों की घोषणा की गयी तथा मातृ भारती संयोजिका सीमा जायसवाल ने सभी पदाधिकारियों को रोली, चन्दन एवं बैच लगाकर पद ग्रहण कराया । मातृ भारती के चयनित पदाधिकारी इस प्रकार है। संरक्षिका - पुष्पा त्रिपाठी, नीलम मिश्रा, निशा त्रिपाठी,अनुराधा रावत,स्मिता पांडे ,कंचन यादव, रश्मि श्रीवास्तव, पूनम पांडे, गायत्री मोदनवाल। संयोजिका - उषा मिश्रा, सीमा जायसवा । अध्यक्ष मीना गुप्ता, उपाध्यक्ष- उमा मिश्रा, सचिव राधा सिंह, सहसचिव अरुना सिंह, मंत्री उपासना मिश्रा, मर्यादा शुक्ला, सह मंत्री सावित्री सिंह। कार्यक्रम प्रमुख खुशबू मिश्रा, सूचना अधिकारी नीलम दुबे, आकांक्षा त्रिपाठी, सुमन गुप्ता निर्वाचित हुईं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि - विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की इस परम्परा में हम सभी मातृशक्तियों को बुलाकर अविस्मरणीय सम्मान दिया है।एक अच्छे समाज की संकल्पना नारी के बिना सम्भव ही नहीं है। इसलिए हम सभी माताओं को सदैव शिशुओं को उनकी आत्मशक्ति को विकसित करते रहना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि इस प्रकार के सम्मान देखकर अभिभूत होते हुए कहा कि माताएं ही शिशुओं की प्रथम गुरू व पाठशाला हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष सीमा जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आयी हुई माताओं के विश्वास को पुनः जागृति करना होता है| जिससे शिशुओं के विकास में एक उर्जा प्राप्त हो जाती है। साथ ही सभी माताओं से विद्यालय प्रगति में सहयोग हेतु आग्रह किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने रखते विचार हुए कहा कि संसार में मां ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है | जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है।विद्यालय के इस कार्यक्रम में लगभग प्रत्येक कक्षा वर्ग से माताएं सम्मिलित हुए साथ ही विद्यालय की सभी आचार्य बंधु भगिनी व अन्य सम्मानित मातृ भारती की बहने उपस्थित रहीं अंत आये हुए सभी अतिथियों एवं मातृशक्तियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख श्री विजय अभिनन्दन मिश्र ने किया ।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment