Posts

Showing posts from February 2, 2021

बाला यादव हत्या काण्ड में ब्लाक प्रमुख सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर गोलियों की बौछार करके सपा नेता एवं  सभासद तथा भू माफिया बाला यादव हत्याकाण्ड में अब जीआरपी पुलिस ने मड़ियाहूं विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव  सहित तीन लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  दूसरी ओर आज पोस्टमार्टम के बाद बाला यादव का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामघाट पर किया गया।  बतादे कि मृतक बाला यादव जमीन का कारोबार करता था और विवादित जमीनों को अपनी दबंगयी के दम पर औने पौने दामों पर लेता रहा।  गवई राजनीति में दखल करने के कारण उसके कई दुश्मन हो गये थे । बाला के ऊपर हत्या एवं हत्या के प्रयास समेत नौ अपराधिक मुकदमें थानों में दर्ज है।   गत सोमवार की रात को साढ़े आठ बजे के आसपास अज्ञात बदमाशो ने सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर बाला यादव निवासी सैदनपुर को गोलियों से भुन डाला है । हत्या काण्ड के पश्चात राजकीय रेलवे पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव, सैदनपुर गांव के निवासी सुनील यादव और बक्शा

पंचायत चुनावः आरक्षण में 70 प्रति गावों के आरक्षण में बदलाव के सरकारी संकेत

Image
यूपी  पंचायत चुनाव  की तैयारियां जोरों पर हैं। वोटर लिस्ट जारी हो चुकी हैं, अब लोगों की निगाहें आरक्षण सूची पर लगी हैं। आरक्षण सूची जारी होने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि कौन सा गांव किस वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। इस बार चुनाव की तैयारी कर रहे कई दावेदारों को झटका भी लग सकता है। यही कारण है कि अधिकांश दावेदार अभी तेजी से प्रचार करने से बच रहे हैं। उन्हें डर है कि यदि आरक्षण बदल गया तो उनकी मेहनत खराब हो जाएगी। यूपी के पंचायती राजमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण रोटेशन के आधार पर ही होगा। उन्होंने बताया कि 2015 में हुए चुनाव के समय रोटेशन प्रक्रिया को शून्य घोषित करके नए सिरे से आरक्षण जारी किया गया था। इस बार ऐसा नहीं होने जा रहा है। मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि अब रोटेशन प्रक्रिया से होने वाले आरक्षण से जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और गांव पंचायतों की करीब 70 फीसदी सीटों की मौजूदा स्थिति में बदलाव हो सकता है। पंचायत चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ कराने के लिए सभी लोग तैयार है। शासन ने चक्रानुक्रम में आरक्षण करने की तैयार

विधायक ने अपने कार्यो का लेखा जोखा सीएम को देते हुए विकास की कई परियोजनाओं की किया मांग

Image
जौनपुर।  बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने अपने 4 साल के कार्यकाल में कराये गए कार्यों का लेखा जोखा एक पुस्तक के रूप में तैयार कराके प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेंट करके आशीर्वाद लिया है ।  साथ ही अपने विधानसभा के विकास हेतु  प्रमुख कई मांगो को जैसे बदलापुर में अमूल प्लांट/मिनी उद्योग/कारखाना (इनमें से कोई एक), सई नदी पर पुल (बोझनाथ घाट/करोबीर), केंद्रीय विद्यालय, नगर पंचायत बदलापुर के फेज-2 सीवर लाइन कार्य, घनश्यामपुर के गढ़ा गोपालापुर में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल, महराजगंज को नगर पंचायत बनाये जाने, शाहगंज में बाईपास की मांग, बक्शा- तेजीबाज़ार - लोहिन्दा मार्ग का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, एन०एच०-56 सिंगरामऊ मिश्रौली से इमिलियाघाट - पट्टिनरेंद्रपुर होते हुए सरपतहां मोड़ एस०एच०-5 तक। लम्बाई 25 किलोमीटर, एन०एच०-56 कलिंजरा मोड़ से एन०एच०- 231मछलीशहर मोड़ तक लम्बाई 28 किलोमीटर का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

अधिकारी शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में करें- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्वक करें तथा शिकायत के निस्तारण की आख्या शिकायतकर्ता को भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात नियमानुसार शिकायत का निस्तारण करें। आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में सदर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया।  इस अवसर पर बक्सा थाना अंतर्गत बरपुर ग्राम के बाबूराम द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत की गई गांव के ही नवीन कुमार यादव द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कराया जा रहा है, जब प्रार्थी द्वारा अवैध निर्माण कराने से नवीन यादव को रोका गया तो उन्होंने उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की। जिस पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा दोनों पक्ष को बुलाकर दुबारा मारपीट न करने

पंचायत चुनावः भाजपा की तैयारी शुरू, कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लग जाये - राकेश त्रिवेदी

Image
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प ले कर मजबूती से उतरेगी इसके लिए सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ता तैयारी में जुटेंगे उक्त बातें नवनियुक्त जिला प्रभारी जौनपुर एव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा राकेश त्रिवेदी ने करंजाकला और खेतासराय के मण्डल के बैठक में कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता आम आदमी के घर तक पहुंच रखता है इसलिये वह लोगों को पार्टी और सरकार की सोच और नीतियों की बेहतर जानकारी दे सकता है।  उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में लग जाने और पंचायत चुनाव में अपने कार्यकर्ता की जीत के लिए काम करने का आह्वान किया, उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव जाकर प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये और कैसे लोगों के सवालों का जवाब देना है उसका तरीका भी बताया। पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हर बूथ पर जीत का लक्ष्य लेकर गांव-गांव और घर-घर में दस्तक देकर पार्टी का विजय का मार्ग प्रशस्त क

मामूली विवाद में तड़तड़ाई गोली छात्रा हो गयी घायल, मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश जारी

Image
   जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम बेसहूपुर गॉव में आज मंगलवार को सुबह ही दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर गोली तड़तड़ा उठी है गोली एक छात्रा को लगी जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना ने भी पुलिस अधिकारियों में हड़कंप पैदा कर दिया है।   खबर है कि बेसहूपुर गांव में दो ब्राह्मण परिवार में वर्षों से जमीनी विवाद की गहरी रंजिस चल रही है। आज सिंचाई हेतु प्लास्टिक की पाइप बिछाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर  हुई मारपीट के बीच अचानक एक पक्ष से गोली तड़तड़ाने लगी जिससे बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कविता उर्फ सीमू तिवारी पुत्री श्रीचन्द्र तिवारी (19 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गयी। आनन फानन में घायल को सीएचसी ले जाया गया वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मारपीट की घटना में  छात्रा के अलांवा दोनों पक्षों से कुल चार लोग लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर के हमलों से घायल हुए  है।  मिली जानकारी के अनुसार गांव  के निवासी सभाशंकर तिवारी व दिनेश तिवारी के बीच वर्षो से घूर का विवाद चला आ रहा है। इस मामले में विगत 5 माह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट

बाबू जगदेव प्रसाद दलितों पिछड़ों के लिए पूरे जीवन किये संघर्ष -लीलावती कुशवाहा

Image
अयोध्या । समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में  स्वर्गीय जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती पर एक गोष्ठी कार्यक्रम हनुमत नगर जनौरा में किया गया। गोष्ठी में सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों मजदूरों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा थे । स्व कुशवाहा जी का जन्म 2 फरवरी 1922 में बोध गया कुर्था प्रखंड गांव कुरहारी में हुआ था इनके पिता का नाम प्रयाग नारायण था तथा माता का नाम रासकली था । अपने पिता के मार्गदर्शन में बाबू शिक्षा प्राप्त किया बाबू जगदेव प्रसाद जी जन्म से होनहार थे। इन्हे बिहार में लेनिन के नाम से जाना जाता था वह पाखण्ड वाद , एवं मनुवाद के खिलाफ थे। उन्होंने नारा दिया था कि धन धरती बट के रहेगी। वे आजीवन संघर्ष करते रहे एक साजिश के तहत उनकी हत्या कराई गई। हम सभी को उनके जीवन परिचय से सीख लेनी चाहिए। गोष्ठी में भीमल कुशवाहा, आस्था सिंह कुशवाहा, विनोद यादव, ज्योति श्रीवास्तव, अलका कुशवाहा, खुशीराम यादव, हरीनाथ यादव, राधा मौर्य, रामबालक मौर्य  रामजीत यादव ने अपने विचारों को व्यक्त किया ।

देश को बेचने और मध्यम वर्ग को धोखा देने वाला है बजट- जे पी सिंह जिला सचिव

Image
 जौनपुर। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों, किसान विरोधी कृषि बिल,  जीएसटी ,नोटबंदी एफडीआई मे शत प्रतिशत  की विदेशी निवेश की अनुमति,और सरकारी नौकरियों की समाप्ति से देश के समग्र विकास की नींव  हिल चुकी है। शिक्षा में बेतहाशा शुल्क बृद्धि और पढ़ाई व ट्रेनिंग के बाद रोजगार व नौकरी की गारंटी न देना सरकार की तानाशाही व दूरदर्शिता में कमी को प्रदर्शित करता है। देश में बीटीसी,बीएड,  बीटीसी नेट ,पीएचडी ,बीटेक, एमटेक, एलएलबी, एमबीए,डिप्लोमा होल्डर्स और आईटीआई आदि  कोर्स करके  लाखों रुपये खर्च कर गरीब एवं मध्यम वर्ग के युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार हैं। अभिभावक निराश व हताश भी है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए बसपा के नेता डा  जे पी सिंह जिला सचिव  ने कहा कि जिस देश में युवाओं का ही भविष्य अंधकार में है और किसान सड़क पर है, मजदूर बिना काम के घर पर बैठा है। उस देश का भविष्य भगवान भरोसे ही तो है। विदेशों के हर कार्य व नीतियों की नकल व शिक्षा में अनेकों प्रयोग करते करते यह सरकार देश की पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है। ऑनलाइन शिक्षण वैकल्पिक हो सकता है, परंतु कक्षा शिक्षण का स्थाई

बजट में किसानों के साथ धोखा तो सरकारी सम्पत्तियों को बेचने के लिए महासेल साबित होगा यह बजट - लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने केन्द्र सरकार के बजट पर तिखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जहाँ आज लोग आशा लगायें थे की इस बजट मे किसानों के लिए बडा ऐलान होगा वहीं सरकार ने बजट में  किसानों के लिए 16.5 लाख कृषि ऋण को प्रावधान किया गया हैं। किसानों की आय बढाने की लिए वित्त मंत्री से ठोस गेम चेंजर योजना की उम्मीद थी लेकिन इस बजट ने यह संकेत करता है कि 2022 तक किसानों की आय दुगना होना तो अब दूर की कौड़ी है।  हां किसानों का कर्ज निश्चित रुप से जरूर दुगनी होता दिख रहा हैं।  श्री यादव ने कहा की कृषि से जरूरी ढांचागत पूजी निवेश के लिए बजट में राशि आवंटन के बजाय भविष्य में इसके लिए एक फंड स्थापित कर डेढ़ लाख करोड रुपए जुटाने का आश्वासन दिया है खेती के लिए सकल बजट आवंटन लगभग 7% की कमी की गई है वहीं किसान सम्मान निधि के लिए प्रावधान इस राशि में भी लगभग 13% की कमी कटौती की गई है और कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में  पहले की भांति डेढ़ गुना बढ़ोतरी करने की तोतारटंत बात तो की गई किंतु बेहद जरूरी स्वामीनाथन कमेटी की तर्क संगत अनुशंसा सीटू प्लस फार्मूले की आधार पर कृषि ला

सिपाही ने महिला सिपाही की जाने क्यों गोली मार कर हत्या कर दिया,खुद भी पहुंचा अस्पताल

Image
उत्तर प्रदेश के गजरौला जिले के सैदनगली थाने की पीआरवी टीम में तैनात सिपाही मनोज कुमार ने गजरौला थाने में तैनात महिला सिपाही मेघा चौधरी के सीने पर गोली मारकर खुद के सीने पर भी गोली चला दी। दोनों को गंभीर हालत में मुरादाबाद के साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ समय बाद महिला सिपाही की मौत हो गई। पुलिस प्रथमदृ ष्टया प्रेमप्रसंग को वारदात की वजह मान रही है। यह वारदात रविवार की शाम लगभग 6:15 गजरौला की अवंतिका नगर कॉलोनी में हुई। कॉलोनी में रामपुर में तैनात पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह का मकान है। इस मकान में मुजफ्फरनगर जिले के तितावी गांव की मूल निवासी मेघा चौधरी किराये पर रहती थी। मेघा की तैनाती गजरौला थाने में थी। इसी मकान में एक अन्य महिला सिपाही प्रिया भी रहती है लेकिन दोनों के कमरे अलग-अलग हैं। प्रिया ने गोलियां चलने की आवाज सुनकर गजरौला थाने के इंस्पेक्टर आरपी शर्मा को वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने बताया कि सैदनगली थाने की पीआरवी टीम में तैनात सिपाही मनोज ढल ने पहले मेघा के सीने पर तमंचे से गोली मारी और फिर खुद के सीने पर भी गोली मार ली। दोनों को गंभ

शासनादेश के तहत 4 फरवरी को आयोजित हो चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव - डी एम जौनपुर

Image
  जौनपुर। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में  "चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव" का आयोजन पूरे जनपद में किया जायेगा,जिसके संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 4 फरवरी को संपूर्ण जनपद में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव उल्लास के साथ मनाया जाए, सभी शहीद स्थलों पर साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सभी विकास खंडों, शहीद स्थलों तथा शहीद ग्रामों में किया जाए, जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की राज्य स्तरीय आयोजन समिति द्वारा अनुमोदित तथा लोकार्पित प्रतीक चिन्ह का प्रयोग समस्त सरकारी पत्राचारों प्रकाशनों, स्टेशनरी एवं वर्ष भर आयोजित होने वाले समस्त आयोजनों में अनिवार्य रूप से किया जाएगा। 4 फरवरी को 2021 को संपूर्ण जनपद के ग्रामों, विद्यालयों, शहीद स्थलों में प्रातः 8:30 बजे एन. एस. एस.,एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड, समाजसेवी /स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा  प्रभा