Posts

Showing posts from April 22, 2020

उज्वला योजना का गैस सिलेंडर की काला बाजारी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
  जौनपुर।   जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में 01 अप्रैल 2020 को उप जिलाधिकारी मडि़याहूं को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जयप्रकाश गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत जगदीशपुर विकासखंड रामनगर के घर पर अवैध सिलेंडर रखे हुए हैं। जिस पर उप जिलाधिकारी मडि़याहूं, क्षेत्राधिकारी मडि़याहूं  (आपूर्ति निरीक्षक) सुशील कुमार पांडे व (आपूर्ति निरीक्षक) दिनेश कुमार पथिक द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान छानबीन करने पर घर के अंदर 28 भरे एवं 01 खाली घरेलू गैस सिलेंडर व 37 चूल्हे रखे हुए पाए गए । जांच एवं बयान से स्पष्ट होता है कि जयप्रकाश गुप्ता पुत्र ताराचंद गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत जगदीशपुर विकासखंड रामनगर द्वारा उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के अंतर्गत प्राप्त घरेलू गैस सिलेंडर एवं चूल्हे जो ग्राहकों के पास होना चाहिए थे उसको अनुचित लाभ के उद्देश्य अनाधिकृत रूप से अवैध कालाबाजारी की जा रही थी जो द्रवित पेट्रोलियम विनियम गैस (प्रदाय एवं विनियम) 2000 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। जिलाधिकारी के न

संकट के समय में गरीबों के साथ नहीं नजर आ रहे हैं जनप्रतिनिधि

Image
        जौनपुर।  आज देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोविड 19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी के चलते पूरा भारत लाक डाऊन में है इस लाक डाऊन के चलते गरीब मजदूर जो रोज कमाई कर अपने पेट की भूख को शांत करते थे अब ऐसे गरीब मजदूरों  के समक्ष रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया है। इसीलिए गरीब मजदूर भूख से बेहाल है। केन्द्र और प्रदेश की सरकारो ने  आह्वान किया कि सरकारी एवं प्राईवेट स्तर पर प्रयास किये जाये कि कोई भूखे पेट न सोये। सरकार की इस अपील के चलते यहाँ जनपद में तमाम समाजसेवी संगठन एवं पूंजीपति अथवा व्यापारी गरीबों की मदत के लिए हाथ आगे बढ़ाया और सेवा में लगे है लेकिन जनपद जौनपुर में जनप्रतिनिधियों पर नजर डाली जाए तो बड़ी निराशा दृष्टिगोचर होती है। इक्का दुक्का छोड़ कर लगभग सभी जनप्रतिनिधि घरों में दुबक कर बैठ गये है।  यहां बतादे कि जब चुनाव की बेला होती है और गरीबों मजदूरों से वोट लेना होता है तो राजनैतिक खास कर जनप्रतिनिधि गण कसमे खाते हैं कि हम गरीबों मजदूरों के सुख दुःख में उनके साथ नजर आएंगे   लेकिन आज कोरोना के चलते जब गरीब मजदूर भूख से बेहाल है तो जनप्रतिनिधि गण लापता

विश्व पृथ्वी दिवस पर फादर पी.विक्टर ने किया वृक्षारोपण

Image
जौनपुर।  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर पर एक कार्यक्रम  आयोजित किया गया है। जिसमे  पूरी दुनियां  में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए जौनपुर के प्रधानाचार्य  फादर पी.विक्टर द्क वृक्षारोपण किया गया । पर्यावरण प्रेमी  फादर अनवरत वृक्षारोपण करते रहते हैं। वृक्षारोपण के कारण ही    फादर को काशीरत्न एवं उत्तरप्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।   विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के पावन एवं लोककल्याणकारी उद्देश्य को रखते हुए फादर ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में  पर्यावरण शिक्षा के लिए 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप पहली बार मनाया।उनकी प्रेरणा से आज विश्व के लगभग 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।हमारे देश में धरती को स्वस्थ रखने के लिए वृक्षों की महत्ता को प्राचीन काल से ही जान लिया गया था इसलिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण पर बल दिया गया।हमारे ऋषियों ने तो यहाँ तक कहा कि दश कूप के निर्माण में जो पुण्य मिलता है