विश्व पृथ्वी दिवस पर फादर पी.विक्टर ने किया वृक्षारोपण


जौनपुर।  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर पर एक कार्यक्रम  आयोजित किया गया है। जिसमे  पूरी दुनियां  में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए जौनपुर के प्रधानाचार्य  फादर पी.विक्टर द्क वृक्षारोपण किया गया । पर्यावरण प्रेमी  फादर अनवरत वृक्षारोपण करते रहते हैं। वृक्षारोपण के कारण ही    फादर को काशीरत्न एवं उत्तरप्रदेश गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।   विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के पावन एवं लोककल्याणकारी उद्देश्य को रखते हुए फादर ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में  पर्यावरण शिक्षा के लिए 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप पहली बार मनाया।उनकी प्रेरणा से आज विश्व के लगभग 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।हमारे देश में धरती को स्वस्थ रखने के लिए वृक्षों की महत्ता को प्राचीन काल से ही जान लिया गया था इसलिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण पर बल दिया गया।हमारे ऋषियों ने तो यहाँ तक कहा कि दश कूप के निर्माण में जो पुण्य मिलता है वह एक वापी के निर्माण में मिलता है।दश वापी के निर्माण में जो पुण्य मिलता है वह एक तालाब के निर्माण में मिलता है।दश तालाब के निर्माण में जो पुण्य प्राप्त होता है वह एक पुत्र को उत्पन्न करने में मिलता है और दश पुत्र से जो पुण्य मिलता है वह एक पेड़ लगाने में मिलता है।अतः हमलोगों को धरती को बचाने के लिए निरन्तर वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण करना चाहिए।तभी धरती सुंदर एवं सुखद होगी।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार