Posts

Showing posts from July 23, 2025

पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परखी व्यवस्था

Image
जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 के रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रिक्रूटों के लिए निर्धारित बैरक, भोजनालय, स्नानागार, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण से सम्बंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व तत्परता से करें, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। इस दौरान पुलिस लाइन सभागार एवं बहुउद्देशीय हाल में क्रमशः प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियुक्त अधिकारी/कर्म0गण एवं प्रशिक्षु आरक्षियो के साथ गोष्ठी कर उनका उत्साह वर्धन किया उनकी समस्याओं को सुना व निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देशित भी किया, आरटीसी ट्रेनिंग के लिए रिक्रूटों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखने व बेसिक जानकारी का पालन करने हेतु ब्रीफ भी किया।

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

Image
बदलापुर/जौनपुर --तहसील मुख्यालय स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह के लिए सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह 36 वर्षों के सेवाकाल के उपरांत 30 जून,2025 को सेवानिवृत्त हो गये। महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह और प्राचार्य प्रो सुनील प्रताप सिंह ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने उनकी स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें आदर्श शिक्षक के गुणों से युक्त बताया। प्राचार्य प्रो सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि वे कुशल प्रशासक और अनुशासन प्रिय शिक्षक रहे हैं, उनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।वह रामचरितमानस के अच्छे ज्ञाता भी हैं। कार्यक्रम को संचालित करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.कर्मचन्द यादव ने प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह के प्रारम्भिक जीवन, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में उनके महत्वपूर्ण योगदानों व सेवाओं को विस्तार से बताया और कहा कि महाविद्यालय परिवार उनके ज्ञान एवं अनुभवों से लाभान्वित हुआ है। प्राचीन इतिहास विभाग के प्रो.ए....

विद्युत आपूर्ति की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

Image
नौपेड़वा (जौनपुर)।  गोरियापुर विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को उस समय माहौल गरम हो गया, जब दरियावगंज-सुल्तानपुर फीडर की लगातार बिगड़ती बिजली आपूर्ति से त्रस्त सैकड़ों ग्रामीणों ने केंद्र का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि  दो से पांच मिनट में बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है , जिससे सिंचाई, पेयजल और घरेलू कार्य सभी प्रभावित हो रहे हैं। "या तो बिजली व्यवस्था सुधारी जाए या हम तालाबंदी को बाध्य होंगे,"  – यह चेतावनी ग्रामीणों ने एसडीओ अमरनाथ यादव और जेई राजेन्द्र सिंह के सामने रखी। जगकर भरनी पड़ रही पानी की टंकी कर्तिहा गांव के प्रधान कासिद ने बताया कि बिजली न रहने के कारण  रात भर जागकर पानी की टंकी भरनी पड़ रही है।  खेतों की सिंचाई पूरी तरह ठप है। वहीं सुल्तानपुर गांव के प्रधान सुशील कुमार विश्वकर्मा ने ऊर्जा मंत्री को भेजे गए ट्रांसफार्मर की स्टीमेट रिपोर्ट  चार महीने बाद भी लंबित  होने पर नाराजगी जताई। ट्रांसफॉर्मर जलने पर वसूला जा रहा चंदा दरियावगंज निवासी शैलेश यादव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की खूंटी तक जल चुकी है और अब...

एसएसओ पर हमले के मामले में तीन नामजद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

Image
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के शाहबड़ेपुर फीडर पर तैनात एसएसओ पर मंगलवार की रात को जानलेवा हमला हुआ था।जिसमे  देर रात को तीन ज्ञात व 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। ऊक्त मामले में एसएसओ इरफान खान पुत्र शमशेर खान निवासी मुहल्ला नासही कस्बा जफराबाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कादीपुर गांव के निवासी सीपी चौहान  हरगोविंद तथा शत्रुघ्न सिंह निवासी अज्ञात तथा 25 से 30 अन्य निवासीगण कादीपुर रात में फीडर पर पहुंचकर मुझे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिए।हमले में मुझे काफी चोट आयी।पीड़ित की तहरीर पर ऊक्त तीन नामजद तथा बाकी अज्ञात के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी हुई है। थानाप्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर ओर मुकदमा दर्ज करके दबिश दी जा रही है।

INSPIRE अवॉर्ड प्रदर्शनी में दमक उठी प्रतिभाएं

Image
जौनपुर।  कल्पनाओं को जब वैज्ञानिक आकार मिलता है, तो नवाचार की चिंगारी राष्ट्र निर्माण की लौ बन जाती है।” इसी भावना को साकार करते हुए आज  तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज  के  मार्कण्डेय सिंह सभागार  में  जनपद स्तरीय INSPIRE अवॉर्ड MANAK योजना  अंतर्गत  नवोन्मेष विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता  का  भव्य आयोजन  किया गया। यह कार्यक्रम  वर्ष 2023-24 व 2024-25 के चयनित छात्र-छात्राओं  को  वैज्ञानिक सोच और नवाचार का मंच  देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ, जिसमें  जौनपुर और भदोही  जनपदों के कुल  131 प्रतिभागियों  ने अपने अनूठे प्रयोगों और परियोजनाओं से दर्शकों को चमत्कृत कर दिया। मुख्य अतिथि  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंच पर  जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ,  एडी बेसिक वाराणसी मंडल उमेश शुक्ला ,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल , और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य  डॉ. सत...

फेसबुक विज्ञापन के ज़रिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गैंगेस्टर एक्ट का वांछित 10 हज़ार का इनामी समेत 7 शातिर गिरफ्तार

Image
सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, अपाचे बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद, सरायख्वाजा पुलिस की बड़ी सफलता जौनपुर।  थाना सरायख्वाजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर और भैंस बेचने के झूठे विज्ञापनों के ज़रिए लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय गैंग के 7 शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। इनमें गैंग का सरगना जितेन्द्र यादव भी शामिल है, जो  गैंगेस्टर एक्ट का वांछित  और  ₹10,000 का इनामी अभियुक्त  है। संयुक्त अभियान में थाना सरायख्वाजा पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम द्वारा की गई कार्रवाई में गिरोह के कब्जे से ₹4200 नकद,  REALME नार्जो मोबाइल फोन , तथा एक  अपाचे मोटरसाइकिल (UP62BH0152)  बरामद की गई है। फेसबुक पर देते थे फर्जी विज्ञापन, सुनसान जगह पर बुलाकर करते थे ठगी और मारपीट गिरोह का सरगना  जितेन्द्र यादव  बीटेक पास है और उसने ही सोशल मीडिया पर झूठे विज्ञापन डालने और ठगी की पूरी योजना तैयार की थी। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह ट्रैक्टर व भैंस की बिक्री के बहाने लोगों को सुनसान जगह पर बुलाकर गैं...

जौनपुर को मिली शिक्षा की नई सौगात राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया केंद्रीय विद्यालय सत्र 2025-26 का शुभारंभ

Image
मंत्री ने छात्रों को वितरित की शिक्षण किट, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीदें जगीं जौनपुर  जौनपुर के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव ने केंद्रीय विद्यालय, पयागपुर (जी.जी.आई.सी परिसर) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उपआयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन अजय कुमार मिश्रा और विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रसाद वर्मा ने मंत्री तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. वर्मा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को उल्लासमय बना दिया। अपने संबोधन में राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि जौनपुर जैसे ऐतिहासिक और प्रतिभा संपन्न जनपद को केंद्रीय विद्यालय जैसी संस्था मिलना एक गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि जौनपुर के छात्र-छात्राएं आज विज्ञान, कृषि, प्रशासन, चिकित्सा, राजनीति सहित हर क्षेत्र ...

नारी सम्मान वाले घरों में होता है लक्ष्मी का वास : साध्वी अन्नपूर्णा माता

Image
रामकथा के छठवें दिन दिया नारी सम्मान का संदेश थरवई (प्रयागराज)। क्षेत्र के पांडेश्वर नाथ धाम पडिला मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीराम कथा महोत्सव के छठवें दिन मैहर वाली साध्वी अन्नपूर्णा माता जी ने श्रद्धालुओं को श्रीराम चरित से जुड़ी प्रेरणादायक कथा सुनाईं। उन्होंने कथा के माध्यम से समाज को नारी सम्मान का महत्व बताया। कथा मंच से संबोधित करते हुए साध्वी माता जी ने कहा कि “जिस घर में नारी का सम्मान होता है, वहीं सुख, शांति और मां लक्ष्मी का वास होता है। नारी केवल घर की शोभा नहीं, बल्कि समाज और संस्कारों की आधारशिला भी होती है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के समाज को राम-सीता जैसे आदर्शों से सीख लेकर नारी को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए। कथा के दौरान साध्वी जी ने भगवान श्रीराम के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे प्रभु श्रीराम ने मर्यादा, धैर्य और आदर्श जीवन जीते हुए समाज को एक नई दिशा दी भक्ति रस में डूबे भक्तों ने साध्वी जी के प्रवचनों को श्रद्धा पूर्वक सुना और अंत में भजन कीर्तन में भाग लिया। आयोजन समिति ने बताया कि कथा सप्ताह के आगामी दिनों में विशेष झांकी...

शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस ने किया पैदल गस्त

Image
                                                                            फाफामऊ / क्षेत्र में किसी भी प्रकार अव्यवस्था उत्पन्न न हो जिसको लेकर फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपनी पुलिस  टीम के साथ आम लोगों की सुरक्षा हेतु निरंतर रात्रि में गस्त कर संदिग्ध व संदिग्धों पर विशेष नजर रखा गया, यह गस्त थाना क्षेत्र फाफामऊ अंतर्गत फाफामऊ स्टेशन, फाफामऊ चौराहा, फाफामऊ गंगा घाट व शिव धाम जल चढ़ाने जा रहे कावडियो को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शांतिपुरम का क्षेत्र हो सभी जगह दिन हो या रात फाफामऊ पुलिस लगातार लोगों की सेवा में तत्पर है इसका नेतृत्व और मॉनिटरिंग स्वयं फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह कर रहे हैं गस्त करने वाली पुलिस टीम दिनेश यादव, समीर सिंह, शैलेंद्र यादव व सोनू सिंह आदि सहित फाफामऊ की पुलिस टीम आम लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने...

मंडलीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता हुई संपन्न

Image
 मंगलवार को मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संयुक्त शिक्षा निदेशक आदरणीय आर0 एन0 विश्वकर्मा, सहायक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी के आदेशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज,एवं देवब्रत सिंह के निर्देशानुसार ब्वॉयज हाई स्कूल में जिमनास्टिक की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें माध्यमिक/बेसिक शिक्षा विभाग के 14,17 एवं 19 आयु वर्ष के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया संयोजक ईश्वर शरण इंटर कालेज एवं ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज के योगी सरोज, अंजना तथा मंडलीय सचिव राज कुमार तथा जिला सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में जिमनास्टिक की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें आयुष , आनन्द, विकास, उज्जवल, शिवम, शुभम एवं नैना, स्नेहलता, पारो, अंजली, राधिका, रितिका  का प्रदेश स्तर के लिए चयन किया गया जो कि 16 अगस्त से 19 अगस्त तक आगरा में होगी। जिसके निर्णायक सोमू प्रजापति थे प्रभात श्रीवास्तव, इशरत परवीन, प्रसन्ना घोष, जैकसन, कृष्ण मुरारी मिश्र, सावित्री यादव, माया यादव, दयानन्द मिश्र, संतोष कुमार, साधन...