एसएसओ पर हमले के मामले में तीन नामजद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के शाहबड़ेपुर फीडर पर तैनात एसएसओ पर मंगलवार की रात को जानलेवा हमला हुआ था।जिसमे  देर रात को तीन ज्ञात व 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

ऊक्त मामले में एसएसओ इरफान खान पुत्र शमशेर खान निवासी मुहल्ला नासही कस्बा जफराबाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कादीपुर गांव के निवासी सीपी चौहान  हरगोविंद तथा शत्रुघ्न सिंह निवासी अज्ञात तथा 25 से 30 अन्य निवासीगण कादीपुर रात में फीडर पर पहुंचकर मुझे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिए।हमले में मुझे काफी चोट आयी।पीड़ित की तहरीर पर ऊक्त तीन नामजद तथा बाकी अज्ञात के विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी हुई है।

थानाप्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर ओर मुकदमा दर्ज करके दबिश दी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*