मंडलीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता हुई संपन्न
मंगलवार को मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संयुक्त शिक्षा निदेशक आदरणीय आर0 एन0 विश्वकर्मा, सहायक शिक्षा निदेशक तनुजा त्रिपाठी के आदेशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज,एवं देवब्रत सिंह के निर्देशानुसार ब्वॉयज हाई स्कूल में जिमनास्टिक की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें माध्यमिक/बेसिक शिक्षा विभाग के 14,17 एवं 19 आयु वर्ष के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया संयोजक ईश्वर शरण इंटर कालेज एवं ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज के योगी सरोज, अंजना तथा मंडलीय सचिव राज कुमार तथा जिला सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में जिमनास्टिक की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें आयुष , आनन्द, विकास, उज्जवल, शिवम, शुभम एवं नैना, स्नेहलता, पारो, अंजली, राधिका, रितिका का प्रदेश स्तर के लिए चयन किया गया जो कि 16 अगस्त से 19 अगस्त तक आगरा में होगी। जिसके निर्णायक सोमू प्रजापति थे प्रभात श्रीवास्तव, इशरत परवीन, प्रसन्ना घोष, जैकसन, कृष्ण मुरारी मिश्र, सावित्री यादव, माया यादव, दयानन्द मिश्र, संतोष कुमार, साधना यादव, गायत्री यादव, खुशनुमा बानो, निशा मिश्रा, वासुदेव, नवरेज आलम आदि उपस्थित रहे।
कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment