INSPIRE अवॉर्ड प्रदर्शनी में दमक उठी प्रतिभाएं
यह कार्यक्रम वर्ष 2023-24 व 2024-25 के चयनित छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक सोच और नवाचार का मंच देने के उद्देश्य से आयोजित हुआ, जिसमें जौनपुर और भदोही जनपदों के कुल 131 प्रतिभागियों ने अपने अनूठे प्रयोगों और परियोजनाओं से दर्शकों को चमत्कृत कर दिया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंच पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एडी बेसिक वाराणसी मंडल उमेश शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, जबकि छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से कार्यक्रम का माहौल भावविभोर कर दिया।
नवाचार की उड़ान: इन प्रोजेक्ट्स ने बटोरी तालियाँ
स्टिक कम चेयर, स्मार्ट फायर रोबोट, इलेक्ट्रिक रोलिंग बोर्ड, सोलर फर्टिलाइज़र स्प्रेइंग मशीन, वेस्ट सेग्रीगेशन मशीन जैसे प्रोजेक्ट्स ने दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता में से 10% प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु हुआ, जिनमें शामिल रहे:
जौनपुर से:
- दीपिका मौर्य
- मयंक मिश्रा
- दिव्यांश सिंह
- श्रेयांश अग्रहरि
- स्नेहा गुप्ता
- कुमकुम सरोज
- प्रिंस कुमार शुक्ला
भदोही से:
- विपिन कुमार मौर्य
- सागर चौहान
- कृष्ण यादव
- मुस्कान बानो
- अमन गौतम
पुरस्कार विजेता:
जूनियर वर्ग
प्रथम – कुमकुम सरोज
द्वितीय – मुस्कान बानो
तृतीय – अमन गौतम
सीनियर वर्ग
प्रथम – प्रिंस कुमार शुक्ल
द्वितीय – श्रेयांश अग्रहरि
तृतीय – कृष्ण यादव
दोनों वर्गों से 5-5 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
प्रथम पुरस्कार ₹4000, द्वितीय ₹3000, तृतीय ₹2000 और सांत्वना हेतु ₹500 की धनराशि प्रदान की गई।
निर्णायक मंडल में शामिल रहे राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ
निर्णायकों में भारत सरकार के विशेषज्ञ इंजीनियर सुभदीप बनर्जी व शुभांकर नस्कर,
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्रो. संदीप सिंह, डॉ. विक्रांत भतेज,
तिलकधारी महाविद्यालय के प्रो. मनोज सिंह, डॉ. प्रेमचंद,
राजा श्रीकृष्ण महाविद्यालय से डॉ. अनिल व विष्णु मौर्य जैसे प्रख्यात वैज्ञानिक और शिक्षाविद सम्मिलित रहे।
प्रशंसा व प्रेरणा के क्षण
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने छात्रों के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि “यह प्रतिभाएं ही हैं जो भविष्य में वैज्ञानिक भारत की नींव रखेंगी।”
एसआरजी विज्ञान शिक्षिका आदर्श वर्मा ने INSPIRE योजना की जानकारी साझा की।
उपशिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल के निर्देशों को भी सभी के समक्ष रखा गया।
संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपनेश श्रीवास्तव और सुनील सिंह ने किया।
समग्र शिक्षा जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह, शिक्षक राकेश कुमार और INSPIRE टीम के नीतीश सिंह, सौरभ ओझा, अंजली बाला, सुभद्रा कुमारी, अनीता रत्ना ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस प्रदर्शनी ने न केवल छात्रों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन दिया, बल्कि यह सिद्ध किया कि ग्रामीण और कस्बाई भारत की भूमि में भी नवाचार की अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं।
Comments
Post a Comment