कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर, मछलीशहर --मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के छांछो गांव में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक पेट्रोल पंप के पीछे एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान दिलीप शुक्ला के 14 वर्षीय पुत्र अभिनव शुक्ला उर्फ़ अभि के रूप में हुई है, जो कक्षा 9 का छात्र था। वह रविवार से ही घर से लापता था।
सुबह गांव स्थित पंधारी यादव की पेट्रोल टंकी के पीछे बह रही नदी में शव पड़ा देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं। मृतक के दादा रमेश शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनके पोते की हत्या की गई है और शव को नदी के पास फेंक दिया गया। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। लोग स्तब्ध हैं कि एक मासूम छात्र की मौत इस तरह हो सकती है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Comments
Post a Comment