गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक गांजा बरामद
खेतासराय रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
खेतासराय(जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के धड़ पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को खेतासराय रेलवे स्टेशन से एक गांजा तस्कर को दबोच लिया । तलाशी में उसके पास से एक किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ । आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान न्यायालय न्यायालय भेजा गया ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को खेतासराय स्टेशन से शाहापुर निवासी तस्कर सतीश कुमार पिंटू पुत्र उदई को एक किलों 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है । विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ के अतिरिक्त उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, हेड कांस्टेबल आरिफ़, नीरज कुमार आदि शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment