श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा



जौनपुर,श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष श्रीवास्तव ने स्वयं मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने मंदिर के मुख्य प्रवेश एवं निकास मार्ग, पार्किंग स्थल, जलपान केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, बैरिकेडिंग व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों एवं जवानों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "श्रावण मास में विशेषकर सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, महिला सुरक्षा, तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की संपूर्ण योजना तैयार की है।"

इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जगह-जगह जल व्यवस्था, चिकित्सा सहायता केंद्र और दिशा-निर्देश बोर्ड लगाए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने आमजन से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं और पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Comments

Popular posts from this blog

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी