बिना मान्यता के दो स्कूल सील, बीएसए की सख्त चेतावनी जल्द ही अन्य विद्यालयों पर भी होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभिभावकों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही बच्चों को भेजने की अपील
जौनपुर,शहर में संचालित अवैध विद्यालयों पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर नगर क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित दो विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। नगर शिक्षा अधिकारी की निगरानी में ए.के. पब्लिक स्कूल (रुहट्टा) और पान दरिबे में संचालित एक नाम विहीन विद्यालय को मौके पर नोटिस जारी कर बंद कराया गया।इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट किया कि जनपद में बिना मान्यता के संचालित किसी भी विद्यालय को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि "जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देश हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा। बिना मान्यता वाले स्कूलों को चिन्हित कर बंद किया जा रहा है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।"
बीएसए ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही भेजें, ताकि बच्चों की पढ़ाई और भविष्य दोनों सुरक्षित रह सके।
शिक्षा विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी क्षेत्र में यदि भविष्य में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाए गए तो उनके विरुद्ध भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो नगर व ग्रामीण क्षेत्र में और भी कई ऐसे स्कूल चिन्हित किए गए हैं जिन पर कार्रवाई की तैयारी पूरी हो चुकी है। शिक्षा विभाग की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं और जल्द ही अन्य अवैध स्कूलों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
Comments
Post a Comment