श्री गौरी शंकर धाम का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी



सुजानगंज, जौनपुर। सावन के दूसरे सोमवार को भी भक्तो की भारी भीड़ रही। बोल बम कांवरियों की भी भारी संख्या मौजूद रहे। महिलाओ ने सुबह  से ही लाइन में खड़ी होकर दर्शन किया। श्रद्धालुओं ने शंकर जी को गंगा जल, बेलपत्र, धतुर, मदार, फूलमाला एवं प्रसाद के साथ पूजा अर्चना की।वहीं पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार श्री गौरी शंकर धाम पर पहुंचे जिला अधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिवरात्रि के दिन किसी भी प्रकार से किसी भी भक्त को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए इसका पूरा ख्याल रखें. उप जिलाधिकारी मछली शहर कुमार सौरभ मौके पर उपस्थित रहे. वहीं पर जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसीलदार रघुरंजन कश्यप एवं नायब विवेक श्रीवास्तव ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर फल वितरण किया मौके पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह व थानाध्यक्ष महराजगंज,बदलापुर, पवारा, सिंगरामऊ के साथ एक प्लाटून पी ए सी एवं फायर ब्रिगेड के वाहन भी सक्रियता से खड़े रहे। 

वहीं पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे ट्रेनी डीवाईएसपी शुभम वर्मा ने भी मंदिर परिसर में भ्रमण किया थानाध्यक्ष सुजानगंज यजुवेंद्र कुमार सिंह अपने साथी सहयोगी उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा,धनई प्रसाद कांस्टेबल मानस तिवारी, संजीव यादव, गया प्रसाद पटेल, रवि गुप्ता सहित महिला पुलिस कर्मी एव मय फोर्स मंदिर से दो किलमीटर की दूरी तक पेट्रोलिंग करते रहे और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा ताकि कहीं से भी कुछ समस्या शिव भक्तो को न होने पाएं। वहीं पर मंदिर समिति के सचिव सुधीर कुमार तिवारी ने कहा कि हमारी पूरी टीम चुस्त दुरुस्त व्यवस्था में जुटी हुई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कुछ समस्याएं न होने पाए. साफ सफाई के दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत अधिकारी अमित गुप्ता एव नेहा मौर्या ने 15 सफ़ाई कर्मियों के साथ भ्रमण कर सफ़ाई पर विशेष ध्यान देते रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा

सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा:-राकेश मौर्य*

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल