Posts

Showing posts from October 16, 2025

जेम्स एकेडमी में डिजिटल क्लासरूम एवं साइबर कैफे का भव्य उद्घाटन

Image
जेम्स एकेडमी में आधुनिक शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक डिजिटल क्लासरूम और साइबर कैफे का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एक विशिष्ट मंडली की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण: · मुख्य अतिथि: डॉ. अब्दुल कादिर खान · सम्मानित अतिथि: मो. नासिर खान एवं डॉ. नोमान सर · अन्य उल्लेखनीय अतिथिगण: हाजी सुल्तान अहमद एवं जितेंद्र जी अकादमी प्रबंधन एवं उपस्थित विशेषज्ञ: कार्यक्रम की सफलता में अकादमी के निदेशक, मो. इरफान के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें शामिल हैं: · अखिलेश मौर्य · डॉ. साजिद शेरवानी · शाकिब खान · विवेक यादव · मो. एखलाक · प्रदुम मिश्रा · तथा अन्य। इसके महत्व को इस प्रकार देखा जा सकता है: · शिक्षा में डिजिटल क्रांति: डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से सीखने का अवसर मिलेगा। · डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा: साइबर कैफे का उद्देश्य छात्रों और समुदाय को कंप्यूटर और इंटरनेट की पहुंच प्रदान करके डिजिटल साक्षरता बढ़ाना है। · समग्र विकास: यह Initiative शैक्षणिक संसाधनों और तकनीकी बुनियादी ढा...

जौनपुर समर्थ पोर्टल पर पहुंचा प्रदेश में शीर्ष पर — जिलाधिकारी के नेतृत्व व जनसहभागिता से मिली बड़ी सफलता

Image
जौनपुर, 16 अक्टूबर 2025 (सू0वि0)। मा० प्रधानमंत्री एवं मा० मुख्यमंत्री जी के  “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047”  के संकल्प को साकार करने की दिशा में जौनपुर जनपद ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। समर्थ पोर्टल पर जनपदवासियों द्वारा दिए गए अमूल्य एवं सकारात्मक सुझावों के चलते जौनपुर प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर समस्त जनपदवासियों, उपजिलाधिकारियों, बीडीओ, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा  और  मुख्य सचिव के निर्देशन  में समर्थ पोर्टल की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसका परिणाम है कि आज जौनपुर प्रदेश में शीर्ष पर है। उन्होंने मीडिया बंधुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि 31 अक्टूबर 2025 तक अधिक से अधिक लोग अपने सुझाव देकर जनपद की शीर्ष स्थिति बनाए रखें और जनभागीदारी सुनिश्चित करें। विकसित भारत 2047 के तहत समर्थ पोर्टल पर कृषि...

मैसूर में चमका जौनपुर का योग सितारा — उत्तर प्रदेश की टीम ने बढ़ाया मान!

Image
जौनपुर। 50वीं  राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025  का भव्य आयोजन 9 से 12 अक्टूबर तक  नाडा मंडपम, मैसूर (कर्नाटक)  में संपन्न हुआ। कार्यक्रम से लौटने के बाद  योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय रेफरी रजनी साहू  ने बताया कि प्रतियोगिता में  उत्तर प्रदेश की टीम  ने भी प्रतिभाग किया, जिसमें  27 खिलाड़ी और 7 निर्णायक  शामिल थे। निर्णायकों में  प्रतीक कुमार मौर्य, संजय यादव, रजनी साहू, सीमा सिंह, प्रज्ञा, अंजू मौर्य, यादव पूजा  और  सुरेंद्र  सम्मिलित रहे। प्रतियोगिता में  20 से 30 प्रोफेशनल आयु वर्ग  में  विकास पटेल ने चतुर्थ स्थान ,  संजय यादव ने पंचम स्थान ,  अनिल कुमार (आर्टिस्टिक सोलो)  और  प्रफुल्ल कुमार ने छठा स्थान  प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को संस्था के महासचिव  आचार्य भीम  ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान  योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया  के अध्यक्ष  अशोक अग्...

फर्जी बैनामा और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Image
 सरकारी आवास, सौर ऊर्जा संयंत्र और जमीन दिलाने के नाम पर ठगे थे 18 लाख रुपए जौनपुर ।  थाना चंदवक पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को सरकारी योजनाओं और जमीन के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लेता था। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक व्यक्ति से करीब  ₹18,08,863  (अठारह लाख आठ हजार आठ सौ तिरसठ रुपये) की ठगी की थी। पुलिस के अनुसार, दिनांक  29 जून 2025  को अभियुक्त  अशोक यादव पुत्र स्व. शोभनाथ यादव निवासी ग्राम तराँव, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर  ने वादी से यह कहकर रकम वसूल की कि वह उसे  सरकारी आवास, सौर ऊर्जा संयंत्र और कास्तकारी जमीन  दिला सकता है। आरोपी ने विश्वास में लेकर विभिन्न योजनाओं से संबंधित  कूटरचित दस्तावेज  भी उपलब्ध कराए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब न तो सरकारी आवास मिला, न ऊर्जा संयंत्र और न ही जमीन का बैनामा हुआ, तब वादी ने पैसा वापस मांगा। उस पर आरोपी ने  गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी  दी। जाँच में पता चला कि आरोपी द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेज...

खुदरा व्यापार के लिए ग्रामीण इलाकों के मेलों का आज भी कोई जोड़ नहीं

Image
जौनपुर। गांव-गांव में नवरात्रि के बाद से छोटे-छोटे मेलों का दौर जारी है।यह सिलसिला दीपावली तक जारी रहेगा।जैसे-जैसे इन गांवों में आगे पीछे रामलीला समाप्त हो रहा है वैसे ही आगे पीछे दिन प्रतिदिन किसी न किसी गांव में मेला लग रहा है। उत्तर आधुनिकता के उभार एवं पूंजीवाद के दबाव ने व्यक्तिवाद, अकेलापन और गला काट प्रतिस्पर्धा से सामूहिकता और सामाजिकता पर बहुत कुप्रभाव डाला है। कृषि आधारित ग्रामीण समाज पर पूंजीवाद और उत्तर आधुनिकता आज भी गांवों को उतना प्रभावित नहीं कर पाई है, जिसकी बानगी ये मेले हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का रामलीला समाप्त होने पर बृहस्पतिवार की शाम लगे मेले का दृश्य है। जहां मेले में चीनी और गुड़ की जलेबी, गट्टा,फल, मिठाईयां, बच्चों के खिलौने और साज श्रृंगार आदि के सामानों की दुकानें सजी हुई हैं। शनिवार को धन तेरस है ऐसे में मेले ही नहीं पूरी मछलीशहर तहसील क्षेत्र के कस्बों और बाजारों की रौनक अपने चरम पर है।छूट और आफर के विज्ञापनों से अखबारों के पेज भरे पड़े हैं।बामी गांव के बच्चों का उत्साह आज सातवें आसमान पर है।एल के जी में पढ़ने वाले साहस सिंह की बु...

तमंचा एवं कारतूस के साथ गो-तस्कर गिरफ्तार

Image
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने सूचना पर गुरुवार को एक गो-तस्कर को देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार और निशानदेही पर क्षेत्र के बादशाही पुलिया के पास से सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लेदरही थाना खेतासराय को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर गोकशी व तस्करी से संबंधित मामलों में पहले भी संलिप्तता रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।

इण्टरसिटी ट्रेन के चपेट में आने से वृद्धा की ही दर्दनाक मौत

Image
  खेतासराय रेलवे स्टेशन आउटर के पास हुआ हादसा खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हृदय विदारक घटना हुई। शाहगंज से जौनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय धर्मा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू की। मृतका की पहचान खेतासराय के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी धर्मा देवी पत्नी स्व. पतिराम यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकली थीं। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा दिनेश यादव विवाहित है और बस पर रहकर परिवार पालता है जबकि छोटा बेटा राजेश यादव कस्बे में कार धुलाई केंद्र पर काम करता है। पैर से विकलांग है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। दोनों बेटियाँ विवाहित हैं। वृद्धा की अचानक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

Image
स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए – रमेश सिंह,विधायक विधायक के द्वारा की गयी स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी जौनपुर 16 अक्टूबर,- बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनपद स्तरीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है, जिसकी भव्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जहाँ एक तरफ लोगो के द्वारा स्वदेशी उत्पादों को पसंद किया जा रहा है वही दूसरी ओर उत्पादों की बिक्री भी बढ़ती जा रही है, लोगो का पसंद बनता जा रहा हस्तनिर्मित उत्पाद।  ज्यादातर स्वदेशी उत्पादों में गाय के गोबर के बने दीये, मिट्टी के सामानों, सजावटी उत्पादों और हाथों से बने स्वादिष्ट अचार, मुरब्बा आदि को पसंद किया जा रहा है इसके साथ ही घरों को स्वच्छ रखने के उत्पादों जैसे हैंडवास, फिनायल, ट्वायलेट क्लीनर सहित अन्य सामग्री को भी ग्राहको द्वारा पसंद किया जा रहा है। आज स्वदेशी मेले के आठवें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, विशिष्ट अतिथि अजीत प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य प्रबुद्धजनों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर और फीता काटकर कार्यक्रम का...

त्योहारों में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर जौनपुर में बैठक सम्पन्न — एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव और सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने दिलाया भरोसा

Image
जौनपुर।  आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर  जिला सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर  की एक आवश्यक बैठक  बाबा केरार वीर मंदिर हाल  में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता  पुलिस अधीक्षक नगर (IPS) आयुष श्रीवास्तव  एवं  नवागत सीओ सिटी (IPS) गोल्डी गुप्ता  ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सर्राफा व्यापारियों ने अपने व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की। जिला अध्यक्ष अमर जौहरी  ने कहा कि सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं का प्रशासन द्वारा शीघ्र निस्तारण कराया जाए। वहीं  जिला प्रभारी महेन्द्र सेठ  ने मांग की कि पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न किया जाए और व्यवसायी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अमर जौहरी  ने यह भी कहा कि IPC की धारा 411 व 412 से जुड़े मामलों में सभी थानों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जाएं ताकि ईमानदार व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा (एडवोकेट)  ने ग्रामीण...

स्वच्छ परिसर, स्वस्थ जीवन” के संदेश के साथ चला स्वच्छता अभियान

Image
व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने की कक्षाओं की सफाई जौनपुर -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विभाग के सभी छात्र-छात्राओं, सीनियर्स और जूनियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं की सफाई की, डेस्क-बेंचों को सुव्यवस्थित किया, फर्श को साफ किया तथा नोटिस बोर्ड को सुसज्जित किया। एकत्रित कूड़े-कचरे को उचित स्थान पर निस्तारित कर छात्रों ने स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिया। प्रो. अजय द्विवेदी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ स्वच्छता का संदेश फैलाया। इस अवसर पर डॉ. आलोक गुप्ता ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।” कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। अभियान में आंचल विश्वकर्मा, विवेक, अपेक्षा, कंचन, शिवांगी, ज्योति, आरती सहित अनेक छात्र-छात्राएँ सक्रिय रूप से उपस्थित र...

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: आलू बीज पर ₹800 प्रति कुंतल की सरकारी छूट — 17 अक्टूबर से जौनपुर में मिलेगा सब्सिडी वाला बीज

Image
जौनपुर।  किसानों के लिए राहत भरी खबर है।  राज्य उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह  द्वारा विभागीय आलू बीज के विक्रय दर पर  ₹800 प्रति कुंतल की छूट  देने की घोषणा की गई है। इस संबंध में शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2025-26  में सभी श्रेणियों के निर्धारित आलू बीज विक्रय दरों में यह छूट लागू की गई है। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा  ने बताया कि जनपद को  300 कुंतल आलू बीज का लक्ष्य  प्राप्त हुआ है। बीज वितरण  “प्रथम आवक, प्रथम पावक”  के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  17 अक्टूबर 2025  को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, जौनपुर में आलू बीज की खेप आने की संभावना है। इच्छुक कृषक उक्त तिथि पर कार्यालय पहुंचकर छूट का लाभ लेते हुए बीज प्राप्त कर सकते हैं। छूट के बाद आलू बीज की संशोधित दरें इस प्रकार हैं — आधारित प्रथम श्रेणी:  ₹2915 प्रति कुंतल आधारित द्वितीय श्रेणी:  ₹2710 प्रति कुंतल ओवर साइज (आधारित प्रथम...

दीपावली पर मिलावटखोरों पर शिकंजा — जौनपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 309 किलो मिठाई नष्ट, 1100 किलो खाद्य पदार्थ जब्त

Image
जौनपुर।  दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे  विशेष प्रवर्तन अभियान  के तहत  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जौनपुर  ने कड़ी कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, जौनपुर  ने बताया कि  आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ  एवं  जिलाधिकारी जौनपुर  के निर्देशों के अनुपालन में 8 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में  15 अक्टूबर 2025  को खाद्य सचल दल द्वारा जिले के विभिन्न बाजारों से कुल  10 खाद्य नमूने  एकत्र किए गए, जिनमें — खोया के 6 नमूने बूंदी लड्डू का 1 नमूना पेड़ा का 1 नमूना पनीर का 1 नमूना छेना मिठाई का 1 नमूना शामिल है। सभी नमूनों को जांच के लिए  खाद्य विश्लेषक  को भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर  6 खाद्य प्रतिष्ठानों को सुधार नोटिस  जारी किया गया। 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025  तक चलाए गए अभियान के दौरान जिले के  कुल 97 खाद्य प्रति...

डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने फर्जी अस्पतालों में मारा छापा

Image
मछलीशहर में चार अस्पताल सील, एक संचालक फरार जौनपुर -बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ गठित टास्क फोर्स टीम ने गुरुवार को मछली शहर के आधा दर्जन अस्पतालों में जबरदस्त छापेमारी की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले चार अस्पतालों को सील कर दिया । उधर एक अस्पताल का संचालक गिरफ्तारी के खौफ से फरार हो गया। डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने दो दिन पहले ही जिले भर में सभी फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स गठित किया था लेकिन अपोलो हॉस्पिटल में बुद्धवार को प्रसव के दौरान हुई प्रसूता की मौत और हंगामे के बाद प्रशासन की नींद आखिरकार खुल गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग व तहसील प्रशासन की टीम नगर में चल रहे अवैध अस्पतालों की जाँच की गई। जांच के दौरान अस्पताल का पंजीकरण,नवीनीकरण आदि कागज नहीं दिखा पाने के कारण टीम ने तीन अस्पताल सील कर दिया। वहीं एक संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया। नगर के अपोलो अस्पताल में जमुहर के दहेला गांव निवासी बबीता की सीजेरियन आपरेशन के दूसरे दिन मौत हो गई ...

दीपावली पर बड़ा तोहफा: यूपी में 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर — उज्ज्वला योजना के तहत ₹1,500 करोड़ की सब्सिडी जारी

Image
बदलापुर (जौनपुर)।  लोक-कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से जरूरतमंद, गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंचाए। जब सरकार जनता के कल्याण के भाव से काम करती है तो वह सबके हित में निर्णय लेती है। इसी भावना के साथ  उत्तर प्रदेश सरकार  ने यह संकल्प लिया है कि  वर्ष में दो बार — होली और दीपावली पर — पात्र परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर  उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी क्रम में  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना  के तहत दीपावली के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा  ₹1,500 करोड़ की धनराशि  से  1.86 करोड़ पात्र परिवारों  को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदान की जा रही है। बदलापुर में आयोजित कार्यक्रम  के दौरान लाभार्थी माताओं-बहनों को  स्वीकृति प्रमाणपत्र  वितरित किए गए और सभी लाभार्थियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लाभार्थी महिलाओं ने  केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार  के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने न केवल उनके घर के खर्च में राहत दी ह...