स्वच्छ परिसर, स्वस्थ जीवन” के संदेश के साथ चला स्वच्छता अभियान


व्यवसाय प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने की कक्षाओं की सफाई

जौनपुर -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में विभाग के सभी छात्र-छात्राओं, सीनियर्स और जूनियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं की सफाई की, डेस्क-बेंचों को सुव्यवस्थित किया, फर्श को साफ किया तथा नोटिस बोर्ड को सुसज्जित किया। एकत्रित कूड़े-कचरे को उचित स्थान पर निस्तारित कर छात्रों ने स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिया।
प्रो. अजय द्विवेदी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ स्वच्छता का संदेश फैलाया। इस अवसर पर डॉ. आलोक गुप्ता ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।”


कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।

अभियान में आंचल विश्वकर्मा, विवेक, अपेक्षा, कंचन, शिवांगी, ज्योति, आरती सहित अनेक छात्र-छात्राएँ सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली टीम पर व्यापारी भड़के

डीएम कार्यालय के सामने व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार